रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से जेवर ले गए 3 युवक:दवाई लेकर घर लौट रही थी, बातचीत में उलझाया, नहीं आया कुछ भी समझ

रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से जेवर ले गए 3 युवक:दवाई लेकर घर लौट रही थी, बातचीत में उलझाया, नहीं आया कुछ भी समझ

हरियाणा के रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से तीन युवक सोने के जेवर ले गए। रास्ते पूछने के बहाने में बातों में उलझा लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को कुछ समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हो रहा है। पीड़िता की शिकायत धारूहेड़ा सेक्टर -6 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। द्वारकाधीश सेक्टर – 23 निवासी रिंपी राय ने बताया कि उसकी सास सीता देवी दवा लेने के लिए भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल गई थी। दवा लेने के बाद वह पैदल घर आ रही थी। जब वह भिवाड़ी मोड़ से दवारकाधीश उपरवाले रास्ते से घ्रर की तरफ आने लगी। जब शराब ठेके से करीब 50 मीटर आगे दवारकाधीश की तरफ पहुंची तो तीन अंजान युवक उसकी सास से हनुमान मंदिर के बारे में पूछने लगे। उसकी सास को बातों में उलझाकर धोखे से गले की चेन व कानों की बालिया ले ली। कुछ देर बाद जब उसकी सास ने चेन और बाली के बारे मे सोचा तो वो युवक मौके से भाग गए। बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक युवक के गाल पर कट का निशान था। धारूहेड़ा सेक्टर- 6 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के पास शराब ठेके व दूसरी दुकानों से CCTV फुटेज खंगाली जाएगी। SHO ने बताया कि जल्द ही आरोपितों काे पकड़ लिया जाएगा। हरियाणा के रेवाड़ी में बुजुर्ग महिला से तीन युवक सोने के जेवर ले गए। रास्ते पूछने के बहाने में बातों में उलझा लिया। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को कुछ समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हो रहा है। पीड़िता की शिकायत धारूहेड़ा सेक्टर -6 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। द्वारकाधीश सेक्टर – 23 निवासी रिंपी राय ने बताया कि उसकी सास सीता देवी दवा लेने के लिए भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल गई थी। दवा लेने के बाद वह पैदल घर आ रही थी। जब वह भिवाड़ी मोड़ से दवारकाधीश उपरवाले रास्ते से घ्रर की तरफ आने लगी। जब शराब ठेके से करीब 50 मीटर आगे दवारकाधीश की तरफ पहुंची तो तीन अंजान युवक उसकी सास से हनुमान मंदिर के बारे में पूछने लगे। उसकी सास को बातों में उलझाकर धोखे से गले की चेन व कानों की बालिया ले ली। कुछ देर बाद जब उसकी सास ने चेन और बाली के बारे मे सोचा तो वो युवक मौके से भाग गए। बुजुर्ग महिला ने बताया कि एक युवक के गाल पर कट का निशान था। धारूहेड़ा सेक्टर- 6 थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के पास शराब ठेके व दूसरी दुकानों से CCTV फुटेज खंगाली जाएगी। SHO ने बताया कि जल्द ही आरोपितों काे पकड़ लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर