कानपुर में MBA के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा- मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। तो यह रही मौत। मुझे कोई पछतावा नहीं है। सुबह कमरे में मृत मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं पिता ने कहा- मैं क्या बोलूं- मेरा तो सब कुछ चला गया। अब पूरा मामला पढ़िए…
प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस (25) मूलरूप से सीतापुर का रहने वाले था। उसके पिता स्वदेश शुक्ला ज्योतिषी हैं। स्वदेश शुक्ला अपनी पत्नी सीमा और छोटे बेटे दिव्यांश के साथ विनायकपुर में अपने दूसरे मकान में रहते हैं। जबकि बड़ा बेटा प्रशांत कानपुर के कल्याणपुर के अग्निहोत्री नगर स्थित दूसरे मकान में किराएदारों के साथ रहता था। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से MBA कर रहा था। किराएदार से बोला- डिस्टर्ब नहीं करना
नाम न छापने की शर्त पर किराएदार ने बताया कि रात में सोने से पहले प्रशांत मेरे पास आया था। बोला कि बहुत थक गया हूं। अब आराम से सोना चाहता हूं तो मैंने कहा ठीक है। मैंने देखा कि कमरे में धुआं जैसा कुछ निकल रहा है। फिर प्रशांत ने कहा- मुझे डिस्टर्ब मत करना। मैं सोने जा रहा हूं। मैंने कहा ठीक है। जाओ सो जाओ। इसके बाद मैं भी सोने चला गया। मैं सुबह उठा तो नाश्ता करने के बाद छत पर टहल रहा था। सुबह 9 बजे तक प्रशांत नहीं उठा। मैं उसे जगाने गया तो वह बेड पर पड़ा हुआ था। मुझे लगा सो रहा है। इसके बाद मैं वहां से चला आया। एक घंटे बाद फिर मैं उसे उठाने गया तो बॉडी में कोई रिस्पांस नहीं था। कमरे में धुआं भरा हुआ था। मैंने प्रशांत के पापा को फोन किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद उसके पापा भी पहुंच गए। ज्योतिषी स्वदेश शुक्ला ने कहा- अब तो मेरा बेटा चला गया है। अब मैं क्या बोलूं। मेरा तो सब कुछ चला गया। प्रशांत ने रात में 8 मिनट में 5 स्टेटस लगाए
प्रशांत ने रविवार रात में 2.21 से 2.29 बजे तक 5 स्टेट्स लगाए। उसने पहला स्टेट्स देर रात करीब 2ः21 बजे लगाया। इसके बाद करीब 5 स्टेट्स लगाए। 2.29 बजे जो स्टेटस लगाया उसमें लिखा था कि मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। दोस्तों ने फोन किया, लेकिन उठा नहीं
स्टेटस देखने के बाद उसके कुछ दोस्तों ने उसे फोन भी किया, लेकिन प्रशांत ने किसी का फोन नहीं उठाया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया- मौत किस परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है। मेनिया की सर्वोच्च अवस्था हो सकती है
मनोचिकित्सक डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि यह मेनिया की सर्वोच्च अवस्था हो सकती है। इसमें पहुंचने के बाद व्यक्ति अपने को तमाम विचारों से जोड़कर देखता है। उसी अवस्था में वह घातक कदम उठा लेता है। ऐसे मनोरोगियों के व्यवहार पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। रिसर्च बताता है कि मेनिया के एक प्रकार डिसफोरिक मेनिया में सुसाइडल व्यवहार ज्यादा कॉमन है। …………………………. ये खबर भी पढ़े… शादी के 15वें दिन कारोबारी पति की हत्या कराई: मुंह दिखाई की रकम से शूटर बुलाए; शादी से पहले की थी मर्डर की प्लानिंग यूपी के औरैया में शादी के 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुल्हन ने शादी और मुंह दिखाई में मिले रुपए और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में MBA के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मरने से पहले वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया, जिसमें लिखा- मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। तो यह रही मौत। मुझे कोई पछतावा नहीं है। सुबह कमरे में मृत मिला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं पिता ने कहा- मैं क्या बोलूं- मेरा तो सब कुछ चला गया। अब पूरा मामला पढ़िए…
