रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पंजाब के खन्ना में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गेजा राम के लिए वोट मांगेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है। किसान भाजपा के खिलाफ रोजाना ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते राजनाथ सिंह के खन्ना दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। पंजाब पुलिस के अलावा अन्य फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर भट्टियां में खेल के मैदान अंदर हेलीपैड बनाया गया है। वहां से रक्षा मंत्री की गाड़ियों का काफ़िला रैली में जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पंजाब के खन्ना में एक रैली को संबोधित करेंगे। यहां वे फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गेजा राम के लिए वोट मांगेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है। किसान भाजपा के खिलाफ रोजाना ही रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते राजनाथ सिंह के खन्ना दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। पंजाब पुलिस के अलावा अन्य फोर्सेज को भी तैनात किया गया है। रैली स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर भट्टियां में खेल के मैदान अंदर हेलीपैड बनाया गया है। वहां से रक्षा मंत्री की गाड़ियों का काफ़िला रैली में जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान
जालंधर में 2 घंटे हुई तेज बारिश:घरों में घुसा बारिश का पानी, लोगों को सामान का हुआ नुकसान जालंधर में आज हुई कुछ घंटों की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये बारिश मुसीबत बन गई है। शहर में हुई कुछ घंटों की बारिश से कई लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिसके कारण घर का सारा सामान पानी से खराब हो गया है। घर से हर कमरे में घुसा पानी जालंधर शहर के प्रीत नगर में कुछ लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घरों में रसोई से लेकर मंदिर, बेडरूम और ड्राइंग रूम में भी बरसात का पानी भरने से घर की सभी वस्तुएं खराब हों गई। घर के सदस्य अमित कुमार ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाते हैं। जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्हें इस घर में किराए में रहते एक साल हो गया। मगर कई बार बरसात हुई, लेकिन बरसात का पानी कभी घर के अन्दर नहीं आया। 2 घंटे की बारिश से घर हुआ जलमग्न बरसात का पानी सड़क पर ही रह जाता था। लेकिन आज 2 घंटे की बारिश ने पूरे घर में पानी ही पानी कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ने वाली किताबें बेड में रखे हुए कपड़े, कूलर, वाशिंग मशीन लकड़ी के बने मंदिर में भी पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि बारिश के पानी से उनका काफी नुकसान हो गया है।
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।
अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में जप तप समागम करवाया
अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में जप तप समागम करवाया भास्कर न्यूज | लुधियाना मॉडल टाउन एक्सटेंशनअमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारासाहिब में जप तप समागम काआयोजन किया गया। इस अवसर पर संगतोंने मिलकर धन धन बाबा दीप सिंह जी का सिमरन किया। सबसे पहले समागम की शुरुआत श्री जपजीसाहिब, श्री चौपाई साहिब, श्री सुखमणीसाहिब का पाठ संगत रूप में करके किया गया है। वहीं स्त्री सत्संग सभी की सदस्यों ने मिलकर कीर्तन किया। बाबा जी मेहर करोंसाईं जी मेहर करों, जिस के सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसे पावें का सिमरन किया।