<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Election Survey:</strong> देश का चुनावी सर्वे करने वाले ‘सी वोटर’ ने बिहार के अगले सीएम के लिए जनता की राय जानना चाहा और एक सर्वे किया, जिसमें कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. बिहार में मुख्यमंत्री के पसंदीदा चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सामने आए हैं. वहीं प्रशांत किशोर भी सीएम के लिए कईयों की पसंद है. दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है और सबसे ज्यादा चर्चा सीएम फेस को लेकर हो रही है, जिसे लेकर किए गए सर्वे में तेजस्वी यादव ने बाजी मारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 फीसदी लोगों की पसंद बने प्रशांत किशोर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>’सी वोटर’ के ताजा सर्वे के मुताबिक, बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों की सूची में तेजस्वी यादव सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 36 फीसदी वोटों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार नहीं बल्कि जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर हैं. 17 फीसदी लोग उन्हें बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बता रहे हैं. तीसरे स्थान पर नीतीश कुमार हैं, जिन्हें 15 फीसदी वोट मिले हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 13 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. चिराग पासवान पांचवें स्थान पर हैं, जिन्हें छह फीसदी वोट मिले हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश कुमार- 15%<br />सम्राट चौधरी- 13%<br />चिराग पासवान- 6%<br /><br />NDA Total- 34%<br /><br />महागठबंधन के तेजस्वी यादव- 36%<br /><br />Source- C Voter <a href=”https://t.co/NDtEkk5sPc”>pic.twitter.com/NDtEkk5sPc</a></p>
— Nidhi Shree (@NidhiShreeJha) <a href=”https://twitter.com/NidhiShreeJha/status/1912482545645551850?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> युवा नेता को सीएम देखना चाहती है जनता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन इन दिनों सीएम नीतीश के फेस को लेकर हमलावर हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सीएम किसी युवा नेता को देखना चाहती है. तभी तो तेजस्वी और प्रशांत किशोर जैसे युवा नेता उनकी पहली पसंद बन रहे हैं. अपने काम की बदौलत भले ही सीएम नीतीश को कईयों ने अपनी पसंद बताया है, लेकिन इस सर्वे से ये तो साफ हो गया है कि अब बिहार की ज्यादातर जनता नीतीश कुमार को अगले सीएम के रूप में नहीं देखना चाहती. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/union-minister-giriraj-singh-on-waqf-amendment-act-targated-tejashwi-yadav-and-rahul-gandhi-2926229″>’न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे’, वक्फ कानून के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Election Survey:</strong> देश का चुनावी सर्वे करने वाले ‘सी वोटर’ ने बिहार के अगले सीएम के लिए जनता की राय जानना चाहा और एक सर्वे किया, जिसमें कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. बिहार में मुख्यमंत्री के पसंदीदा चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सामने आए हैं. वहीं प्रशांत किशोर भी सीएम के लिए कईयों की पसंद है. दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है और सबसे ज्यादा चर्चा सीएम फेस को लेकर हो रही है, जिसे लेकर किए गए सर्वे में तेजस्वी यादव ने बाजी मारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 फीसदी लोगों की पसंद बने प्रशांत किशोर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>’सी वोटर’ के ताजा सर्वे के मुताबिक, बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों की सूची में तेजस्वी यादव सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 36 फीसदी वोटों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरे स्थान पर नीतीश कुमार नहीं बल्कि जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर हैं. 17 फीसदी लोग उन्हें बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बता रहे हैं. तीसरे स्थान पर नीतीश कुमार हैं, जिन्हें 15 फीसदी वोट मिले हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 13 फीसदी वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. चिराग पासवान पांचवें स्थान पर हैं, जिन्हें छह फीसदी वोट मिले हैं. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>नीतीश कुमार- 15%<br />सम्राट चौधरी- 13%<br />चिराग पासवान- 6%<br /><br />NDA Total- 34%<br /><br />महागठबंधन के तेजस्वी यादव- 36%<br /><br />Source- C Voter <a href=”https://t.co/NDtEkk5sPc”>pic.twitter.com/NDtEkk5sPc</a></p>
— Nidhi Shree (@NidhiShreeJha) <a href=”https://twitter.com/NidhiShreeJha/status/1912482545645551850?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> युवा नेता को सीएम देखना चाहती है जनता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन इन दिनों सीएम नीतीश के फेस को लेकर हमलावर हैं, लेकिन बिहार की जनता अब सीएम किसी युवा नेता को देखना चाहती है. तभी तो तेजस्वी और प्रशांत किशोर जैसे युवा नेता उनकी पहली पसंद बन रहे हैं. अपने काम की बदौलत भले ही सीएम नीतीश को कईयों ने अपनी पसंद बताया है, लेकिन इस सर्वे से ये तो साफ हो गया है कि अब बिहार की ज्यादातर जनता नीतीश कुमार को अगले सीएम के रूप में नहीं देखना चाहती. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/union-minister-giriraj-singh-on-waqf-amendment-act-targated-tejashwi-yadav-and-rahul-gandhi-2926229″>’न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे’, वक्फ कानून के विरोध पर बरसे गिरिराज सिंह</a></strong></p> बिहार कुशीनगर में अराजतक तत्वों ने यज्ञशाला में लगाई आग, मूर्तियां की खंडित, तीन आरोपी गिरफ्तार
बिहार का अगला CM किसे देखना चाहती है जनता? तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर या कोई और… देखिए ‘C VOTER’ की ताजा रिपोर्ट
