लव-मैरिज न होने से नाराज बेटी ने किया सुसाइड:बदनामी से बचने को पिता-ताऊ ने बोरे में भरकर नहर में फेंका शव, मां-भाई समेत 6 हिरासत में

लव-मैरिज न होने से नाराज बेटी ने किया सुसाइड:बदनामी से बचने को पिता-ताऊ ने बोरे में भरकर नहर में फेंका शव, मां-भाई समेत 6 हिरासत में

कानपुर में ब्वॉयफ्रेंड से लव मैरिज का घर वालों ने विरोध किया, तो 16 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। परिवार वालों ने इस घटना को छिपाने के लिए बेटी का शव बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंक दिया। 16 मार्च को लड़की का शव मिलने के बाद से पुलिस जांच कर रही थी। हालांकि पुलिस परिजनों की इस थ्योरी पर ऑनर किलिंग को भी जोड़ कर देख रही है। मंगलवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लड़की के माता-पिता और भाई-बहन समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला सचेंडी के धरमंगतपुर गांव का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर कानपुर देहात के शिवली निवासी लड़की का शव कानपुर देहात के सचेंडी थाना क्षेत्र में उतराता मिला था 16 मार्च की सुबह धरमंगतपुर गांव से होकर गुजरी रामगंगा नहर में बोरे में एक लड़की का शव मिला था। ​​​​​​​सचेंडी पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर ने बताया कि बोरे में मिली लाश कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रहने वाले मनोज कुमार कमल की बेटी प्रियांशी (16) की है। शिनाख्त होते ही पुलिस ने मनोज के घर में दबिश देकर पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसमें सामने आया कि उनकी बेटी प्रियांशी लापता है। सभी को थाने लाकर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो सामने आया कि प्रियांशी का गांव के अंशू नाम के युवक से अफेयर था। वह उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन, परिवार वाले प्रियांशी के खिलाफ थे। वह शादी करने को तैयार नहीं थे। परिजन बोले- बार-बार सुसाइड की कोशिश कर रही थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी को लेकर घर वाले राजी नहीं हुए तो प्रियांशी ने कई बार हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, लेकिन वह बार-बार बच जा रही थी। घर वालों के शादी के खिलाफ होने पर प्रियांशी ने 14 मार्च की शाम को घर के पास बने दूसरे मकान में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। काफी देर तक प्रियांशी के घर नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजते हुए दूसरे मकान में पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो देखा कि प्रियांशी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मनोज ने घर के बगल में ही रहने वाले होमगार्ड से रिटायर हो चुके बड़े भाई कन्हैयालाल को दी। बदनामी के डर से परिवार ने बोरे मेंं भरकर नहर में फेंका शव कन्हैयालाल अपने गांव के प्रधान पति दिलीप शुक्ला के घर गए और सलाह मशविरा कर लौटे। कन्हैया लाल ने लौटकर बताया कि दिलीप शुक्ला ने कहा है कि लाश को पानी में बहा कर गायब कर दो। नहीं तो पूरे गांव में बदनामी होगी और पुलिस केस भी हो जाएगा। इसके बाद प्रियांशी की लाश को मृतका के पिता मनोज कमल व ताऊ कन्हैया लाल ने बोरे में भर लिया। इसके बाद दोनो कन्हैया लाल की मोटरसाइकिल से शिवली रोड पहुंचे। यहां पर कन्हैया लाल द्वारा पहले से बुक कराई गई ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर की सफेद रंग की ओमनी वैन से ग्राम भंगापुरवा थाना शिवली के पास रामगंगा नहर पहुंचे। जहां उन्होंने शव को रामगंगा नहर में डाल दिया और वापस घर आ गए। अब मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पिता, ताऊ, मां और भाई-बहन समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। शव को बहाने के बाद थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी सचेंडी की रामगंगा नहर में मृतक प्रियांशी का शव मिलने के बाद उसका फोटो मीडिया में वायरल हुआ तो परिवार के लोग डर गए। घर वालों को लगा कि अगर गांव के किसी व्यक्ति ने शिनाख्त कर दी तो पूरा परिवार फंस जाएगा। इसके बाद पिता मनोज कमल ने कानपुर देहात शिवली थाने में 17 मार्च को बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के साथ ही पूरे केस को वर्कआउट किया है। अभी ऑनर किलिंग के विषय पर भी जांच जारी है। मामला कानपुर देहात से जुड़ा होने के चलते गिरफ्तार किए गए पूरे परिवार को कानपुर देहात के शिवली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई कानपुर देहात पुलिस करेगी। ——— यह जरूरी खबर भी पढ़िए लंदन से लौटे पति को ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर मार डाला:मेरठ में लाश ड्रम में रखकर सीमेंट भर दी; ड्रिल मशीन से तोड़ा जा रहा मेरठ में पति सौरभ कुमार को पत्नी मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला। फिर लाश को एक ड्रम में रखकर उसके मुंह को सीमेंट से सील कर दिया, अंदर भी सीमेंट भर दी। पुलिस ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर नहीं निकाल सकी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद ड्रम को थाने लाया गया है। सीमेंट के ठोस होने के बाद लाश जमी हुई है। सनसनीखेज वारदात से हर कोई हैरान है। घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। पति सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में थे। लंदन से 22 दिन पहले मेरठ आए थे। फिलहाल मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड मोहित पुलिस की हिरासत में है। पूरी खबर पढ़िए कानपुर में ब्वॉयफ्रेंड से लव मैरिज का घर वालों ने विरोध किया, तो 16 साल की लड़की ने सुसाइड कर लिया। परिवार वालों ने इस घटना को छिपाने के लिए बेटी का शव बोरे में भरकर रामगंगा नहर में फेंक दिया। 