<p><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई से सटे मीरा-भाइंदर इलाके के काशीमीरा इलाके में पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 किलो कोकीन ड्रग्स जब्त किया है. इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है.</p>
<p>यह कार्रवाई नवघर पुलिस थाना क्षेत्र के मोतीलाल नगर इलाके में की गई. काशीमिरा क्राइम ब्रांच यूनिट-1 को गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर भाईंदर पूर्व स्थित सबीना नजीर शेख (उम्र 42 वर्ष) के घर पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोकीन बरामद हुआ.</p>
<p>इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. एक आरोपी महिला नाइजीरियन नागरिक है. यह ड्रग तस्करी गिरोह के खिलाफ की गई एक अहम और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.</p>
<p><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/vijay-wadettiwar-congress-on-hindi-being-made-mandatory-third-language-for-classes-1-5-in-maharashtra-devendra-fadnavis-reaction-2926905″>Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाए जाने पर भड़की कांग्रेस, ‘ये लादकर आप…'</a></strong></p> <p><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई से सटे मीरा-भाइंदर इलाके के काशीमीरा इलाके में पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 किलो कोकीन ड्रग्स जब्त किया है. इस कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है.</p>
<p>यह कार्रवाई नवघर पुलिस थाना क्षेत्र के मोतीलाल नगर इलाके में की गई. काशीमिरा क्राइम ब्रांच यूनिट-1 को गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर भाईंदर पूर्व स्थित सबीना नजीर शेख (उम्र 42 वर्ष) के घर पर छापा मारा गया. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कोकीन बरामद हुआ.</p>
<p>इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. एक आरोपी महिला नाइजीरियन नागरिक है. यह ड्रग तस्करी गिरोह के खिलाफ की गई एक अहम और बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.</p>
<p><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/vijay-wadettiwar-congress-on-hindi-being-made-mandatory-third-language-for-classes-1-5-in-maharashtra-devendra-fadnavis-reaction-2926905″>Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाए जाने पर भड़की कांग्रेस, ‘ये लादकर आप…'</a></strong></p> महाराष्ट्र Maharashtra: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाए जाने पर भड़की कांग्रेस, ‘ये लादकर आप…’