हिमाचल में फ्लैश फ्लड से पांगी-उदयपुर सड़क बंद:पुलिस की दो बसों में 29 महिला कॉन्स्टेबल समेत 66 जवान और HRTC की तीन बसे भी फंसी

हिमाचल में फ्लैश फ्लड से पांगी-उदयपुर सड़क बंद:पुलिस की दो बसों में 29 महिला कॉन्स्टेबल समेत 66 जवान और HRTC की तीन बसे भी फंसी

हिमाचल प्रदेश में पांगी-उदयपुर सड़क बीती शाम को फ्लैश फ्लड के कारण पूरी तरह बाधित हो गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पांगी दौरे से वापस लौट रहे 66 पुलिस जवान भी सड़क बंद होने से रास्ते में ही फंस गए। इनमें 29 महिला आरक्षी भी शामिल है। पुलिस चौकी तिंदी से मिली सूचना के अनुसार, जंगल कैंप तिंदी में फ्लैश-फ्लड आने से पुलिस बटालियन की दो बसें और एचआरटीसी की तीन बसें फंस गईं। सभी लोगों को रात में सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया गया है। यह स्थान तिंदी पुलिस चौकी से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस अधीक्षक केलांग ने सूचना मिलते ही तिंदी पुलिस चौकी की टीम को मौके पर भेजा। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की टीम और पुलिस देर रात तक सड़क बहाली में जुटी रही। पानी के तेज बहाव के बाद लैंडस्लाइड होने से सड़क खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस वजह से देर रात तक सड़क बहाल नहीं हो पाई। आज सड़क के बहाल होने की उम्मीद है। बीआरओ की गाड़ियों से रेस्क्यू किए लोग राहत कार्य में जुटी टीम ने सभी फंसे हुए लोगों को बीआरओ की गाड़ियों से सुरक्षित निकाल लिया। उन्हें फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तिंदी और बीआरओ कैंप में ठहराया गया है। सड़क यातायात के लिए उपयुक्त होते ही सभी को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। सड़क बहाली के बाद अधिकारी-मंत्री भी लौट पाएंगे शिमला तिंदी में सड़क बहाल होने के बाद ही हिमाचल सरकार आज वापस शिमला लौट पाएंगी, क्योंकि कई अधिकारी और मंत्री राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पांगी गए थे। हिमाचल प्रदेश में पांगी-उदयपुर सड़क बीती शाम को फ्लैश फ्लड के कारण पूरी तरह बाधित हो गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पांगी दौरे से वापस लौट रहे 66 पुलिस जवान भी सड़क बंद होने से रास्ते में ही फंस गए। इनमें 29 महिला आरक्षी भी शामिल है। पुलिस चौकी तिंदी से मिली सूचना के अनुसार, जंगल कैंप तिंदी में फ्लैश-फ्लड आने से पुलिस बटालियन की दो बसें और एचआरटीसी की तीन बसें फंस गईं। सभी लोगों को रात में सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया गया है। यह स्थान तिंदी पुलिस चौकी से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस अधीक्षक केलांग ने सूचना मिलते ही तिंदी पुलिस चौकी की टीम को मौके पर भेजा। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की टीम और पुलिस देर रात तक सड़क बहाली में जुटी रही। पानी के तेज बहाव के बाद लैंडस्लाइड होने से सड़क खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस वजह से देर रात तक सड़क बहाल नहीं हो पाई। आज सड़क के बहाल होने की उम्मीद है। बीआरओ की गाड़ियों से रेस्क्यू किए लोग राहत कार्य में जुटी टीम ने सभी फंसे हुए लोगों को बीआरओ की गाड़ियों से सुरक्षित निकाल लिया। उन्हें फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तिंदी और बीआरओ कैंप में ठहराया गया है। सड़क यातायात के लिए उपयुक्त होते ही सभी को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। सड़क बहाली के बाद अधिकारी-मंत्री भी लौट पाएंगे शिमला तिंदी में सड़क बहाल होने के बाद ही हिमाचल सरकार आज वापस शिमला लौट पाएंगी, क्योंकि कई अधिकारी और मंत्री राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पांगी गए थे।   हिमाचल | दैनिक भास्कर