16 मार्च को लड़की का शव मिलने के बाद से पुलिस जांच कर रही थी। हालांकि पुलिस परिजनों की इस थ्योरी पर ऑनर किलिंग को भी जोड़ कर देख रही है। मंगलवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लड़की के माता-पिता और भाई-बहन समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला सचेंडी के धरमंगतपुर गांव का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरी खबर कानपुर देहात के शिवली निवासी लड़की का शव कानपुर देहात के सचेंडी थाना क्षेत्र में उतराता मिला था 16 मार्च की सुबह धरमंगतपुर गांव से होकर गुजरी रामगंगा नहर में बोरे में एक लड़की का शव मिला था। ​​​​​​​सचेंडी पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मंगलवार को मुखबिर ने बताया कि बोरे में मिली लाश कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में रहने वाले मनोज कुमार कमल की बेटी प्रियांशी (16) की है। शिनाख्त होते ही पुलिस ने मनोज के घर में दबिश देकर पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसमें सामने आया कि उनकी बेटी प्रियांशी लापता है। सभी को थाने लाकर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो सामने आया कि प्रियांशी का गांव के अंशू नाम के युवक से अफेयर था। वह उसी से शादी करना चाहती थी। लेकिन, परिवार वाले प्रियांशी के खिलाफ थे। वह शादी करने को तैयार नहीं थे। परिजन बोले- बार-बार सुसाइड की कोशिश कर रही थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी को लेकर घर वाले राजी नहीं हुए तो प्रियांशी ने कई बार हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया था, लेकिन वह बार-बार बच जा रही थी। घर वालों के शादी के खिलाफ होने पर प्रियांशी ने 14 मार्च की शाम को घर के पास बने दूसरे मकान में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। काफी देर तक प्रियांशी के घर नहीं लौटने पर परिवार वाले खोजते हुए दूसरे मकान में पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए तो देखा कि प्रियांशी का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। मनोज ने घर के बगल में ही रहने वाले होमगार्ड से रिटायर हो चुके बड़े भाई कन्हैयालाल को दी। बदनामी के डर से परिवार ने बोरे मेंं भरकर नहर में फेंका शव कन्हैयालाल अपने गांव के प्रधान पति दिलीप शुक्ला के घर गए और सलाह मशविरा कर लौटे। कन्हैया लाल ने लौटकर बताया कि दिलीप शुक्ला ने कहा है कि लाश को पानी में बहा कर गायब कर दो। नहीं तो पूरे गांव में बदनामी होगी और पुलिस केस भी हो जाएगा। इसके बाद प्रियांशी की लाश को मृतका के पिता मनोज कमल व ताऊ कन्हैया लाल ने बोरे में भर लिया। इसके बाद दोनो कन्हैया लाल की मोटरसाइकिल से शिवली रोड पहुंचे। यहां पर कन्हैया लाल द्वारा पहले से बुक कराई गई ग्राम टिकरा थाना बिठूर कानपुर नगर की सफेद रंग की ओमनी वैन से ग्राम भंगापुरवा थाना शिवली के पास रामगंगा नहर पहुंचे। जहां उन्होंने शव को रामगंगा नहर में डाल दिया और वापस घर आ गए। अब मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पिता, ताऊ, मां और भाई-बहन समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। शव को बहाने के बाद थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी सचेंडी की रामगंगा नहर में मृतक प्रियांशी का शव मिलने के बाद उसका फोटो मीडिया में वायरल हुआ तो परिवार के लोग डर गए। घर वालों को लगा कि अगर गांव के किसी व्यक्ति ने शिनाख्त कर दी तो पूरा परिवार फंस जाएगा। इसके बाद पिता मनोज कमल ने कानपुर देहात शिवली थाने में 17 मार्च को बेटी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। डीसीपी वेस्ट आरती सिंह ने बताया कि सचेंडी पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के साथ ही पूरे केस को वर्कआउट किया है। अभी ऑनर किलिंग के विषय पर भी जांच जारी है। मामला कानपुर देहात से जुड़ा होने के चलते गिरफ्तार किए गए पूरे परिवार को कानपुर देहात के शिवली थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई कानपुर देहात पुलिस करेगी। ——— यह जरूरी खबर भी पढ़िए लंदन से लौटे पति को ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर मार डाला:मेरठ में लाश ड्रम में रखकर सीमेंट भर दी; ड्रिल मशीन से तोड़ा जा रहा मेरठ में पति सौरभ कुमार को पत्नी मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार डाला। फिर लाश को एक ड्रम में रखकर उसके मुंह को सीमेंट से सील कर दिया, अंदर भी सीमेंट भर दी। पुलिस ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर नहीं निकाल सकी। 2 घंटे की मशक्कत के बाद ड्रम को थाने लाया गया है। सीमेंट के ठोस होने के बाद लाश जमी हुई है। सनसनीखेज वारदात से हर कोई हैरान है। घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी है। पति सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में थे। लंदन से 22 दिन पहले मेरठ आए थे। फिलहाल मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड मोहित पुलिस की हिरासत में है। पूरी खबर पढ़िए   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर