हरियाणा के सिरसा जिले के कंवरपुरा गांव में सरपंच पद के लिए मंगलवार को उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में एकता बसू सरपंच चुनी गई। उपचुनाव प्रक्रिया में 8 पंचों ने वोटिंग में भागीदारी की, जिसमें एकता बसू के पक्ष में पांच पंचों ने वोट डाले और विरोधी सरपंच पद की उम्मीदवार सुशीला देवी को 3 वोट मिले। वहीं एक पंच गैरहाजिर रहा। सरपंच मनोनित होने के बाद एकता बसू ने समर्थकों के साथ खंड एवं विकास अधिकारी से मुलाकात की। गांव में सरपंच का पद एक साल से खाली था, जिसके चलते ग्राम पंचायत के काम अधर में लटके थे। अब ग्रांट पास होने पर विकास कार्य सिरे चढ़ सकेंगे। जानकारी के अनुसार कंवरपुरा गांव में सरपंच पद को लेकर मंगलवार को उप चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों की देखरेख में पूरी हुई। शाम को नतीजों के बाद जीत की खुशी मनाई और ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। पूर्व सरपंच पूनम ने नौकरी लगने के बाद दिया इस्तीफा बता दें कि यहां सरपंच पद एससी वर्ग (महिला) के आरक्षित है, जो पिछले एक वर्ष से रिक्त था। पूर्व सरपंच पूनम ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उप चुनाव में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें एकता बसू और सुशीला देवी शामिल है। पंचों के पास ही था वोट डालने का अधिकार चुनाव में वोटिंग का अधिकार पंचों के पास ही था। कंवरपुरा ग्राम पंचायत में 9 पंच मनोनीत है, जिन्होंने वोटिंग करनी थी। मगर वोटिंग दौरान 8 पंचों ने ही भागीदारी की। जिसमें से एकता बसू को 5 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी को 3 वोट ही प्राप्त हुए। सालभर से खाली था पद, अटका था गांव का विकास
सुचान पैक्स के चेयरमैन एवं कंवरपुरा निवासी आतिश लाखलान ने बताया कि करीब एक वर्ष से गांव में सरपंच पद खाली पड़ा था। जिसके चलते गांव के विकास कार्य बाधित हो रहे थे। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार उपचुनाव की प्रकिया आज पूरी हुई है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में गांव के विकास को नई गति मिलेगी। हरियाणा के सिरसा जिले के कंवरपुरा गांव में सरपंच पद के लिए मंगलवार को उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में एकता बसू सरपंच चुनी गई। उपचुनाव प्रक्रिया में 8 पंचों ने वोटिंग में भागीदारी की, जिसमें एकता बसू के पक्ष में पांच पंचों ने वोट डाले और विरोधी सरपंच पद की उम्मीदवार सुशीला देवी को 3 वोट मिले। वहीं एक पंच गैरहाजिर रहा। सरपंच मनोनित होने के बाद एकता बसू ने समर्थकों के साथ खंड एवं विकास अधिकारी से मुलाकात की। गांव में सरपंच का पद एक साल से खाली था, जिसके चलते ग्राम पंचायत के काम अधर में लटके थे। अब ग्रांट पास होने पर विकास कार्य सिरे चढ़ सकेंगे। जानकारी के अनुसार कंवरपुरा गांव में सरपंच पद को लेकर मंगलवार को उप चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों की देखरेख में पूरी हुई। शाम को नतीजों के बाद जीत की खुशी मनाई और ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। पूर्व सरपंच पूनम ने नौकरी लगने के बाद दिया इस्तीफा बता दें कि यहां सरपंच पद एससी वर्ग (महिला) के आरक्षित है, जो पिछले एक वर्ष से रिक्त था। पूर्व सरपंच पूनम ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उप चुनाव में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें एकता बसू और सुशीला देवी शामिल है। पंचों के पास ही था वोट डालने का अधिकार चुनाव में वोटिंग का अधिकार पंचों के पास ही था। कंवरपुरा ग्राम पंचायत में 9 पंच मनोनीत है, जिन्होंने वोटिंग करनी थी। मगर वोटिंग दौरान 8 पंचों ने ही भागीदारी की। जिसमें से एकता बसू को 5 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुशीला देवी को 3 वोट ही प्राप्त हुए। सालभर से खाली था पद, अटका था गांव का विकास
सुचान पैक्स के चेयरमैन एवं कंवरपुरा निवासी आतिश लाखलान ने बताया कि करीब एक वर्ष से गांव में सरपंच पद खाली पड़ा था। जिसके चलते गांव के विकास कार्य बाधित हो रहे थे। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार उपचुनाव की प्रकिया आज पूरी हुई है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में गांव के विकास को नई गति मिलेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
