लुधियाना में AAP विधायक ने की बीडीपीओ दफ्तर की चेकिंग:अधिकारी समेत 8 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, प्रशासन को भेजी लिस्ट

लुधियाना में AAP विधायक ने की बीडीपीओ दफ्तर की चेकिंग:अधिकारी समेत 8 कर्मचारी गैरहाजिर मिले, प्रशासन को भेजी लिस्ट

लुधियाना में आज हल्का गिल से विधायक जीवन सिंह संगोवाल आज अचानक डेहलों इलाके में बीडीपीओ दफ्तर में चेकिंग करने पहुंचे। विधायक द्वारा चेकिंग किए जाने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विधायक को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि लोग बीडीपीओ दफ्तर में अपना काम करवाने जाते हैं, लेकिन वहां कोई भी कर्मचारी कुर्सी पर मिलता नहीं है। 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर विधायक संगोवाल ने जब बीडीओ दफ्तर की चेकिंग की तो बीडीपीओ सहित 8 कर्मचारी नदारद मिले, जिसके बाद विधायक संगोवाल ने जिला डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी।
विधायक संगोवाल ने कहा कि कई बार बीडीओ दफ्तर की शिकायत आ रही थी। आज जब मौके पर जाकर देखा तो दफ्तर खाली मिला। BDPO जसतिंदर सिंह खुद गैरहाजिर मिले। दफ्तर का रिकार्ड भी चेक किया गया है। गैरहाजिर मुलाजिमों की सूची बनाकर कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा गया है। संगोवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी दफ्तरों में इसी तरह से चेकिंग जारी रहेगी। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। लुधियाना में आज हल्का गिल से विधायक जीवन सिंह संगोवाल आज अचानक डेहलों इलाके में बीडीपीओ दफ्तर में चेकिंग करने पहुंचे। विधायक द्वारा चेकिंग किए जाने की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विधायक को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि लोग बीडीपीओ दफ्तर में अपना काम करवाने जाते हैं, लेकिन वहां कोई भी कर्मचारी कुर्सी पर मिलता नहीं है। 8 कर्मचारी मिले गैरहाजिर विधायक संगोवाल ने जब बीडीओ दफ्तर की चेकिंग की तो बीडीपीओ सहित 8 कर्मचारी नदारद मिले, जिसके बाद विधायक संगोवाल ने जिला डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन को फोन कर मामले की पूरी जानकारी दी।
विधायक संगोवाल ने कहा कि कई बार बीडीओ दफ्तर की शिकायत आ रही थी। आज जब मौके पर जाकर देखा तो दफ्तर खाली मिला। BDPO जसतिंदर सिंह खुद गैरहाजिर मिले। दफ्तर का रिकार्ड भी चेक किया गया है। गैरहाजिर मुलाजिमों की सूची बनाकर कार्रवाई के लिए प्रशासन को लिखा गया है। संगोवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी दफ्तरों में इसी तरह से चेकिंग जारी रहेगी। लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर