फतेहाबाद जिले में रोडवेज बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे का कारण रोडवेज ड्राइवर की आंख में मच्छर गिरना बताया गया है। गनीमत रही कि सवारियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर व चार-पांच सवारियों को मामूली खरोंचे आई हैं। राहगीरों की ओर से मामले की सूचना रोडवेज प्रशासन को दी गई। वहीं, सवारियों को आगे गंतव्य की ओर दूसरी बस व अन्य वाहनों से भेजा गया। हांसपुर से फतेहाबाद आ रही थी बस जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस लेकर ड्राइवर प्रदीप कुमार हांसपुर से फतेहाबाद आ रहा था। बस में 20-25 सवारियां थी। कुछ बच्चे सवार भी थे। जैसे ही ड्राइवर बस लेकर गांव बहबलपुर के पास पहुंचा तो अचानक आंख में मच्छर गिर गया। इससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस रोड किनारे पेड़ में टकरा गई। इससे पांच सवारियों को मामूली खरोंचे भी आई। ड्राइवर को भी चोट लगी है। रोडवेज बस हुई काफी क्षतिग्रस्त वहीं, रोडवेज बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। बाद में राहगीरों ने सवारियों को संभाला और मामले की सूचना रोडवेज प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद दूसरी बस से सवारियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। फतेहाबाद से बहबलपुर की ओर जा रहा था। बस पेड़ से टकरा गई। बस ड्राइवर की आंख में मच्छर चला गया था। सवारियों को भी हल्की चोट लगी है। फतेहाबाद जिले में रोडवेज बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे का कारण रोडवेज ड्राइवर की आंख में मच्छर गिरना बताया गया है। गनीमत रही कि सवारियों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर व चार-पांच सवारियों को मामूली खरोंचे आई हैं। राहगीरों की ओर से मामले की सूचना रोडवेज प्रशासन को दी गई। वहीं, सवारियों को आगे गंतव्य की ओर दूसरी बस व अन्य वाहनों से भेजा गया। हांसपुर से फतेहाबाद आ रही थी बस जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस लेकर ड्राइवर प्रदीप कुमार हांसपुर से फतेहाबाद आ रहा था। बस में 20-25 सवारियां थी। कुछ बच्चे सवार भी थे। जैसे ही ड्राइवर बस लेकर गांव बहबलपुर के पास पहुंचा तो अचानक आंख में मच्छर गिर गया। इससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस रोड किनारे पेड़ में टकरा गई। इससे पांच सवारियों को मामूली खरोंचे भी आई। ड्राइवर को भी चोट लगी है। रोडवेज बस हुई काफी क्षतिग्रस्त वहीं, रोडवेज बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। बस का अगला हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। बाद में राहगीरों ने सवारियों को संभाला और मामले की सूचना रोडवेज प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद दूसरी बस से सवारियों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। फतेहाबाद से बहबलपुर की ओर जा रहा था। बस पेड़ से टकरा गई। बस ड्राइवर की आंख में मच्छर चला गया था। सवारियों को भी हल्की चोट लगी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
