फांसी लगाने से पहले युवक ने VIDEO बनाई:यमुनानगर में बोला- सास ने दुखी किया, पत्नी से प्यार करता था, उसने धोखा दिया

फांसी लगाने से पहले युवक ने VIDEO बनाई:यमुनानगर में बोला- सास ने दुखी किया, पत्नी से प्यार करता था, उसने धोखा दिया

हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार सुबह युवक ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा, “पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर मैं जान दे रहा हूं। मैं पत्नी से प्यार करता था, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। उनके साथ कई लड़के मिले हुए हैं।” इसके साथ ही वीडियो में उसने पत्नी और सास को फांसी की सजा देने की मांग भी की है। घटना एकता विहार कॉलोनी की है। मृतक की पहचान पंतजीत सिंह (26) के रूप में हुई है। उसने 2 साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती से शादी की थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में पंतजीत ने क्या कहा और किसके लिए कहा… सास-पत्नी से परेशान हो गया हूं
वीडियो में पंतजीत सिंह ने कहा- “अपनी सास की वजह से मर रहा हूं, फांसी का फंदा लगाकर। मुझे मेरी सास ने बहुत दुखी कर रखा है। परेशान हो गया हूं अपनी सास और पत्नी से। अब मेरा आखिरी टाइम है। पत्नी ने धोखा दिया
फ्रेंड्स, मैं मरने लग रहा हूं। ये मेरी आखिरी वीडियो है क्योंकि मैं निशा से प्यार करता था। निशा ने मुझे धोखा दिया। मेरी सास और पत्नी को फांसी की सजा होनी चाहिए। पड़ोसी मेरी मौत के जिम्मेदार
कश्मीर सिंह, 3-4 लड़के और हैं, जो मोहल्ले के ही हैं। एक आकाश और एक लक्की। और भी लड़के हैं, जिनकी वजह से मैं खुदकुशी कर रहा हूं। आकाशप्रीत, दिलजीत (फतेहगढ़ साहिब वाला), बलराज संधू और मेरा पड़ोसी कश्मीर सिंह – ये मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। बैंक वालों ने दुखी कर दिया
ध्रुव से मुझे डेढ़ लाख रुपए लेने हैं। बैंक वालों ने मुझे दुखी कर दिया है। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैं फांसी लगा रहा हूं।” सुबह मां ने जगाया, लेकिन बेटे ने नहीं दिया जवाब
पंतजीत की मां हरविंद्र कौर ने बताया कि कल (17 मार्च) बेटा बिल्कुल खुश था। इसके बाद मंडी गया और घर का काम किया। मंगलवार सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच उन्होंने बेटे को काम के लिए जगाने की कोशिश की। कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद छोटे बेटे ने रोशनदान से झांककर देखा, तो पंतजीत फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मां ने कहा कि बेटे ने कभी कोई परेशानी जाहिर नहीं की थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। 2 साल पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की से हुई थी शादी
हरविंद्र कौर ने बताया कि उनके बेटे की शादी दो साल पहले पड़ोस में रहने वाली नरेंद्र कौर उर्फ निशा से हुई थी। पंतजीत फव्वारा चौक पर एक हार्डवेयर की दुकान में पिछले 15-20 सालों से काम कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि निशा और उसकी मां सुमनप्रीत लंबे समय से उनके बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। मंगलवार को जिस वक्त बेटे ने फांसी लगाई, उस समय भी निशा अपने मायके गई हुई थी। उसने बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने की अस्पताल के बाहर जाम लगाने की कोशिश
दोपहर बाद मृतक पंतजीत के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शव को सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर के मुख्य द्वार पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही DSP राजीव कुमार और थाना प्रभारी जनकराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत किया। फरक थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार सुबह युवक ने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा, “पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर मैं जान दे रहा हूं। मैं पत्नी से प्यार करता था, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया। उनके साथ कई लड़के मिले हुए हैं।” इसके साथ ही वीडियो में उसने पत्नी और सास को फांसी की सजा देने की मांग भी की है। घटना एकता विहार कॉलोनी की है। मृतक की पहचान पंतजीत सिंह (26) के रूप में हुई है। उसने 2 साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती से शादी की थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो में पंतजीत ने क्या कहा और किसके लिए कहा… सास-पत्नी से परेशान हो गया हूं
वीडियो में पंतजीत सिंह ने कहा- “अपनी सास की वजह से मर रहा हूं, फांसी का फंदा लगाकर। मुझे मेरी सास ने बहुत दुखी कर रखा है। परेशान हो गया हूं अपनी सास और पत्नी से। अब मेरा आखिरी टाइम है। पत्नी ने धोखा दिया
फ्रेंड्स, मैं मरने लग रहा हूं। ये मेरी आखिरी वीडियो है क्योंकि मैं निशा से प्यार करता था। निशा ने मुझे धोखा दिया। मेरी सास और पत्नी को फांसी की सजा होनी चाहिए। पड़ोसी मेरी मौत के जिम्मेदार
कश्मीर सिंह, 3-4 लड़के और हैं, जो मोहल्ले के ही हैं। एक आकाश और एक लक्की। और भी लड़के हैं, जिनकी वजह से मैं खुदकुशी कर रहा हूं। आकाशप्रीत, दिलजीत (फतेहगढ़ साहिब वाला), बलराज संधू और मेरा पड़ोसी कश्मीर सिंह – ये मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे। बैंक वालों ने दुखी कर दिया
ध्रुव से मुझे डेढ़ लाख रुपए लेने हैं। बैंक वालों ने मुझे दुखी कर दिया है। इस वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैं फांसी लगा रहा हूं।” सुबह मां ने जगाया, लेकिन बेटे ने नहीं दिया जवाब
पंतजीत की मां हरविंद्र कौर ने बताया कि कल (17 मार्च) बेटा बिल्कुल खुश था। इसके बाद मंडी गया और घर का काम किया। मंगलवार सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच उन्होंने बेटे को काम के लिए जगाने की कोशिश की। कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद छोटे बेटे ने रोशनदान से झांककर देखा, तो पंतजीत फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मां ने कहा कि बेटे ने कभी कोई परेशानी जाहिर नहीं की थी। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया। 2 साल पहले पड़ोस में रहने वाली लड़की से हुई थी शादी
हरविंद्र कौर ने बताया कि उनके बेटे की शादी दो साल पहले पड़ोस में रहने वाली नरेंद्र कौर उर्फ निशा से हुई थी। पंतजीत फव्वारा चौक पर एक हार्डवेयर की दुकान में पिछले 15-20 सालों से काम कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि निशा और उसकी मां सुमनप्रीत लंबे समय से उनके बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। मंगलवार को जिस वक्त बेटे ने फांसी लगाई, उस समय भी निशा अपने मायके गई हुई थी। उसने बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने की अस्पताल के बाहर जाम लगाने की कोशिश
दोपहर बाद मृतक पंतजीत के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर शव को सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर के मुख्य द्वार पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। इसकी सूचना मिलते ही DSP राजीव कुमार और थाना प्रभारी जनकराज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर परिवार को शांत किया। फरक थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर