<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत में ही नगर निगम लखनऊ (Lucknow Municipal Corporation) को बड़ी कामयाबी मिली है. महज कुछ घंटों के लिए खोली गई नगर निगम की वेबसाइट पर 8,000 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन गृह कर (House Tax) जमा किया, जिससे 2 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स वसूली हो गई. यह आंकड़ा नगर निगम के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. दरअसल नगर निगम ने ऑनलाइन टैक्स भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी, जिसे वजह से लोगों ने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से टैक्स भरने की सुविधा और साथ में छूट का लाभ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार (5 अप्रैल 2025) को दोपहर 3 बजे वेबसाइट खुलने पर सभी जोन के गृहकर दाताओं के पास टैक्स जमा करने के लिए व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेजा गया. जिसके बाद लोगों ने छह हजार से अधिक गृहकरदाताओं ने अपना नए वित्तीय वर्ष 2025-26 का टैक्स जमा कर दिया. वहीं कल शुक्रवार शाम को भी मेंटेनेंस के दौरान खुली नगर निगम की वेबसाइट से जब लोगों के पास गृहकर जमा करने के लिए मैसेज पहुंचा तो लोगों ने अपने टैक्स का भुगतान करना शुरू कर दिया. इस दौरान 9 लाख रुपये का टैक्स शुक्रवार शाम को नगर निगम को प्राप्त हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 अप्रैल से पुनः चालू की जाएगी वेबसाइट</strong><br />नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार 7 अप्रैल 2025 से नगर निगम की वेबसाइट आम जनता के लिए पूरी तरह से चालू कर दी जाएगीऔर टैक्सदाता 31 अप्रैल तक ऑनलाइन भुगतान करके 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं. वहीं जो नागरिक ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए भी नगर निगम ने व्यवस्था की है. सभी जोनल कार्यालयों में काउंटर पर कैश टैक्स भुगतान करने पर 8 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इससे तकनीक से दूर रहने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्हाट्सअप से ऐसे करें भुगतान</strong><br />1. व्हाट्सअप मैसेज में दिए गए ‘अभी भुगतान करें’ लिंक पर क्लिक करें.<br />2. खुलने वाले पेज पर भवन स्वामी व बिल का विवरण दिखाई देगा.<br />3. ‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें.<br />4. भुगतान मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) चुनें.<br />5. भुगतान सफल होने पर रसीद प्राप्त होगी, जिसे मैसेज में दिए लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गृहकर भुगतान के अन्य विकल्प</strong><br />1. कैश काउंटर: सभी जोनल कार्यालयों में कैश, चेक, और बीबीपीएस (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) से भुगतान.<br />2. नेट बैंकिंग/यूपीआई/आरटीजीएस/एनईएफटी: लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in से ऑनलाइन भुगतान.<br />3. बैंकों के माध्यम से: एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में भुगतान.<br />4. एसएमएस लिंक से भुगतान: प्राप्त एसएमएस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस पहल से नगर निगम की आय में बड़ी वृद्धि की संभावना है. टैक्स से मिलने वाली राशि का उपयोग शहर की सड़कों, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा. नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि समय पर टैक्स जमा करें, छूट का लाभ उठाएं और लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर व स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-news-criminals-demolished-poor-family-house-police-take-a-action-ann-2919705″><strong>Basti News: बस्ती में दबंगों ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस जांच में जुटी</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत में ही नगर निगम लखनऊ (Lucknow Municipal Corporation) को बड़ी कामयाबी मिली है. महज कुछ घंटों के लिए खोली गई नगर निगम की वेबसाइट पर 8,000 से अधिक नागरिकों ने ऑनलाइन गृह कर (House Tax) जमा किया, जिससे 2 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स वसूली हो गई. यह आंकड़ा नगर निगम के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. दरअसल नगर निगम ने ऑनलाइन टैक्स भुगतान पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी, जिसे वजह से लोगों ने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से टैक्स भरने की सुविधा और साथ में छूट का लाभ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शनिवार (5 अप्रैल 2025) को दोपहर 3 बजे वेबसाइट खुलने पर सभी जोन के गृहकर दाताओं के पास टैक्स जमा करने के लिए व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से मैसेज भेजा गया. जिसके बाद लोगों ने छह हजार से अधिक गृहकरदाताओं ने अपना नए वित्तीय वर्ष 2025-26 का टैक्स जमा कर दिया. वहीं कल शुक्रवार शाम को भी मेंटेनेंस के दौरान खुली नगर निगम की वेबसाइट से जब लोगों के पास गृहकर जमा करने के लिए मैसेज पहुंचा तो लोगों ने अपने टैक्स का भुगतान करना शुरू कर दिया. इस दौरान 9 लाख रुपये का टैक्स शुक्रवार शाम को नगर निगम को प्राप्त हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>7 अप्रैल से पुनः चालू की जाएगी वेबसाइट</strong><br />नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि सोमवार 7 अप्रैल 2025 से नगर निगम की वेबसाइट आम जनता के लिए पूरी तरह से चालू कर दी जाएगीऔर टैक्सदाता 31 अप्रैल तक ऑनलाइन भुगतान करके 10 प्रतिशत की छूट का लाभ ले सकते हैं. वहीं जो नागरिक ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते, उनके लिए भी नगर निगम ने व्यवस्था की है. सभी जोनल कार्यालयों में काउंटर पर कैश टैक्स भुगतान करने पर 8 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इससे तकनीक से दूर रहने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्हाट्सअप से ऐसे करें भुगतान</strong><br />1. व्हाट्सअप मैसेज में दिए गए ‘अभी भुगतान करें’ लिंक पर क्लिक करें.<br />2. खुलने वाले पेज पर भवन स्वामी व बिल का विवरण दिखाई देगा.<br />3. ‘मेक पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें.<br />4. भुगतान मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) चुनें.<br />5. भुगतान सफल होने पर रसीद प्राप्त होगी, जिसे मैसेज में दिए लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गृहकर भुगतान के अन्य विकल्प</strong><br />1. कैश काउंटर: सभी जोनल कार्यालयों में कैश, चेक, और बीबीपीएस (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) से भुगतान.<br />2. नेट बैंकिंग/यूपीआई/आरटीजीएस/एनईएफटी: लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट lmc.up.nic.in से ऑनलाइन भुगतान.<br />3. बैंकों के माध्यम से: एचडीएफसी और एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में भुगतान.<br />4. एसएमएस लिंक से भुगतान: प्राप्त एसएमएस लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान.</p>
<p style=”text-align: justify;”>नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस पहल से नगर निगम की आय में बड़ी वृद्धि की संभावना है. टैक्स से मिलने वाली राशि का उपयोग शहर की सड़कों, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और अन्य बुनियादी सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा. नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि समय पर टैक्स जमा करें, छूट का लाभ उठाएं और लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर व स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-news-criminals-demolished-poor-family-house-police-take-a-action-ann-2919705″><strong>Basti News: बस्ती में दबंगों ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस जांच में जुटी</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बीजेपी पर उद्धव ठाकरे का जोरदार हमला, बोले- ‘प्रभू राम का नाम लेने के लायक नहीं, जमीन हड़पना…’
नए वित्तीय वर्ष में लखनऊ नगर निगम की हुई बल्ले-बल्ले, कुछ ही घंटों आया दो करोड़ से अधिक टैक्स
