<p style=”text-align: justify;”><strong>Sitapur News:</strong> यूपी के सीतापुर तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में शारदा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो भाई-बहन और एक किशोरी शामिल हैं. यह सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. नाव पर 17 लोग सवार थे जिनमें से 12 का इलाज सीएचसी में चल रहा है. इनकी हालत खतरे से बाहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रतनगंज के दिनेश (उम्र 22 वर्ष, पुत्र नागेश्वर) की बीते शुक्रवार को शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. परिवारजन शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर गांव के किनारे पर स्थित शारदा नदी के बीच खाली जमीन पर लेकर गए थे. दिनेश के रिश्तेदार नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नाव पलट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनकी हुई मौत</strong><br />मरने वालों में थाना रेउसा के गांव सुपौली की निवासी खुशबू (उम्र 30 वर्ष) पत्नी नीरज और इनके भाई संजय (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम रायपुर बेहड़ा थाना खैरी घाट जिला बहराइच और रतनगंज गांव निवासी कुमकुम पुत्री बुद्धा (उम्र 13 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. दिनेश के परिवारजन गोपाल ने बताया कि नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. जिसमें से कई लोग खुद ही बाहर निकल आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नाव में सवार वंदना (उम्र 25 साल, पत्नी संजय), संजय का 2 वर्षीय पुत्र सार्थक, लक्ष्मी (उम्र 51 साल, पत्नी शिवदयाल), अंजली (उम्र 15 साल पुत्री रानू), सुनीता (उम्र 38 साल, पत्नी रानू), रानू (उम्र 45 साल, पुत्र शिवदयाल), भानु (उम्र 32 साल, पुत्र शिवदयाल), अरमान (उम्र 17 साल, पुत्र अहमद), मोनू (उम्र 18 साल, पुत्र गोवर्धन), ओंकार (उम्र 20 साल, पुत्र रामू), विधि (उम्र 5 साल पुत्री श्यामू), नंदिनी (उम्र 18 साल, पुत्री रानू) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-people-troubled-by-water-problem-forced-to-sell-their-houses-ann-2904627″>अलीगढ़: पानी की समस्या से परेशान लोग घर बेचने को मजबूर, पोस्टरों पर लिखा, ‘मकान बिकाऊ है'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये अधिकारी पहुंचे</strong><br />इन सभी की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद तंबौर अस्पताल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, एसपी चक्रेश मिश्र, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम बिसवां मनीष कुमार, एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम, सीओ सुशील कुमार यादव और इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू और पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुपम वर्मा पहुंचे. इसके बाद सेवता विधायक ज्ञान तिवारी अस्पताल भी पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर घायलों का हाल जाना.<br />(सीतापुर से पंकज सिंह गौर की रिपोर्ट)</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sitapur News:</strong> यूपी के सीतापुर तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में शारदा नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो भाई-बहन और एक किशोरी शामिल हैं. यह सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. नाव पर 17 लोग सवार थे जिनमें से 12 का इलाज सीएचसी में चल रहा है. इनकी हालत खतरे से बाहर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रतनगंज के दिनेश (उम्र 22 वर्ष, पुत्र नागेश्वर) की बीते शुक्रवार को शारदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी. परिवारजन शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर गांव के किनारे पर स्थित शारदा नदी के बीच खाली जमीन पर लेकर गए थे. दिनेश के रिश्तेदार नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नाव पलट गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनकी हुई मौत</strong><br />मरने वालों में थाना रेउसा के गांव सुपौली की निवासी खुशबू (उम्र 30 वर्ष) पत्नी नीरज और इनके भाई संजय (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम रायपुर बेहड़ा थाना खैरी घाट जिला बहराइच और रतनगंज गांव निवासी कुमकुम पुत्री बुद्धा (उम्र 13 वर्ष) की डूबने से मौत हो गई. दिनेश के परिवारजन गोपाल ने बताया कि नाव पर करीब 17 लोग सवार थे. जिसमें से कई लोग खुद ही बाहर निकल आए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नाव में सवार वंदना (उम्र 25 साल, पत्नी संजय), संजय का 2 वर्षीय पुत्र सार्थक, लक्ष्मी (उम्र 51 साल, पत्नी शिवदयाल), अंजली (उम्र 15 साल पुत्री रानू), सुनीता (उम्र 38 साल, पत्नी रानू), रानू (उम्र 45 साल, पुत्र शिवदयाल), भानु (उम्र 32 साल, पुत्र शिवदयाल), अरमान (उम्र 17 साल, पुत्र अहमद), मोनू (उम्र 18 साल, पुत्र गोवर्धन), ओंकार (उम्र 20 साल, पुत्र रामू), विधि (उम्र 5 साल पुत्री श्यामू), नंदिनी (उम्र 18 साल, पुत्री रानू) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-people-troubled-by-water-problem-forced-to-sell-their-houses-ann-2904627″>अलीगढ़: पानी की समस्या से परेशान लोग घर बेचने को मजबूर, पोस्टरों पर लिखा, ‘मकान बिकाऊ है'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये अधिकारी पहुंचे</strong><br />इन सभी की हालत खतरे से बाहर है. घटना के बाद तंबौर अस्पताल में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, एसपी चक्रेश मिश्र, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम बिसवां मनीष कुमार, एसडीएम लहरपुर आकांक्षा गौतम, सीओ सुशील कुमार यादव और इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, सेवता विधायक ज्ञान तिवारी, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू और पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुपम वर्मा पहुंचे. इसके बाद सेवता विधायक ज्ञान तिवारी अस्पताल भी पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर घायलों का हाल जाना.<br />(सीतापुर से पंकज सिंह गौर की रिपोर्ट)</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अरविंद केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक सनसनी, इस BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात
सीतापुर: शारदा नदी में पलटी नाव, अंतिम संस्कार में जा रहे 3 लोगों की मौत, 12 का चल रहा इलाज
