Delhi: हंगामे के बीच MCD सदन की बैठक में 22 प्रस्ताव पास, AAP और BJP पार्षदों में तीखी नोकझोंक

Delhi: हंगामे के बीच MCD सदन की बैठक में 22 प्रस्ताव पास, AAP और BJP पार्षदों में तीखी नोकझोंक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. सोमवार को बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद आपस में भिड़ गए. दोनों दलों के पार्षदों में तीखी बयानबाजी हुई. नारेबाजी और हंगामे की वजह से सदन का माहौल अशांत रहा. बीजेपी पार्षद ब्रजेश सिंह ने महापौर पर सदन की कार्यवाही में देरी से आने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से नहीं चली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्रजेश सिंह ने आप पार्षदों पर सदन की अवहेलना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हमने विपक्ष में रहते हुए भी मेयर का सम्मान किया, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद खड़े तक नहीं हुए.”&nbsp;बीजेपी की पार्षद शिखा भारद्वाज ने भी कहा कि सदन की कार्यवाही में हंगामा करना आप की आदत बन चुकी है. उन्होंने आप को “धरना पार्टी” और “हंगामा पार्टी” कहकर संबोधित किया. शिखा भारद्वाज ने कहा कि सदन में सभी पार्षदों की टेबल पर एजेंडा के बजाय शोक संदेश रखा गया था, लेकिन आप पार्षदों ने मुद्दा बना दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर निगम सदन में हंगामा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के आरोप पर आप ने भी पलटवार किया. उर्मिला देवी ने कहा कि निगम सदन की कार्यवाही महज 10 मिनट तक चली. उन्होंने बीजेपी पर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया. हंगामे की वजह से आप पार्षदों &nbsp;को बात रखने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा कि महापौर की सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं किया गया था.&nbsp;आप की पार्षद उर्मिला देवी ने कहा, “मेयर का माइक तक तोड़ दिया गया. बीजेपी ने जानबूझकर हमें बोलने का मौका नहीं दिया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप की एक अन्य पार्षद श्वेता निगम ने कहा कि सदन की कार्यवाही बीजेपी के हंगामे की भेंट चढ़ जाती है. श्वेता निगम ने बताया कि मेयर ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया, तो बीजेपी ने हंगामा कर दिया. आप पार्षद मोहम्मद सादिक और राकेश जोशी ने भी कहा कि बीजेपी ने सदन की कार्यवाही बाधित करने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि बीजेपी सदस्यों ने मेयर का माइक तोड़ दिया. इसलिए सदन में अराजकता फैल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भिड़े AAP और BJP पार्षद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पूछा कि क्या माइक तोड़कर और टेबल पर चढ़कर मेयर का सम्मान किया जाता है? उन्होंने कहा, “बीजेपी पार्षदों में माइक तोड़ने की होड़ लग गई थी. सभी पार्षदों को तीन दिन पहले एजेंडा घर पर भेज दिया गया था. बीजेपी को केवल हंगामा करना था.” उन्होंने बताया कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े कुल 22 प्रस्ताव सदन में पास किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदन में बीजेपी पार्षदों ने ‘संविधान की हत्या मत करो, शर्म करो’ लिखे पोस्टर लहराए. एजेंडा के कागज फाड़े गए. करीब 2:34 बजे मेयर का माइक खींचे जाने की घटना सामने आई. बीजेपी का कहना है कि एजेंडा पार्षदों को नहीं दिया गया था. दोनों दलों के पार्षद एक-दूसरे पर सदन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/b0d-UOxp15M?si=2WOoG6e0i5zrb12D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”AAP की बैठक में तीन बड़े फैसले, &lsquo;एक शाम शहीदों के नाम&rsquo; कार्यक्रम पर गोपाल राय ने दिया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aap-meeting-for-23-march-shaheed-diwas-program-in-delhi-gopal-rai-talk-on-plan-ann-2905993″ target=”_self”>AAP की बैठक में तीन बड़े फैसले, &lsquo;एक शाम शहीदों के नाम&rsquo; कार्यक्रम पर गोपाल राय ने दिया बड़ा