लुधियाना में सरकारी गोदाम में लगी भीषण आग:14 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, धुएं से शहर में विजिबिलिटी कम

लुधियाना में सरकारी गोदाम में लगी भीषण आग:14 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, धुएं से शहर में विजिबिलिटी कम

लुधियाना में रविवार शाम को एक सरकारी गोदाम में भीषण आग लग गई। सराभा नगर में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास स्थित गोदाम से उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां तत्काल रवाना की गईं, लेकिन शहर में भारी ट्रैफिक जाम के कारण कुछ फायर ब्रिगेड गाड़ियां रास्ते में फंस गईं। आग से उठने वाले घने काले धुएं ने पूरे आसमान को ढक लिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इससे सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अपने घरों की छतों से इस भयावह दृश्य को देखते रहे। अधिकारियों के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। लुधियाना में रविवार शाम को एक सरकारी गोदाम में भीषण आग लग गई। सराभा नगर में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास स्थित गोदाम से उठती आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां तत्काल रवाना की गईं, लेकिन शहर में भारी ट्रैफिक जाम के कारण कुछ फायर ब्रिगेड गाड़ियां रास्ते में फंस गईं। आग से उठने वाले घने काले धुएं ने पूरे आसमान को ढक लिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इससे सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी अपने घरों की छतों से इस भयावह दृश्य को देखते रहे। अधिकारियों के अनुसार अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच जारी है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर