<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मौसम की गर्मी ने सियासी उबाल भी ला दिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की भाजपा सरकार से सवाल किया है कि समय से पहले शुरू हो रहे हीटवेव से निपटने के लिए उनकी क्या तैयारियां हैं. मौसम विभाग ने 8-9 अप्रैल के लिए दिल्ली में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछा कि जब मौसम विशेषज्ञों ने इस साल गर्मी जल्दी शुरू होने की चेतावनी दी है, तो सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा कि सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और 8-9 अप्रैल को इसके 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. पिछले 15 सालों में यह दूसरा मौका है जब अप्रैल में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे पहले 2022 में अप्रैल में लगातार 4 दिन लू चली थी। उन्होंने चेतावनी दी कि पिछले साल हीट स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई संगठनों के मुताबिक यह आंकड़ा 193 के करीब था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 261</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हीटवेव के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी चिंता का विषय बना हुआ है. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 261 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. यादव ने भाजपा सरकार से मांग की कि वह दिल्लीवासियों को हीटवेव और प्रदूषण दोनों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हीटवेव का सबसे ज्यादा खतरा सड़क पर काम करने वाले मजदूरों</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने बताया कि हीटवेव का सबसे ज्यादा खतरा सड़क पर काम करने वाले मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वालों, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को है. बदलते मौसम के कारण सिरदर्द, बुखार, चक्कर, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि दिल्ली के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक यूनिट तैयार की जाएं, ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत इलाज मिल सके.</p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली में मौसम की गर्मी ने सियासी उबाल भी ला दिया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की भाजपा सरकार से सवाल किया है कि समय से पहले शुरू हो रहे हीटवेव से निपटने के लिए उनकी क्या तैयारियां हैं. मौसम विभाग ने 8-9 अप्रैल के लिए दिल्ली में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है. यादव ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछा कि जब मौसम विशेषज्ञों ने इस साल गर्मी जल्दी शुरू होने की चेतावनी दी है, तो सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा कि सोमवार को दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और 8-9 अप्रैल को इसके 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. पिछले 15 सालों में यह दूसरा मौका है जब अप्रैल में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे पहले 2022 में अप्रैल में लगातार 4 दिन लू चली थी। उन्होंने चेतावनी दी कि पिछले साल हीट स्ट्रोक से 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई संगठनों के मुताबिक यह आंकड़ा 193 के करीब था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 261</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि हीटवेव के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी चिंता का विषय बना हुआ है. सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 261 रहा, जो खराब श्रेणी में आता है. यादव ने भाजपा सरकार से मांग की कि वह दिल्लीवासियों को हीटवेव और प्रदूषण दोनों से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हीटवेव का सबसे ज्यादा खतरा सड़क पर काम करने वाले मजदूरों</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने बताया कि हीटवेव का सबसे ज्यादा खतरा सड़क पर काम करने वाले मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वालों, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को है. बदलते मौसम के कारण सिरदर्द, बुखार, चक्कर, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. उन्होंने सरकार से अपील की कि दिल्ली के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक यूनिट तैयार की जाएं, ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत इलाज मिल सके.</p> दिल्ली NCR 1241 किलोमीटर का मिशन, दो राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में सनसनीखेज चोरी का खुलासा
दिल्ली की गर्मी से सुलगे सियासी सवाल! कांग्रेस ने पूछा, ‘हीटवेव को लेकर क्या तैयारियां हैं?’
