<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आज की दुनिया में सोशल मीडिया की चकाचौंध में कुछ युवा हकीकत और दिखावे का फर्क भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले 18 साल के सहज़ाद उर्फ शानू के साथ. इंस्टाग्राम पर देसी कट्टे के साथ पोज़ देने वाला यह लड़का खुद को इलाके का ‘गैंगस्टर’ समझने लगा था. लेकिन दिल्ली पुलिस की नज़र से उसका ये नाटक ज्यादा दिन नहीं छुप पाया. उत्तर-पश्चिम जिला की AATS टीम ने उसे एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी</strong><br />3 अप्रैल की रात को AATS को एक ठोस जानकारी मिली कि इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाला युवक अपने घर के आसपास देखा गया है. SI रवि सैनी के नेतृत्व में बनी टीम ने BJRM अस्पताल के पीछे सर्विस रोड पर जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, उसे दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से हथियार मिला, वो हथियार जिससे वह ‘इलाके का डॉन’ बनना चाहता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तारी के बाद टूटी ‘दबंगई’ की पोल</strong><br />पूछताछ में शानू ने कबूल किया कि वह अवैध हथियार रखकर और सोशल मीडिया पर उसे दिखाकर लोगों पर रौब जमाना चाहता था. उसने माना कि वह इलाके में ‘इंप्रेशन’ जमाने के लिए इस रास्ते पर चला. लेकिन अब जब वह पुलिस के शिकंजे में है, उसकी बनावटी दुनिया की हकीकत सामने आ चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी सख्त चेतावनी</strong><br />AATS के अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर गलत छवि बनाकर अपराध की ओर बढ़ते हैं. पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नज़र रख रही है जो वर्चुअल दुनिया में ‘गैंगस्टर’ बनने का सपना देख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे की कार्रवाई जारी</strong><br />शानू के खिलाफ जहांगीरपुरी थाने में FIR दर्ज की गई है (354/25, Arms Act की धाराएं 25/54/59). पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसे हथियार कहां से मिला और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> आज की दुनिया में सोशल मीडिया की चकाचौंध में कुछ युवा हकीकत और दिखावे का फर्क भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहने वाले 18 साल के सहज़ाद उर्फ शानू के साथ. इंस्टाग्राम पर देसी कट्टे के साथ पोज़ देने वाला यह लड़का खुद को इलाके का ‘गैंगस्टर’ समझने लगा था. लेकिन दिल्ली पुलिस की नज़र से उसका ये नाटक ज्यादा दिन नहीं छुप पाया. उत्तर-पश्चिम जिला की AATS टीम ने उसे एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी</strong><br />3 अप्रैल की रात को AATS को एक ठोस जानकारी मिली कि इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने वाला युवक अपने घर के आसपास देखा गया है. SI रवि सैनी के नेतृत्व में बनी टीम ने BJRM अस्पताल के पीछे सर्विस रोड पर जाल बिछाया. जैसे ही आरोपी वहां पहुंचा, उसे दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से हथियार मिला, वो हथियार जिससे वह ‘इलाके का डॉन’ बनना चाहता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तारी के बाद टूटी ‘दबंगई’ की पोल</strong><br />पूछताछ में शानू ने कबूल किया कि वह अवैध हथियार रखकर और सोशल मीडिया पर उसे दिखाकर लोगों पर रौब जमाना चाहता था. उसने माना कि वह इलाके में ‘इंप्रेशन’ जमाने के लिए इस रास्ते पर चला. लेकिन अब जब वह पुलिस के शिकंजे में है, उसकी बनावटी दुनिया की हकीकत सामने आ चुकी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने दी सख्त चेतावनी</strong><br />AATS के अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन युवाओं के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर गलत छवि बनाकर अपराध की ओर बढ़ते हैं. पुलिस लगातार ऐसे तत्वों पर नज़र रख रही है जो वर्चुअल दुनिया में ‘गैंगस्टर’ बनने का सपना देख रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आगे की कार्रवाई जारी</strong><br />शानू के खिलाफ जहांगीरपुरी थाने में FIR दर्ज की गई है (354/25, Arms Act की धाराएं 25/54/59). पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसे हथियार कहां से मिला और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह है.</p> दिल्ली NCR ‘PM मोदी कोई साधारण मानव नहीं, अवतार हैं’, कंगना रनौत ने जमकर की तारीफ, कांग्रेस पर भड़कीं
Delhi: इंस्टाग्राम से भौकाल बना रहा था ‘शानू दबंग’, देसी कट्टे के साथ दिया पोज, पहुंच गया जेल
