<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने ऑपरेशन ‘टाइगर’ शुरू कर दिया है. इस बीच मंगलवार को उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के दापोली के पूर्व विधायक संजय कदम, छत्रपति संभाजी नगर के पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर, शिवसेना में शामिल हुए. शिंदे गुट में इस प्रवेश से कोंकण और छत्रपति संभाजी नगर में उद्धव गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कहा, “दापोली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय कदम बालासाहेब और धर्मवीर आनंद दिघे की शिवसेना में वापस आ गए हैं. कोंकण में शिवसेना का विस्तार हो रहा है. कोंकण में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर महायुति के विधायकों ने जीत दर्ज की है. कोंकणी जनता हमेशा से बालासाहेब और शिवसेना से प्यार करती आई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?</strong><br />शिंदे ने कहा कि मंत्री उदय सामंत, मंत्री योगेश कदम कोंकण में काम कर रहे हैं. शिवसेना नेता रामदास कदम ने पिछले पच्चीस सालों से कोंकण में काम किया है. अब पूरा कोंकण शिवसेना के बिना नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि काम करने वाला कार्यकर्ता शिवसेना यूबीटी में नहीं रहेगा, वह शिवसेना में शामिल होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग भी शिवसेना में हुए शामिल </strong><br />इस मौके पर मुंबई के भांडुप के पूर्व नगरसेवक उमेश पाटिल, चेंबूर की पूर्व नगरसेविका अंजलि नाईक और गोरेगांव की पूर्व नगरसेविका लोचना चव्हाण सहित कई पदाधिकारी, शाखा प्रमुख, उप शाखा प्रमुख, महिला सेना और शिवसैनिक शिवसेना में शामिल हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संभाजीनगर के वैजापुर, गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र में विधायक रमेश बोरनारे की पहल को पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर, पूर्व महापौर साबिर खान, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिनकर बापू पवार, माननीय ने समर्थन दिया. जिला परिषद सदस्य बादशाह पटेल, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष राजू मगर, डॉ. राजू डोंगरे, राम हरि जाधवे, बाबासाहेब जगताप शिवसेना में शामिल हुए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”Nagpur Violence Live: कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, पुलिस ने निकाला रूट मार्च, नागपुर में अब कैसे हैं हालात?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-live-updates-maharashtra-aurangzeb-tomb-row-curfew-police-route-march-devendra-fadnavis-2906923″ target=”_blank” rel=”noopener”>Nagpur Violence Live: कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, पुलिस ने निकाला रूट मार्च, नागपुर में अब कैसे हैं हालात?</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/ltC3NShbbgA?si=qcMjf3Rvhw504F27″ width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने ऑपरेशन ‘टाइगर’ शुरू कर दिया है. इस बीच मंगलवार को उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के दापोली के पूर्व विधायक संजय कदम, छत्रपति संभाजी नगर के पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर, शिवसेना में शामिल हुए. शिंदे गुट में इस प्रवेश से कोंकण और छत्रपति संभाजी नगर में उद्धव गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> ने कहा, “दापोली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय कदम बालासाहेब और धर्मवीर आनंद दिघे की शिवसेना में वापस आ गए हैं. कोंकण में शिवसेना का विस्तार हो रहा है. कोंकण में एक सीट को छोड़कर सभी सीटों पर महायुति के विधायकों ने जीत दर्ज की है. कोंकणी जनता हमेशा से बालासाहेब और शिवसेना से प्यार करती आई है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?</strong><br />शिंदे ने कहा कि मंत्री उदय सामंत, मंत्री योगेश कदम कोंकण में काम कर रहे हैं. शिवसेना नेता रामदास कदम ने पिछले पच्चीस सालों से कोंकण में काम किया है. अब पूरा कोंकण शिवसेना के बिना नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि काम करने वाला कार्यकर्ता शिवसेना यूबीटी में नहीं रहेगा, वह शिवसेना में शामिल होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये लोग भी शिवसेना में हुए शामिल </strong><br />इस मौके पर मुंबई के भांडुप के पूर्व नगरसेवक उमेश पाटिल, चेंबूर की पूर्व नगरसेविका अंजलि नाईक और गोरेगांव की पूर्व नगरसेविका लोचना चव्हाण सहित कई पदाधिकारी, शाखा प्रमुख, उप शाखा प्रमुख, महिला सेना और शिवसैनिक शिवसेना में शामिल हुए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संभाजीनगर के वैजापुर, गंगापुर निर्वाचन क्षेत्र में विधायक रमेश बोरनारे की पहल को पूर्व विधायक भाऊसाहेब पाटिल चिकटगांवकर, पूर्व महापौर साबिर खान, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिनकर बापू पवार, माननीय ने समर्थन दिया. जिला परिषद सदस्य बादशाह पटेल, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष राजू मगर, डॉ. राजू डोंगरे, राम हरि जाधवे, बाबासाहेब जगताप शिवसेना में शामिल हुए.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”Nagpur Violence Live: कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, पुलिस ने निकाला रूट मार्च, नागपुर में अब कैसे हैं हालात?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/nagpur-violence-live-updates-maharashtra-aurangzeb-tomb-row-curfew-police-route-march-devendra-fadnavis-2906923″ target=”_blank” rel=”noopener”>Nagpur Violence Live: कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, पुलिस ने निकाला रूट मार्च, नागपुर में अब कैसे हैं हालात?</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/ltC3NShbbgA?si=qcMjf3Rvhw504F27″ width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> महाराष्ट्र रोहतास गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई, 18 अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार के साथ 7.5 लाख रुपये बरामद
Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका, ये बड़े नेता हुए एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल
