<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics: </strong>भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय से सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर यह अभियान पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पार्टी संस्थापक चौधरी अजित सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा और विजय श्रीवास्तव को पार्टी की सदस्यता दिलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जयंत चौधरी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान</strong><br />त्रिलोक त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 के बीच पार्टी का आंतरिक संगठनात्मक चुनाव भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जो बाबा साहब डॉ. अंबेडकर, चौधरी चरण सिंह और सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलती है. ये सभी नेता सामाजिक न्याय, किसानों और वंचितों की आवाज बनने के लिए जाने जाते हैं. RLD भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर समाज के सभी तबकों की भलाई के लिए संघर्ष करता रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देगी. उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में दुकानों के नाम और सड़कों पर नमाज़ अदा करने को लेकर प्रशासन के फैसलों का सबसे पहले विरोध राष्ट्रीय लोकदल ने ही किया था. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> से हुई एक मुलाकात का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यक्रम में त्रिलोक त्यागी ने पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों जैसे वसीम हैदर, रजनीकांत मिश्रा, रोहित अग्रवाल, अम्बुज पटेल, महेश पाल धनगर, परिणीता सिंह, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, बीएल प्रेमी, पीके पाठक, राघवेंद्र सिंह यादव, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, अशोक तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी और सरताज मलिक को भी 2025-2028 की सदस्यता दिलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत जनाधार रखने वाली पार्टी रही है. यह किसानों, जाट समुदाय और ग्रामीण तबकों के बीच विशेष पहचान रखती है. पार्टी के संस्थापक चौधरी अजित सिंह और उनके पिता चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति में किसानों की आवाज रहे हैं. अब जयंत चौधरी के नेतृत्व में RLD संगठन विस्तार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रियता से काम कर रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics: </strong>भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय से सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर यह अभियान पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पार्टी संस्थापक चौधरी अजित सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा और विजय श्रीवास्तव को पार्टी की सदस्यता दिलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जयंत चौधरी के निर्देश पर शुरू हुआ अभियान</strong><br />त्रिलोक त्यागी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2025 के बीच पार्टी का आंतरिक संगठनात्मक चुनाव भी कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक विचारधारा आधारित पार्टी है, जो बाबा साहब डॉ. अंबेडकर, चौधरी चरण सिंह और सरदार पटेल के सिद्धांतों पर चलती है. ये सभी नेता सामाजिक न्याय, किसानों और वंचितों की आवाज बनने के लिए जाने जाते हैं. RLD भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चलकर समाज के सभी तबकों की भलाई के लिए संघर्ष करता रहेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पार्टी सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देगी. उन्होंने दावा किया कि लखनऊ में दुकानों के नाम और सड़कों पर नमाज़ अदा करने को लेकर प्रशासन के फैसलों का सबसे पहले विरोध राष्ट्रीय लोकदल ने ही किया था. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> से हुई एक मुलाकात का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यक्रम में त्रिलोक त्यागी ने पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों जैसे वसीम हैदर, रजनीकांत मिश्रा, रोहित अग्रवाल, अम्बुज पटेल, महेश पाल धनगर, परिणीता सिंह, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, बीएल प्रेमी, पीके पाठक, राघवेंद्र सिंह यादव, अफसर अली, प्रमोद शुक्ला, अशोक तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी और सरताज मलिक को भी 2025-2028 की सदस्यता दिलाई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल, खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत जनाधार रखने वाली पार्टी रही है. यह किसानों, जाट समुदाय और ग्रामीण तबकों के बीच विशेष पहचान रखती है. पार्टी के संस्थापक चौधरी अजित सिंह और उनके पिता चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति में किसानों की आवाज रहे हैं. अब जयंत चौधरी के नेतृत्व में RLD संगठन विस्तार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर सक्रियता से काम कर रही है.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मेरठ: घुड़चढ़ी के दौरान हुई चाकूबाजी, बदमाशों ने की युवक की हत्या, डांस को लेकर हुआ था विवाद
जयंत चौधरी के निर्देश पर RLD ने शुरू किया ये अभियान, पार्टी के नेता बोले- यूपी में सौहार्द नहीं बिगड़ने देंगे