अपडेट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. सोमवार को बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद आपस में भिड़ गए. दोनों दलों के पार्षदों में तीखी बयानबाजी हुई. नारेबाजी और हंगामे की वजह से सदन का माहौल अशांत रहा. बीजेपी पार्षद ब्रजेश सिंह ने महापौर पर सदन की कार्यवाही में देरी से आने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन की प्रक्रिया भी सुचारू रूप से नहीं चली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्रजेश सिंह ने आप पार्षदों पर सदन की अवहेलना का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हमने विपक्ष में रहते हुए भी मेयर का सम्मान किया, लेकिन आम आदमी पार्टी के पार्षद खड़े तक नहीं हुए.”&nbsp;बीजेपी की पार्षद शिखा भारद्वाज ने भी कहा कि सदन की कार्यवाही में हंगामा करना आप की आदत बन चुकी है. उन्होंने आप को “धरना पार्टी” और “हंगामा पार्टी” कहकर संबोधित किया. शिखा भारद्वाज ने कहा कि सदन में सभी पार्षदों की टेबल पर एजेंडा के बजाय शोक संदेश रखा गया था, लेकिन आप पार्षदों ने मुद्दा बना दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नगर निगम सदन में हंगामा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के आरोप पर आप ने भी पलटवार किया. उर्मिला देवी ने कहा कि निगम सदन की कार्यवाही महज 10 मिनट तक चली. उन्होंने बीजेपी पर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया. हंगामे की वजह से आप पार्षदों &nbsp;को बात रखने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा कि महापौर की सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं किया गया था.&nbsp;आप की पार्षद उर्मिला देवी ने कहा, “मेयर का माइक तक तोड़ दिया गया. बीजेपी ने जानबूझकर हमें बोलने का मौका नहीं दिया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>आप की एक अन्य पार्षद श्वेता निगम ने कहा कि सदन की कार्यवाही बीजेपी के हंगामे की भेंट चढ़ जाती है. श्वेता निगम ने बताया कि मेयर ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया, तो बीजेपी ने हंगामा कर दिया. आप पार्षद मोहम्मद सादिक और राकेश जोशी ने भी कहा कि बीजेपी ने सदन की कार्यवाही बाधित करने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि बीजेपी सदस्यों ने मेयर का माइक तोड़ दिया. इसलिए सदन में अराजकता फैल गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भिड़े AAP और BJP पार्षद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी मेयर रविंद्र भारद्वाज ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने पूछा कि क्या माइक तोड़कर और टेबल पर चढ़कर मेयर का सम्मान किया जाता है? उन्होंने कहा, “बीजेपी पार्षदों में माइक तोड़ने की होड़ लग गई थी. सभी पार्षदों को तीन दिन पहले एजेंडा घर पर भेज दिया गया था. बीजेपी को केवल हंगामा करना था.” उन्होंने बताया कि दिल्ली की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े कुल 22 प्रस्ताव सदन में पास किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदन में बीजेपी पार्षदों ने ‘संविधान की हत्या मत करो, शर्म करो’ लिखे पोस्टर लहराए. एजेंडा के कागज फाड़े गए. करीब 2:34 बजे मेयर का माइक खींचे जाने की घटना सामने आई. बीजेपी का कहना है कि एजेंडा पार्षदों को नहीं दिया गया था. दोनों दलों के पार्षद एक-दूसरे पर सदन में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/b0d-UOxp15M?si=2WOoG6e0i5zrb12D” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”AAP की बैठक में तीन बड़े फैसले, &lsquo;एक शाम शहीदों के नाम&rsquo; कार्यक्रम पर गोपाल राय ने दिया बड़ा अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/aap-meeting-for-23-march-shaheed-diwas-program-in-delhi-gopal-rai-talk-on-plan-ann-2905993″ target=”_self”>AAP की बैठक में तीन बड़े फैसले, &lsquo;एक शाम शहीदों के नाम&rsquo; कार्यक्रम पर गोपाल राय ने दिया बड़ा अपडेट</a></strong></p>  दिल्ली NCR गोंडा में जमीन रजिस्ट्री के बहाने 78 लाख लेकर फरार हुआ जालसाज, पुलिस ने दबोचा