लखनऊ में बिजली इंजीनियरों पर भड़के विधायक:बोले- बड़ों को छू तक नहीं रहे, छोटे बकायेदारों के कनेक्शन काट रहे

लखनऊ में बिजली इंजीनियरों पर भड़के विधायक:बोले- बड़ों को छू तक नहीं रहे, छोटे बकायेदारों के कनेक्शन काट रहे

लखनऊ के गोमती नगर स्थित यूपीएसएलडीसी परिसर में लेसा ने जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बीजेपी विधायक बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर भड़क गए। विधायकों ने विजलेंस जांच करने वाली टीम, बिजली कटौती गरीब उपभोक्ताओं का शोषण सहित कई मुद्दों पर इंजीनियरों से जवाब मांगा। बैठक में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि विजिलेंस टीम जांच के नाम पर गरीब उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है। छोटे बकायदारों के घर सुबह ही पहुंच जाती है जबकि बड़े बकायदारों को पकड़ तक नहीं पाती है। विजिलेंस टीम कर रही गरीब उपभोक्ताओं का शोषण उन्होंने कहा- फर्जी बिजली चोरी में फंसा देती है। दो किलोवाट तक की मीटर की जांच विभाग को खुद करनी चाहिए। कठवारा उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ने उपभोक्ताओं का काम करता है। पिछले दिनों चंद्रिका देवी मंदिर का कनेक्शन काट दिया। चार महीने से पड़ा रक्षामंत्री का पत्र, कोई सुनवाई नहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी राघवेन्द्र शुक्ला ने कहा- गोमतीनगर के विवेकखंड में बिजली का पोल शिफ्ट करने के लिए 23 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पत्र विभाग में पड़ा है, लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया है। इसके साथ ही गोमतीनगर के विवेकखंड, विशालखंड, विरामखंड और विनयखंड में रोजाना पांच से छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहती है। पोल हटाने के लिए एक दूसरे विभाग घूम रहा पत्र लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बैठक में इंजीनियरों से सवाल जवाब करते हुए कहा- कमता में तीन बिजली के पोल बीच सड़क पर है। ये किसी काम के नहीं है ना ही इसमें से कोई तार कही जा रहा है। इसे हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया व्यक्तिगत तौर पर बात की गई, लेकिन हर बार इसे हटाने के लिए एक से दूसरे विभाग घुमा दिया जाता है। उन्होंने कहा- विधानसभा में कई इलाके ऐसे है जहां लोगों को बिना बिजली मीटर लगे बिल दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो कनेक्शन लेने जा रहा है उसको मिल नहीं रहा है। अमराई गांव की बिजली सप्लाई अमराई गांव उपकेंद्र से संचालित होनी चाहिए। इस समय चिनहट उपकेंद्र से हो रही है। इससे फाल्ट होने पर लोगों को काफी दिक्कत होती है। कार्यक्रम में एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग, जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह सहित सभी अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता शामिल हुए। लखनऊ के गोमती नगर स्थित यूपीएसएलडीसी परिसर में लेसा ने जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बीजेपी विधायक बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर भड़क गए। विधायकों ने विजलेंस जांच करने वाली टीम, बिजली कटौती गरीब उपभोक्ताओं का शोषण सहित कई मुद्दों पर इंजीनियरों से जवाब मांगा। बैठक में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि विजिलेंस टीम जांच के नाम पर गरीब उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है। छोटे बकायदारों के घर सुबह ही पहुंच जाती है जबकि बड़े बकायदारों को पकड़ तक नहीं पाती है। विजिलेंस टीम कर रही गरीब उपभोक्ताओं का शोषण उन्होंने कहा- फर्जी बिजली चोरी में फंसा देती है। दो किलोवाट तक की मीटर की जांच विभाग को खुद करनी चाहिए। कठवारा उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ने उपभोक्ताओं का काम करता है। पिछले दिनों चंद्रिका देवी मंदिर का कनेक्शन काट दिया। चार महीने से पड़ा रक्षामंत्री का पत्र, कोई सुनवाई नहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी राघवेन्द्र शुक्ला ने कहा- गोमतीनगर के विवेकखंड में बिजली का पोल शिफ्ट करने के लिए 23 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पत्र विभाग में पड़ा है, लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया है। इसके साथ ही गोमतीनगर के विवेकखंड, विशालखंड, विरामखंड और विनयखंड में रोजाना पांच से छह घंटे बिजली सप्लाई बंद रहती है। पोल हटाने के लिए एक दूसरे विभाग घूम रहा पत्र लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बैठक में इंजीनियरों से सवाल जवाब करते हुए कहा- कमता में तीन बिजली के पोल बीच सड़क पर है। ये किसी काम के नहीं है ना ही इसमें से कोई तार कही जा रहा है। इसे हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया व्यक्तिगत तौर पर बात की गई, लेकिन हर बार इसे हटाने के लिए एक से दूसरे विभाग घुमा दिया जाता है। उन्होंने कहा- विधानसभा में कई इलाके ऐसे है जहां लोगों को बिना बिजली मीटर लगे बिल दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जो कनेक्शन लेने जा रहा है उसको मिल नहीं रहा है। अमराई गांव की बिजली सप्लाई अमराई गांव उपकेंद्र से संचालित होनी चाहिए। इस समय चिनहट उपकेंद्र से हो रही है। इससे फाल्ट होने पर लोगों को काफी दिक्कत होती है। कार्यक्रम में एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, गोमतीनगर जोन के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग, जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वीपी सिंह सहित सभी अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता शामिल हुए।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर