बच्चों की जीवन की उड़ान में बाधा न बनें अभिभावक : एयर कमांडर चौधरी

बच्चों की जीवन की उड़ान में बाधा न बनें अभिभावक : एयर कमांडर चौधरी

जालंधर| शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के 38वें स्थापना दिवस पर वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस मनाया गया। “समष्टि : बिल्डिंग बेटर टुमॉरो, ओनोरिंग ऑवर वैल्यूज’थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में एयर कमांडर अजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. डीडी ज्योति तथा स्व. कृष्णा ज्योति को श्रद्धांजलि दी गई । विद्यार्थियों ने लघु-नाटिका भी प्रस्तुत की गई। देवांश नौडियाल और संचिता सोनी ने कविता से ‘समष्टि’ के महत्त्व का संदेश दिया। वहीं विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश किया। इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका विमल ज्योति के नए संस्करण को भी जारी किया गया। एयर कमांडर चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन की उड़ान में अभिभावकों को कभी बाधा नहीं बनना चाहिए। यहां डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, डॉ. सुमन ज्योति, मैनेंजमेंट से संजय सभ्रवाल, डॉ. ऊषा कपूर, पीपी सिंह आहलूवालिया, अशोक परुथी, एमएस शौरी, सरला भारद्वाज, डॉ. अनिल ज्योति, विभा शारदा, विनोद अग्रवाल, सतीश बंसल, डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज, रमनदीप, ममता अरोड़ा, रजनी शर्मा मौजूद रहे। जालंधर| शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के 38वें स्थापना दिवस पर वार्षिक पारितोषिक वितरण दिवस मनाया गया। “समष्टि : बिल्डिंग बेटर टुमॉरो, ओनोरिंग ऑवर वैल्यूज’थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में एयर कमांडर अजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. डीडी ज्योति तथा स्व. कृष्णा ज्योति को श्रद्धांजलि दी गई । विद्यार्थियों ने लघु-नाटिका भी प्रस्तुत की गई। देवांश नौडियाल और संचिता सोनी ने कविता से ‘समष्टि’ के महत्त्व का संदेश दिया। वहीं विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश किया। इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका विमल ज्योति के नए संस्करण को भी जारी किया गया। एयर कमांडर चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन की उड़ान में अभिभावकों को कभी बाधा नहीं बनना चाहिए। यहां डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, डॉ. सुमन ज्योति, मैनेंजमेंट से संजय सभ्रवाल, डॉ. ऊषा कपूर, पीपी सिंह आहलूवालिया, अशोक परुथी, एमएस शौरी, सरला भारद्वाज, डॉ. अनिल ज्योति, विभा शारदा, विनोद अग्रवाल, सतीश बंसल, डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज, रमनदीप, ममता अरोड़ा, रजनी शर्मा मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर