<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police News:</strong> राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई हाई-प्रोफाइल एसी चोरी की वारदात को दिल्ली पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है. पुलिस ने 11 एयर कंडीशनर चोरी करने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी हुए सभी एसी चाहे पुर्जों में हों या साबुत पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6 अप्रैल की रात, चोरों का एक गिरोह बुराड़ी के 100 फूटा रोड स्थित LG एसी सर्विस सेंटर में दाखिल हुआ. ताले तोड़े गए, सीसीटीवी से बचने की कोशिश की गई और महज कुछ घंटों में 11 एसी गायब कर दिए गए. सर्विस सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को तब तक कुछ पता नहीं चला, जब तक सुबह शिकायतकर्ता सुरज अधिकारी ने सेंटर का शटर टूटा पाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>70 सीसीटीवी कैमरे, खुफिया इनपुट और ‘पुराने पापों’ का सुराग</strong><br />पुलिस की विशेष टीम ने इस केस को बेहद गंभीरता से लिया. SHO संजय कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, गली-गली की छानबीन की और आखिरकार पुराने अपराधी सर्ताज सैफी निवासी संगम विहार, वजीराबाद तक पहुंच गई. सर्ताज की तस्वीर फुटेज में आई और खुफिया सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद उसे दबोच लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चोरी कबूल, साथियों के नाम उजागर, माल बेचने की भी साजिश</strong><br />पूछताछ में सर्ताज ने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंटर में सेंध लगाई थी. चोरी किए गए 09 एसी उसने कबाड़ी गुलजार को 50,000 रुपये में बेच दिए थे. बाकी दो एसी उसने बुराड़ी के जल बोर्ड के पास छिपा दिए थे.पुलिस ने जब गुलजार के ठिकाने पर छापा मारा, तो वहां से नौ एसी के टूटे हुए पुर्जे बरामद कर लिए गए. वहीं दो एसी भी जंगल में छिपी हालत में मिल गए. चोरी का पूरा माल पुलिस ने जब्त कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खतरनाक ट्रैक रिकॉर्ड हत्या के प्रयास में भी शामिल</strong><br />गिरफ्तार सर्ताज सैफी का क्राइम रिकॉर्ड चौंकाने वाला है. उस पर पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में केस दर्ज हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि सर्ताज एक आदतन अपराधी है और ऐसे कई मामलों में संलिप्त हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाकी आरोपी फरार, पुलिस की दबिश जारी</strong><br />हालांकि सर्ताज के तीन साथी अभी भी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब तक जारी सभी EWS सर्टिफिकेट की होगी जांच” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-ews-certificates-will-be-checked-cm-rekha-gupta-decision-ann-2925722″ target=”_self”>दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब तक जारी सभी EWS सर्टिफिकेट की होगी जांच</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police News:</strong> राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हुई हाई-प्रोफाइल एसी चोरी की वारदात को दिल्ली पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है. पुलिस ने 11 एयर कंडीशनर चोरी करने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी हुए सभी एसी चाहे पुर्जों में हों या साबुत पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6 अप्रैल की रात, चोरों का एक गिरोह बुराड़ी के 100 फूटा रोड स्थित LG एसी सर्विस सेंटर में दाखिल हुआ. ताले तोड़े गए, सीसीटीवी से बचने की कोशिश की गई और महज कुछ घंटों में 11 एसी गायब कर दिए गए. सर्विस सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को तब तक कुछ पता नहीं चला, जब तक सुबह शिकायतकर्ता सुरज अधिकारी ने सेंटर का शटर टूटा पाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>70 सीसीटीवी कैमरे, खुफिया इनपुट और ‘पुराने पापों’ का सुराग</strong><br />पुलिस की विशेष टीम ने इस केस को बेहद गंभीरता से लिया. SHO संजय कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, गली-गली की छानबीन की और आखिरकार पुराने अपराधी सर्ताज सैफी निवासी संगम विहार, वजीराबाद तक पहुंच गई. सर्ताज की तस्वीर फुटेज में आई और खुफिया सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद उसे दबोच लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चोरी कबूल, साथियों के नाम उजागर, माल बेचने की भी साजिश</strong><br />पूछताछ में सर्ताज ने सब कुछ उगल दिया. उसने बताया कि उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सेंटर में सेंध लगाई थी. चोरी किए गए 09 एसी उसने कबाड़ी गुलजार को 50,000 रुपये में बेच दिए थे. बाकी दो एसी उसने बुराड़ी के जल बोर्ड के पास छिपा दिए थे.पुलिस ने जब गुलजार के ठिकाने पर छापा मारा, तो वहां से नौ एसी के टूटे हुए पुर्जे बरामद कर लिए गए. वहीं दो एसी भी जंगल में छिपी हालत में मिल गए. चोरी का पूरा माल पुलिस ने जब्त कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>खतरनाक ट्रैक रिकॉर्ड हत्या के प्रयास में भी शामिल</strong><br />गिरफ्तार सर्ताज सैफी का क्राइम रिकॉर्ड चौंकाने वाला है. उस पर पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों में केस दर्ज हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि सर्ताज एक आदतन अपराधी है और ऐसे कई मामलों में संलिप्त हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाकी आरोपी फरार, पुलिस की दबिश जारी</strong><br />हालांकि सर्ताज के तीन साथी अभी भी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब तक जारी सभी EWS सर्टिफिकेट की होगी जांच” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-ews-certificates-will-be-checked-cm-rekha-gupta-decision-ann-2925722″ target=”_self”>दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब तक जारी सभी EWS सर्टिफिकेट की होगी जांच</a></strong></p> दिल्ली NCR ‘महाराष्ट्र बिहार में दोहराया जाएगा’, NDA छोड़ते ही पशुपति पारस के बदले सुर, इंडिया गठबंधन में जाने के दिए संकेत
दिल्ली में AC चोर गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा
