‘एनएसजी रखने वाले डरपोक हैं’, अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना, जानें क्या कुछ कहा?

‘एनएसजी रखने वाले डरपोक हैं’, अखिलेश यादव का CM योगी पर निशाना, जानें क्या कुछ कहा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस से बातचीत में एक के बाद एक कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, भर्ती प्रक्रियाओं और राज्य के हालात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार &lsquo;जीरो टॉलरेंस&rsquo; नहीं, अब &lsquo;जीरो&rsquo; पर ही आ गई है. एनएसजी सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, &ldquo;मैं घबराने वाला नहीं हूं. मुझे उसी दिन पता चल गया था जब मेरी एनएसजी सुरक्षा वापस ली गई थी. मैं कहना चाहता हूं कि एनएसजी रखने वाले डरपोक हैं. अगर नहीं हैं, तो वापस कर दें.&rdquo;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब डंडे की बात कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात गंभीर हैं. प्रयागराज में युवक को ज़िंदा जला दिया गया, जो कोई मामूली घटना नहीं है. अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के समर्थन में खड़े होते हुए पश्चिम बंगाल की हिंसा पर कहा, &ldquo;जो हिंसा हो रही है, वह बीजेपी करा रही है. हम ममता जी के साथ हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/UK_eiV6W9nY?si=KHOf96SWuZV4Vzdd” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई फायरिंग में शामिल यूपी के युवक पर अखिलेश ने सरकार को घेरा</strong><br />मुंबई में हुई फायरिंग और उसमें यूपी के युवक के शामिल होने पर भी अखिलेश ने सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, &ldquo;सरकार को बताना चाहिए कि यूपी के युवाओं के हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहां से आ रही है? अतीक अहमद की हत्या के मामले में भी जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनका बैकग्राउंड देखिए. गरीब परिवार से हैं, लेकिन हथियार इतने महंगे हैं. यह सरकार जवाब नहीं दे पा रही है.&rdquo; भर्तियों को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. &ldquo;जब भर्ती हो गई है तो लिस्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही? पीडीएफ क्यों नहीं डाली जा रही?&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, &ldquo;अस्पतालों में आग लग रही है. अगर झांसी की घटना से सबक लिया गया होता तो कल की आग की घटना नहीं होती. मुझे जानकारी मिली है कि पिछले सात-आठ साल से सस्ते और घटिया सामान लगाए जा रहे हैं. कहीं भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी?&rdquo; उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत भी खराब है. अखिलेश ने तंज करते हुए कहा, &ldquo;अब ऊपर सिंह होगा, नीचे कार्यवाहक होगा, और बीच में क्या होगा, यह हम नहीं कहेंगे.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लखनऊ वाले दिल्ली वालों को दे रहे धोखा'</strong><br />सोशल मीडिया पर हो रही एफआईआर पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, &ldquo;सोशल मीडिया पर लिखने वालों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन जो दिल्ली में बैठकर समझ नहीं दिखा पर रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. लखनऊ वाले दिल्ली वालों को धोखा दे रहे हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव का यह हमला ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है और विपक्ष सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहा है. समाजवादी पार्टी के इस तेवर से यह साफ है कि सड़क से सदन वह सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-gs-dharmesh-criticized-controversy-statement-of-samajwadi-party-mp-ramjilal-suman-ann-2925572″><strong>सपा सांसद रामजीलाल सुमन पार्टी में सोए हुए थे, पॉपुलैरिटी पाने के लिए दिया ऐसा बयान- भाजपा विधायक</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस से बातचीत में एक के बाद एक कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, भर्ती प्रक्रियाओं और राज्य के हालात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार &lsquo;जीरो टॉलरेंस&rsquo; नहीं, अब &lsquo;जीरो&rsquo; पर ही आ गई है. एनएसजी सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा, &ldquo;मैं घबराने वाला नहीं हूं. मुझे उसी दिन पता चल गया था जब मेरी एनएसजी सुरक्षा वापस ली गई थी. मैं कहना चाहता हूं कि एनएसजी रखने वाले डरपोक हैं. अगर नहीं हैं, तो वापस कर दें.&rdquo;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब डंडे की बात कर रहे हैं, जबकि प्रदेश में हालात गंभीर हैं. प्रयागराज में युवक को ज़िंदा जला दिया गया, जो कोई मामूली घटना नहीं है. अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के समर्थन में खड़े होते हुए पश्चिम बंगाल की हिंसा पर कहा, &ldquo;जो हिंसा हो रही है, वह बीजेपी करा रही है. हम ममता जी के साथ हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/UK_eiV6W9nY?si=KHOf96SWuZV4Vzdd” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई फायरिंग में शामिल यूपी के युवक पर अखिलेश ने सरकार को घेरा</strong><br />मुंबई में हुई फायरिंग और उसमें यूपी के युवक के शामिल होने पर भी अखिलेश ने सरकार से सवाल पूछा. उन्होंने कहा, &ldquo;सरकार को बताना चाहिए कि यूपी के युवाओं के हाथ में इतनी महंगी पिस्टल कहां से आ रही है? अतीक अहमद की हत्या के मामले में भी जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनका बैकग्राउंड देखिए. गरीब परिवार से हैं, लेकिन हथियार इतने महंगे हैं. यह सरकार जवाब नहीं दे पा रही है.&rdquo; भर्तियों को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. &ldquo;जब भर्ती हो गई है तो लिस्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही? पीडीएफ क्यों नहीं डाली जा रही?&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, &ldquo;अस्पतालों में आग लग रही है. अगर झांसी की घटना से सबक लिया गया होता तो कल की आग की घटना नहीं होती. मुझे जानकारी मिली है कि पिछले सात-आठ साल से सस्ते और घटिया सामान लगाए जा रहे हैं. कहीं भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तो आग नहीं लगी?&rdquo; उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत भी खराब है. अखिलेश ने तंज करते हुए कहा, &ldquo;अब ऊपर सिंह होगा, नीचे कार्यवाहक होगा, और बीच में क्या होगा, यह हम नहीं कहेंगे.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लखनऊ वाले दिल्ली वालों को दे रहे धोखा'</strong><br />सोशल मीडिया पर हो रही एफआईआर पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, &ldquo;सोशल मीडिया पर लिखने वालों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन जो दिल्ली में बैठकर समझ नहीं दिखा पर रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. लखनऊ वाले दिल्ली वालों को धोखा दे रहे हैं.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव का यह हमला ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है और विपक्ष सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रहा है. समाजवादी पार्टी के इस तेवर से यह साफ है कि सड़क से सदन वह सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-gs-dharmesh-criticized-controversy-statement-of-samajwadi-party-mp-ramjilal-suman-ann-2925572″><strong>सपा सांसद रामजीलाल सुमन पार्टी में सोए हुए थे, पॉपुलैरिटी पाने के लिए दिया ऐसा बयान- भाजपा विधायक</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड खंडवा में मुस्लिम शख्स ने अपनाया सनातन धर्म, बताया क्यों बने अनवर से राधेश्याम?