गुलमर्ग फैशन शो विवाद पर मौलाना साजिद रशीदी बोले, ‘जो लोग इसको बुरा कह रहे हैं, वो अपने घर…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sajid Rashidi On Gulmarg Fashion Show:</strong> जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये देश संविधान से चलता है. हर आदमी को आजादी है. कोई फिल्में करे, फैशन शो करे या नंगा घूमे. हमें या आपको ये अधिकार नहीं है कि हम अपना धर्म किसी पर थोपें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साजिद रशीदी ने कहा, ”कश्मीर के गुलमर्ग में एक फैशन शो हुआ, जिसको लेकर सियासत गरम हो गई. कुछ लोग इसको रमजान और इस्लाम से जोड़ रहे हैं और मुसलमान और इस्लाम को बदनाम करने की नापाक कोशिशें कर रहे हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कश्मीर कोई पाकिस्तान थोड़े ही है- साजिद रशीदी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”सवाल ये है कि फैशन शो, फिल्में ये सब तो पहले से इस्लाम में प्रतिबंधित है. ये गैर रमजान में भी है और रमजान में भी है. लेकिन ये कहना कि रमजान में और कश्मीर में. कश्मीर कोई पाकिस्तान थोड़े ही है. या कश्मीर में कोई इस्लामिक शरीयत थोड़े ही चलती है. कश्मीर भी हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है और वहां भी देश का संविधान चलता है. तो ये कहना कि रमजान में और कश्मीर में, मै समझता हूं कि इसको कुछ लोग नहीं समझ पा रहे हैं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’फैशन शो को बुरा कहने वाले अपने किरदार को सुधारें'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>साजिद रशीदी ने ये भी कहा कि जो लोग इसको बुरा कह रहे हैं कि कश्मीर में ऐसा नहीं होना चाहिए, रमजान में ऐसा नहीं होना चाहिए. वो अपने अखलाक को सुधारें, अपने किरदार को सुधारें, अपने आसपास में देखें, अपने घर में देखें कि हम कितने इस्लाम के मुताबिक काम कर रहे हैं. अगर हम अच्छे हैं तो फिर सबकुछ अच्छा है. हम अच्छे नहीं हैं तो दुनिया चाहे जो भी करे, ये देश संविधान से चलता है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कल्चर को दागदार करने की कोशिश'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुलमर्ग फैशन शो विवाद पर कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती नासिर उल इस्लाम ने कहा, ”इस तरह के शो का कश्मीर में होना हमारी कल्चर को दागदार करने की कोशिश है. यह अफसोसजनक है. इन चीजों की कभी ना इजाजत थी और ना होगी. ऐसे लोगों को हम माफ नहीं करेंगे. सरकार को हम कहना चाहते हैं कि ऐसे गलतियां कबूल नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’उमर अब्दुल्ला कार्रवाई करें'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”अगर ऐसा किया गया तो कश्मीर के लोग सड़कों पर आ जाएंगे, क्योंकि यह सूफी बुजर्गों की जगह है लेकिन इन लोगों ने रमजान के पाक महीने में इस जगह को दागदार किया है. इसके खिलाफ करवाई करने के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार के पास एक मौका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाफिज नूर अहमद अजहरी ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने कहा, ”गुलमर्ग सूफी संतों की संस्कृति की जगह है. वहां उस तरह का फैशन शो करना अश्लीलता को बढ़ावा देने के सिवा कुछ भी नहीं है. अगर यह अश्लीलता नहीं है तो अश्लीलता कहते किसको हैं?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवन और नरेश ने मांगी माफी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उधर, गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो को लेकर डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश ने माफी मांगते हुए कहा है कि रमज़ान के पवित्र महीने के दौरान उनकी प्रस्तुति से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए उन्हें गहरा खेद है. रविवार को एक एक्स पोस्ट में कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज़ उमर फ़ारूक ने फैशन शो को अपमानजनक बताया था. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी मीरवाइज की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए. सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी विरोध प्रदर्शन हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड और गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा, CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-assembly-session-uproar-over-kathua-billawar-massacre-and-gulmarg-fashion-show-cm-omar-abdullah-ann-2900884″ target=”_self”>जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड और गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा, CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?</a></strong></p>