हिमाचल के 4 जिलों में हीट वेव का अलर्ट:कुल्लू-मंडी समेत शिमला-कांगड़ा में 7 तक पड़ेगी गर्मी, 9 से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश

हिमाचल के 4 जिलों में हीट वेव का अलर्ट:कुल्लू-मंडी समेत शिमला-कांगड़ा में 7 तक पड़ेगी गर्मी, 9 से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश

हिमाचल प्रदेश में आगामी सप्ताह में मौसम का मिश्रित असर देखने को मिलेगा। IMD का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में अगले दो दिनों तक हीट वेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। प्रदेश के कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले में हीट वेव का प्रकोप 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। 9 अप्रैल को बदलेगा मौसम वहीं मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 9 अप्रैल से मौसम करवट लेगा। चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। यह गतिविधि 10 और 11 अप्रैल तक जारी रहेगी। जिसके चलते प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भी 10-11 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के बाकी दिनों में राज्य में मुख्य रूप से मौसम शुष्क व साफ रहने की संभावना है। विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36% कम बारिश प्रदेश में इस बार विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 मार्च से 3 अप्रैल तक सामान्य से 36 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में 118.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अप्रैल से जून के बीच भी सामान्य से काफी कम बारिश का पूर्वानुमान है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मियों में पानी की कमी से भी जूझना पड़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में आगामी सप्ताह में मौसम का मिश्रित असर देखने को मिलेगा। IMD का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में अगले दो दिनों तक हीट वेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। प्रदेश के कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले में हीट वेव का प्रकोप 7 अप्रैल तक जारी रहेगा। 9 अप्रैल को बदलेगा मौसम वहीं मौसम विभाग ने यह भी संभावना जताई है कि 9 अप्रैल से मौसम करवट लेगा। चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। यह गतिविधि 10 और 11 अप्रैल तक जारी रहेगी। जिसके चलते प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में भी 10-11 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सप्ताह के बाकी दिनों में राज्य में मुख्य रूप से मौसम शुष्क व साफ रहने की संभावना है। विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36% कम बारिश प्रदेश में इस बार विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 मार्च से 3 अप्रैल तक सामान्य से 36 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में 118.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अप्रैल से जून के बीच भी सामान्य से काफी कम बारिश का पूर्वानुमान है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मियों में पानी की कमी से भी जूझना पड़ सकता है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर