पंजाब में केजरीवाल के दौरे से पहले भाजपा आक्रामक:जाखड़ बोले- महिला सशक्तिकरण का दावा करने मालीवाल से पूछे कि उनके साथ क्या हुआ

पंजाब में केजरीवाल के दौरे से पहले भाजपा आक्रामक:जाखड़ बोले- महिला सशक्तिकरण का दावा करने मालीवाल से पूछे कि उनके साथ क्या हुआ

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कल से शुरू होने वाले पंजाब दौरे से पहले ही भाजपा उन पर आक्रामक हो गई। भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उनके विधानसभा चुनाव के समय 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हजार रुपए हर महीने देने दी गई गारंटी पर सवाल उठाया। क्योंकि उस समय केजरीवाल ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण का प्रोग्राम बताया था। जाखड़ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले स्वाति मालीवाल से पूछ लेते कि उनके साथ क्या हुआ है। महिला सशक्तिकरण के दावे करने वालों के राज में एक महिला एमपी व महिला आयोग की चेपयरपर्सन सुरक्षित नहीं तो पंजाब के अंदर क्या होगा। ऐसे सशक्तिकरण से अल्ला बचाए। मान से पूछे कब तक देंगे महिलाओं को पैसे जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल भगवंत मान से पंजाब आकर सवाल जरूर करें कि मेरी बहन-बेटियों व माताओं को हजार रुपए मिल रहे है या नहीं मिल रहे हैं। वहीं, मंच से बताए कि कब तक यह पैसे रिलीज कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की पोल खुल रही है। पंजाब का पैसा कहा जा रहा बताए केजरीवाल जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल ने खुद कहा था कि महिलाओं को पेंशन देने में दिक्कत नहीं आएगी। रेत से ही वह हर साल 20 हजार करोड़ ले आएंगे। जिससे वह महिलाओं को पेंशन देंगे। केजरीवाल का उस समय कहना था कि यह पैसा सरकारी खजाने में नहीं आ रहा है। जाखड़ ने कहा कि उस समय तो पैसा सरकारी खजाने में नहीं आ रहा था, लेकिन पैसा अब भी नहीं आ रहा है। ऐसे में बताए कि पैसे कहा जा रहा है। राशन बीजेपी पहुंचा रही, फोटो खुद की लगवा रहे हैं केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पंजाब सीएम भगवंत मान की हुई मुलाकात का जिक्र भी जाखड़ ने किया। उन्होंने का कि सीएम ने खुद बताया था कि कि केजरीवाल ने उनसे पूछा था कि पंजाब के अंदर मेरी जनता को फ्री मे राशन मिल रहा है, कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है। तो भगवंत सिंह ने जवाब दिया था कि अनाज का एक एक दाना उन तक पहुंच रहा है। जाखड़ ने कहा कि राशन का दाना इसलिए पहुंच रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार दे रही है। राशन बीजेपी का आ रहा है, फोटो भगवंत मान खुद की लगवा रहे हैं। वहीं, फसलों की एमएसपी पर उठाई जा रही है। खुद को बचाने में लगे हुए है कांग्रेस वाले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को इंसाफ दिलाने के कांग्रेस के दावों पर भी जाखड़ ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो खुद कातिलों से मिले हुए हैं, वह क्या इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद अपने आपको बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने चन्नी से लेकर कांग्रेस प्रधान पर तंज कसा। कहा कि बलकौर सिंह की भावुकता एक साइड है, लेकिन उन्हें वह इंसाफ नहीं दिला सकते हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के कल से शुरू होने वाले पंजाब दौरे से पहले ही भाजपा उन पर आक्रामक हो गई। भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर उनके विधानसभा चुनाव के समय 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हजार रुपए हर महीने देने दी गई गारंटी पर सवाल उठाया। क्योंकि उस समय केजरीवाल ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण का प्रोग्राम बताया था। जाखड़ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले स्वाति मालीवाल से पूछ लेते कि उनके साथ क्या हुआ है। महिला सशक्तिकरण के दावे करने वालों के राज में एक महिला एमपी व महिला आयोग की चेपयरपर्सन सुरक्षित नहीं तो पंजाब के अंदर क्या होगा। ऐसे सशक्तिकरण से अल्ला बचाए। मान से पूछे कब तक देंगे महिलाओं को पैसे जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल भगवंत मान से पंजाब आकर सवाल जरूर करें कि मेरी बहन-बेटियों व माताओं को हजार रुपए मिल रहे है या नहीं मिल रहे हैं। वहीं, मंच से बताए कि कब तक यह पैसे रिलीज कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की पोल खुल रही है। पंजाब का पैसा कहा जा रहा बताए केजरीवाल जाखड़ ने कहा कि केजरीवाल ने खुद कहा था कि महिलाओं को पेंशन देने में दिक्कत नहीं आएगी। रेत से ही वह हर साल 20 हजार करोड़ ले आएंगे। जिससे वह महिलाओं को पेंशन देंगे। केजरीवाल का उस समय कहना था कि यह पैसा सरकारी खजाने में नहीं आ रहा है। जाखड़ ने कहा कि उस समय तो पैसा सरकारी खजाने में नहीं आ रहा था, लेकिन पैसा अब भी नहीं आ रहा है। ऐसे में बताए कि पैसे कहा जा रहा है। राशन बीजेपी पहुंचा रही, फोटो खुद की लगवा रहे हैं केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पंजाब सीएम भगवंत मान की हुई मुलाकात का जिक्र भी जाखड़ ने किया। उन्होंने का कि सीएम ने खुद बताया था कि कि केजरीवाल ने उनसे पूछा था कि पंजाब के अंदर मेरी जनता को फ्री मे राशन मिल रहा है, कोई तकलीफ तो नहीं हो रही है। तो भगवंत सिंह ने जवाब दिया था कि अनाज का एक एक दाना उन तक पहुंच रहा है। जाखड़ ने कहा कि राशन का दाना इसलिए पहुंच रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार दे रही है। राशन बीजेपी का आ रहा है, फोटो भगवंत मान खुद की लगवा रहे हैं। वहीं, फसलों की एमएसपी पर उठाई जा रही है। खुद को बचाने में लगे हुए है कांग्रेस वाले सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को इंसाफ दिलाने के कांग्रेस के दावों पर भी जाखड़ ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो खुद कातिलों से मिले हुए हैं, वह क्या इंसाफ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद अपने आपको बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने चन्नी से लेकर कांग्रेस प्रधान पर तंज कसा। कहा कि बलकौर सिंह की भावुकता एक साइड है, लेकिन उन्हें वह इंसाफ नहीं दिला सकते हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर