लुधियाना में मां न बनने पर विवाहिता की हत्या:घरवालों के खिलाफ जा लव मैरिज की थी; पिता बोले- गला घोंट कर मारा

लुधियाना में मां न बनने पर विवाहिता की हत्या:घरवालों के खिलाफ जा लव मैरिज की थी; पिता बोले- गला घोंट कर मारा

लुधियाना में एक 29 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के बाद वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकी, इसको लेकर ससुराल वाले उसके मारपीट करते था। अब उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई। मृतक विवाहिता का नाम शिवानी है। थाना पीएयू पुलिस ने शिकायत के बाद पति व अन्य आरोपियों पर धारा 103,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन जारी है। 2016 में हुई थी लव मैरिज पुलिस को जानकारी देते हुए झब्बा सिंह निवासी जिला मेरठ (यू.पी) ने बताया कि उनकी बेटी की आयु करीब 29 साथ थी। उनकी बेटी शिवानी ने 2016 में उनकी मर्जी के खिलाफ आरोपी रोहित के साथ कोर्ट मैरिज की थी। लव मैरिज के लिए उनका परिवार राजी नहीं था। बेटी बात कर रही थी-पति ने छीना फोन उसने बताया कि शिवानी का पति रोहित, सास पुष्पा और उनका दामाद उसे अक्सर बच्चा ना होने के कारण मानसिक और शारीरिक तौर पर तंग परेशान करते रहते थे। उसकी बेटी ने उसे फोन पर बताया कि उसका पति, सास और उनका दामाद उसकी मारपीट कर रहे है। बात करते समय अचानक शिवानी के पति रोहित ने उससे फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। सास ने बताया- बेटी ने सुसाइड कर लिया अगले दिन शिवानी की सास पुष्पा ने फोन करके उन्हें कहा कि शिवानी ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पिता झब्बा ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर जब जांच करवाई तो पता चला है कि आरोपियों ने रात के समय उसकी बेटी की काफी पिटाई की जिसकी चीखें काफी लोगों ने भी इलाके में सुनी। जब वह मौके पर उसके घर पहुंचे तो घर पर अकेली सास ही थी। बाकी सभी लोग फरार थे। उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी के पति, सास और उनके दामाद ने मिलकर उससे मारपीट करके गला घोंट कर मारा है। इस मामले में थाना पीएयू के सब-इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे है। पुलिस मुताबिक जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है। लुधियाना में एक 29 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के बाद वह बच्चे को जन्म नहीं दे सकी, इसको लेकर ससुराल वाले उसके मारपीट करते था। अब उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई। मृतक विवाहिता का नाम शिवानी है। थाना पीएयू पुलिस ने शिकायत के बाद पति व अन्य आरोपियों पर धारा 103,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया है। छानबीन जारी है। 2016 में हुई थी लव मैरिज पुलिस को जानकारी देते हुए झब्बा सिंह निवासी जिला मेरठ (यू.पी) ने बताया कि उनकी बेटी की आयु करीब 29 साथ थी। उनकी बेटी शिवानी ने 2016 में उनकी मर्जी के खिलाफ आरोपी रोहित के साथ कोर्ट मैरिज की थी। लव मैरिज के लिए उनका परिवार राजी नहीं था। बेटी बात कर रही थी-पति ने छीना फोन उसने बताया कि शिवानी का पति रोहित, सास पुष्पा और उनका दामाद उसे अक्सर बच्चा ना होने के कारण मानसिक और शारीरिक तौर पर तंग परेशान करते रहते थे। उसकी बेटी ने उसे फोन पर बताया कि उसका पति, सास और उनका दामाद उसकी मारपीट कर रहे है। बात करते समय अचानक शिवानी के पति रोहित ने उससे फोन छीन लिया और जान से मारने की धमकी देने लगा। सास ने बताया- बेटी ने सुसाइड कर लिया अगले दिन शिवानी की सास पुष्पा ने फोन करके उन्हें कहा कि शिवानी ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है। पिता झब्बा ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर जब जांच करवाई तो पता चला है कि आरोपियों ने रात के समय उसकी बेटी की काफी पिटाई की जिसकी चीखें काफी लोगों ने भी इलाके में सुनी। जब वह मौके पर उसके घर पहुंचे तो घर पर अकेली सास ही थी। बाकी सभी लोग फरार थे। उन्हें यकीन है कि उनकी बेटी के पति, सास और उनके दामाद ने मिलकर उससे मारपीट करके गला घोंट कर मारा है। इस मामले में थाना पीएयू के सब-इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह मामले की जांच कर रहे है। पुलिस मुताबिक जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर