जलालाबाद मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू:पहले दिन 1 हजार क्विंटल आवक, विधायक बोले- बिना सिफारिश मिलेगा बारदाना

जलालाबाद मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू:पहले दिन 1 हजार क्विंटल आवक, विधायक बोले- बिना सिफारिश मिलेगा बारदाना

पंजाब की अनाज मंडियों में किसान गेहूं की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, सीजन शुरू हो चुका है l ऐसे में फाजिल्का जिले के जलालाबाद की अनाज मंडी में विधायक गोल्डी कंबोज की अध्यक्षता में गेहूं की फसल की सरकारी खरीद शुरू करवाई गई और विधायक ने किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आने देने का दावा किया l किसानों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी जानकारी देते हुए जलालाबाद से हलका विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि आज जलालाबाद की अनाज मंडी में गेहूं की फसल की सरकारी खरीद की शुरुआत कर दी गई है l उन्होंने कहा कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं l पिछली सरकारों के दौरान आढ़तियों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था l बारदाने के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती थी l मंडी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध इस बार ऐसा नहीं होगा, बिना सिफारिश बारदाना मिलेगा और किसी को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी l जबकि उधर अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के सचिव जसविंदर सिंह ने बताया कि अब तक करीब 1 हजार क्विंटल गेहूं की फसल की आवक हुई है l जिसमें से 800 क्विंटल गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है l उन्होंने कहा कि मंडी में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, सफाई हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं l पंजाब की अनाज मंडियों में किसान गेहूं की फसल लेकर पहुंच रहे हैं, सीजन शुरू हो चुका है l ऐसे में फाजिल्का जिले के जलालाबाद की अनाज मंडी में विधायक गोल्डी कंबोज की अध्यक्षता में गेहूं की फसल की सरकारी खरीद शुरू करवाई गई और विधायक ने किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आने देने का दावा किया l किसानों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी जानकारी देते हुए जलालाबाद से हलका विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि आज जलालाबाद की अनाज मंडी में गेहूं की फसल की सरकारी खरीद की शुरुआत कर दी गई है l उन्होंने कहा कि किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं l पिछली सरकारों के दौरान आढ़तियों और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था l बारदाने के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती थी l मंडी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध इस बार ऐसा नहीं होगा, बिना सिफारिश बारदाना मिलेगा और किसी को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी l जबकि उधर अनाज मंडी के मार्केट कमेटी के सचिव जसविंदर सिंह ने बताया कि अब तक करीब 1 हजार क्विंटल गेहूं की फसल की आवक हुई है l जिसमें से 800 क्विंटल गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है l उन्होंने कहा कि मंडी में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, सफाई हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए जा चुके हैं l   पंजाब | दैनिक भास्कर