प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस (25) मूलरूप से सीतापुर का रहने वाले था। उसके पिता स्वदेश शुक्ला ज्योतिषी हैं। स्वदेश शुक्ला अपनी पत्नी सीमा और छोटे बेटे दिव्यांश के साथ विनायकपुर में अपने दूसरे मकान में रहते हैं। जबकि बड़ा बेटा प्रशांत कानपुर के कल्याणपुर के अग्निहोत्री नगर स्थित दूसरे मकान में किराएदारों के साथ रहता था। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी से MBA कर रहा था। किराएदार से बोला- डिस्टर्ब नहीं करना
नाम न छापने की शर्त पर किराएदार ने बताया कि रात में सोने से पहले प्रशांत मेरे पास आया था। बोला कि बहुत थक गया हूं। अब आराम से सोना चाहता हूं तो मैंने कहा ठीक है। मैंने देखा कि कमरे में धुआं जैसा कुछ निकल रहा है। फिर प्रशांत ने कहा- मुझे डिस्टर्ब मत करना। मैं सोने जा रहा हूं। मैंने कहा ठीक है। जाओ सो जाओ। इसके बाद मैं भी सोने चला गया। मैं सुबह उठा तो नाश्ता करने के बाद छत पर टहल रहा था। सुबह 9 बजे तक प्रशांत नहीं उठा। मैं उसे जगाने गया तो वह बेड पर पड़ा हुआ था। मुझे लगा सो रहा है। इसके बाद मैं वहां से चला आया। एक घंटे बाद फिर मैं उसे उठाने गया तो बॉडी में कोई रिस्पांस नहीं था। कमरे में धुआं भरा हुआ था। मैंने प्रशांत के पापा को फोन किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद उसके पापा भी पहुंच गए। ज्योतिषी स्वदेश शुक्ला ने कहा- अब तो मेरा बेटा चला गया है। अब मैं क्या बोलूं। मेरा तो सब कुछ चला गया। प्रशांत ने रात में 8 मिनट में 5 स्टेटस लगाए
प्रशांत ने रविवार रात में 2.21 से 2.29 बजे तक 5 स्टेट्स लगाए। उसने पहला स्टेट्स देर रात करीब 2ः21 बजे लगाया। इसके बाद करीब 5 स्टेट्स लगाए। 2.29 बजे जो स्टेटस लगाया उसमें लिखा था कि मैं अपने टूटने के बिंदु पर पहुंच गया हूं। ब्रह्मांड जीत गया है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। दोस्तों ने फोन किया, लेकिन उठा नहीं
स्टेटस देखने के बाद उसके कुछ दोस्तों ने उसे फोन भी किया, लेकिन प्रशांत ने किसी का फोन नहीं उठाया। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया- मौत किस परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है। मेनिया की सर्वोच्च अवस्था हो सकती है
मनोचिकित्सक डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि यह मेनिया की सर्वोच्च अवस्था हो सकती है। इसमें पहुंचने के बाद व्यक्ति अपने को तमाम विचारों से जोड़कर देखता है। उसी अवस्था में वह घातक कदम उठा लेता है। ऐसे मनोरोगियों के व्यवहार पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। रिसर्च बताता है कि मेनिया के एक प्रकार डिसफोरिक मेनिया में सुसाइडल व्यवहार ज्यादा कॉमन है। …………………………. ये खबर भी पढ़े… शादी के 15वें दिन कारोबारी पति की हत्या कराई: मुंह दिखाई की रकम से शूटर बुलाए; शादी से पहले की थी मर्डर की प्लानिंग यूपी के औरैया में शादी के 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुल्हन ने शादी और मुंह दिखाई में मिले रुपए और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
ब्रह्मांड जीत गया, मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं:कानपुर में MBA स्टूडेंट ने वॉट्सऐप पर 5 बार लगा स्टेट्स, सुबह कमरे में मृत मिला
