कोर्ट का सवाल- क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया:पुलिसवालों पर FIR लिखो; यूपी से लेकर देशभर के चर्चित फर्जी एनकाउंटर की कहानी

कोर्ट का सवाल- क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया:पुलिसवालों पर FIR लिखो; यूपी से लेकर देशभर के चर्चित फर्जी एनकाउंटर की कहानी

‘जो तमंचा आरोपियों के पास दिखाया गया, वह 2014 में एक दूसरे मामले में बरामद किया गया था। मालखाने में जमा था। मालखाने में जमा तमंचे से फायरिंग कैसे की जा सकती थी? क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया।’ यह सवाल अपर जिला जज की कोर्ट ने कानपुर पुलिस से किया। साथ ही मुठभेड़ को संदिग्ध करार देते हुए आरोपियों को रिहा कर दिया। नोएडा में बीटेक स्टूडेंट को मुठभेड़ में गोली मारने वाले पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर नोएडा के जेवर थाने में FIR हुई। मथुरा के कदंब विहार निवासी बीटेक स्टूडेंट के पिता तरुण गौतम ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए कोर्ट में शिकायत की थी। तरुण ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज सौंपे, जिसमें पुलिस पिता-पुत्र को ले जाते दिखी। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए। सप्ताहभर के अंदर फर्जी एनकाउंटर से जुड़े ये दो मामले यूपी में सामने आए हैं। इस बार की संडे बिग स्टोरी में पढ़िए यूपी से लेकर देश के ऐसे ही फर्जी एनकाउंटर की कहानी… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता ————————— ये खबर भी पढ़ें… अतीक ने 3 हजार करोड़ का साम्राज्य बनाया…सब तबाह:प्रयागराज में पुश्तैनी घर तक नहीं बचा, माफिया बनने से खौफनाक अंत तक की कहानी अतीक अहमद गरीब परिवार में पैदा हुआ। पिता तांगा चलाते थे। 3 कमरों का घर था। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि सभी बच्चों की जरूरत पूरी कर पाएं। 27 साल की उम्र में अतीक निर्दलीय विधायक बन गया। इसके बाद तो मानों उसके हाथ अलादीन का चिराग लग गया हो। खूब संपत्तियां बनाई। आसपास प्राइम लोकेशन पर खाली जमीनों को अपने नाम करवा लिया। किसी को पैसा दिया तो किसी को धौंस दिखाकर शांत करवा दिया। पढ़ें पूरी खबर ‘जो तमंचा आरोपियों के पास दिखाया गया, वह 2014 में एक दूसरे मामले में बरामद किया गया था। मालखाने में जमा था। मालखाने में जमा तमंचे से फायरिंग कैसे की जा सकती थी? क्या तमंचा मालखाने से उड़कर गया।’ यह सवाल अपर जिला जज की कोर्ट ने कानपुर पुलिस से किया। साथ ही मुठभेड़ को संदिग्ध करार देते हुए आरोपियों को रिहा कर दिया। नोएडा में बीटेक स्टूडेंट को मुठभेड़ में गोली मारने वाले पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर नोएडा के जेवर थाने में FIR हुई। मथुरा के कदंब विहार निवासी बीटेक स्टूडेंट के पिता तरुण गौतम ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए कोर्ट में शिकायत की थी। तरुण ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज सौंपे, जिसमें पुलिस पिता-पुत्र को ले जाते दिखी। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए। सप्ताहभर के अंदर फर्जी एनकाउंटर से जुड़े ये दो मामले यूपी में सामने आए हैं। इस बार की संडे बिग स्टोरी में पढ़िए यूपी से लेकर देश के ऐसे ही फर्जी एनकाउंटर की कहानी… ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता ————————— ये खबर भी पढ़ें… अतीक ने 3 हजार करोड़ का साम्राज्य बनाया…सब तबाह:प्रयागराज में पुश्तैनी घर तक नहीं बचा, माफिया बनने से खौफनाक अंत तक की कहानी अतीक अहमद गरीब परिवार में पैदा हुआ। पिता तांगा चलाते थे। 3 कमरों का घर था। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि सभी बच्चों की जरूरत पूरी कर पाएं। 27 साल की उम्र में अतीक निर्दलीय विधायक बन गया। इसके बाद तो मानों उसके हाथ अलादीन का चिराग लग गया हो। खूब संपत्तियां बनाई। आसपास प्राइम लोकेशन पर खाली जमीनों को अपने नाम करवा लिया। किसी को पैसा दिया तो किसी को धौंस दिखाकर शांत करवा दिया। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर