<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Busted Heroin Smugglers:</strong> दिल्ली पुलिस की द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ा और प्रभावशाली ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 620 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. यह हेरोइन पूरी दिल्ली में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रही थी और इसके बाजार मूल्य का अनुमान 1.25 करोड़ रुपये के आसपास है. इस कार्रवाई में पांच कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एंटी-नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इन छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की, जो विभिन्न इलाकों में सप्लाई होनी थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>🚨♦️नशा मुक्त भारत अभियान के तहत माननीय <a href=”https://twitter.com/LtGovDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@LtGovDelhi</a> के निर्देश पर नशे के विरुद्ध मुहिम में <a href=”https://twitter.com/dcp_outernorth?ref_src=twsrc%5Etfw”>@dcp_outernorth</a> की कड़ी कार्रवाई<br /><br />♦️तीन अलग अलग अभियानों में एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने कुल 5 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार<br /><br />♦️पहले मामले में ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर… <a href=”https://t.co/0w0k0sQucI”>pic.twitter.com/0w0k0sQucI</a></p>
— Delhi Police (@DelhiPolice) <a href=”https://twitter.com/DelhiPolice/status/1912475926631244220?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश</strong><br />इन तस्करों के गिरफ्तारी से एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने बताया कि इन तस्करों का संपर्क हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अन्य हिस्सों से था और वे लगातार नशे की सामग्री को नए रास्तों से दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास</strong><br />गिरफ्तार किए गए तस्करों में से कई के आपराधिक इतिहास भी रहे हैं. साहिबुल, जो स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी के निवासी हैं, पहले भी नशे के व्यापार में शामिल रहे हैं. उनके तीन भाई पहले हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस के मुताबिक, इन तस्करों का गिरोह काफी संगठित था और लंबे समय से दिल्ली में हेरोइन की तस्करी कर रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची CBI तो भड़के संजय सिंह, बोले- ‘गुजरात में हार की संभावना'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/sanjay-singh-reaction-on-cbi-raid-on-aap-durgesh-pathak-house-2926648″ target=”_self”>AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची CBI तो भड़के संजय सिंह, बोले- ‘गुजरात में हार की संभावना'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Busted Heroin Smugglers:</strong> दिल्ली पुलिस की द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ा और प्रभावशाली ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 620 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. यह हेरोइन पूरी दिल्ली में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रही थी और इसके बाजार मूल्य का अनुमान 1.25 करोड़ रुपये के आसपास है. इस कार्रवाई में पांच कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एंटी-नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इन छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की, जो विभिन्न इलाकों में सप्लाई होनी थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>🚨♦️नशा मुक्त भारत अभियान के तहत माननीय <a href=”https://twitter.com/LtGovDelhi?ref_src=twsrc%5Etfw”>@LtGovDelhi</a> के निर्देश पर नशे के विरुद्ध मुहिम में <a href=”https://twitter.com/dcp_outernorth?ref_src=twsrc%5Etfw”>@dcp_outernorth</a> की कड़ी कार्रवाई<br /><br />♦️तीन अलग अलग अभियानों में एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने कुल 5 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार<br /><br />♦️पहले मामले में ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर… <a href=”https://t.co/0w0k0sQucI”>pic.twitter.com/0w0k0sQucI</a></p>
— Delhi Police (@DelhiPolice) <a href=”https://twitter.com/DelhiPolice/status/1912475926631244220?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश</strong><br />इन तस्करों के गिरफ्तारी से एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने बताया कि इन तस्करों का संपर्क हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अन्य हिस्सों से था और वे लगातार नशे की सामग्री को नए रास्तों से दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पहुंचा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास</strong><br />गिरफ्तार किए गए तस्करों में से कई के आपराधिक इतिहास भी रहे हैं. साहिबुल, जो स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी के निवासी हैं, पहले भी नशे के व्यापार में शामिल रहे हैं. उनके तीन भाई पहले हत्या के आरोप में न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस के मुताबिक, इन तस्करों का गिरोह काफी संगठित था और लंबे समय से दिल्ली में हेरोइन की तस्करी कर रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची CBI तो भड़के संजय सिंह, बोले- ‘गुजरात में हार की संभावना'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/sanjay-singh-reaction-on-cbi-raid-on-aap-durgesh-pathak-house-2926648″ target=”_self”>AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची CBI तो भड़के संजय सिंह, बोले- ‘गुजरात में हार की संभावना'</a></strong></p> दिल्ली NCR ‘आदतन लठैत शासन में..’, केशव मौर्य का अखिलेश यादव के ED खत्म करने वाले बयान पर पलटवार
दिल्ली पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद
