लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप में हाईटेक फैसिलिटी:अंडरग्राउंड बिजली, 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी; कार चार्जिंग पॉइंट, 20 हजार ने रजिस्ट्रेशन किया

लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप में हाईटेक फैसिलिटी:अंडरग्राउंड बिजली, 100 एकड़ में एजुकेशन सिटी; कार चार्जिंग पॉइंट, 20 हजार ने रजिस्ट्रेशन किया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मोहान रोड पर शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप बना रहा है। नाम है- अनंत नगर। यह दो गांवों कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की जमीनों पर तैयार होगा। लखनऊ जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 21 किलोमीटर है। 6 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद अनंत नगर में प्लॉट-फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप होगी तो पास से देखना भी जरूरी है कि ग्राउंड जीरो पर हो क्या रहा है। भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अनंत नगर के डेवलपिंग में तेजी आई है। मशीनों के जरिए जमीन समतल की जा रही है। कहीं सड़क तो कहीं सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। कई जेसीबी और ट्रैक्टर लगातार चल रहे हैं। एक तरफ काम चल रहा है तो दूसरी तरफ जिनसे जमीनें ली गईं वे लोग नाराज हैं। वे प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार और LDA ने उन्हें धोखे में रखकर यहां काम शुरू करा दिया। उनके मुआवजे में प्रति बीघे 3 से 5 लाख रुपए की कटौती की गई। साथ ही कई ऐसे वादे हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया गया। आइए पहले जानते हैं कि नई टाउनशिप का काम कहां तक पहुंचा। उसके बाद जानेंगे किसानों का हाल। पढ़िए रिपोर्ट… पहले जानिए टाउनशिप की लोकेशन अब जानिए अनंत नगर तक कनेक्टिविटी के लिए क्या है और धरातल पर अब तक काम कितना हुआ 1- डेवलप हो रहे शहर तक जाने के लिए बन गईं सड़कें पारा चौराहे से अनंत नगर योजना की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। कुछ महीने पहले तक यह दूरी की काफी खराब सड़क से तय करनी होती थी। अब गांव की जगह नई टाउनशिप विकसित की जा रही है तो सड़क चकाचक कर दी गई। बताया गया कि योजना को लॉन्च करने से पहले ही इस संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराया गया है। सड़कें पक्की बन गई हैं। हालांकि, अभी योजना के अंदर की रोड पर काम चल रहा है। 2- तीन किलोमीटर पहले से लगे जमीन अधिग्रहण के बोर्ड LDA के अफसरों ने योजना के चारों तरफ जमीनों के अधिग्रहण का बोर्ड लगा दिया है। बोर्डों पर लिखा है- ‘लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मोहान रोड आवासीय योजना के अंतर्गत ग्राम कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की भूमि अधिग्रहीत कर ली गई है।’ ऐसे बोर्ड अनंत नगर पहुंचने से तीन किलोमीटर भी लगाए गए हैं। 3- मौके पर 10 से ज्यादा मशीनें जुटीं काम पर कलिया खेड़ा गांव में जिस स्पॉट पर टीम पहुंची, वहां 12 जेसीबी मशीनें लगी हैं। दोपहर थी तो करीब 15 मजदूर सुस्ता रहे थे। अन्य मजदूर साइट के दूसरे स्पॉट पर थे। मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी जमीन को लेवल किया जा रहा है। इसके लिए दूर-दूर से मिट्टी मंगवाई जा रही है। नई मिट्टी को यहां डालकर जमीन को समतल किया जा रहा है। उसके बाद आगे का काम किया जाएगा। 4- बिछाई जा रही सीवर लाइन, बन रही सड़क नए शहर के सेक्टर अभी से लगभग निर्धारित हैं। इन्हें बांटकर सीवर लाइन बिछाई जा रही है। कई जगह सड़कें बना दी गई हैं। कुछ जगह अभी काम चल रहा है। LDA ने योजना को लॉन्च करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी तेजी से शुरू कर दिया है। योजना के आसपास कई बोर्ड लगा दिए हैं। कुल मिलाकर अभी काम शुरुआती दौर में है। 5- कलिया खेड़ा में LDA का साइट ऑफिस भास्कर की टीम जब कालिया खेड़ा गांव पहुंची तो देखा कि यहां योजना का साइट ऑफिस बनाया गया है। इस ऑफिस में स्थानीय लोग अफसरों के साथ टाउनशिप की चौहद्दी जान-समझ रहे हैं। इसमें कुछ किसान भी मौजूद हैं। अफसरों ने बताया कि ऑफिस में किसानों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं, किसानों ने कहा- वादा कुछ था, किया कुछ जा रहा है। अब जानिए यहां प्लॉट लेने का क्या प्रोसेस है… प्लॉट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 3 मई LDA के अनुसार, प्लॉट के लिए तेजी से लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। ये रजिस्ट्रेशन https://registration.ldalucknow.in/#/login पर ऑनलाइन कराए जा रहे हैं। अनंत नगर में प्लॉट के लिए 600 से ज्यादा लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 मई निर्धारित की गई है। प्लॉट बुकिंग के लिए संपत्ति की कुल कीमत की 5 प्रतिशत फीस ली जा रही है। 20 हजार से ज्यादा लोगों बनाई लॉगइन आईडी प्लॉट बुकिंग की वेबसाइट पर अब तक 20 हजार से ज्यादा लॉगइन आईडी बन चुकी हैं। 8 हजार से ज्यादा लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीद ली है। बता दें कि अनंत नगर में छोटे-बड़े 2485 भूखंड और ग्रुप हाउसिंग के तहत 18237 फ्लैट होंगे। ग्रुप हाउसिंग में ईडब्ल्यूएस के 2442 और एलआइजी के 2282 फ्लैट बनाए जाएंगे। पूरा शहर 8 सेक्टर में होगा। अनंत नगर में क्या-क्या सुविधा मिलेगी… सुविधा-1. बिजली सप्लाई के लिए भूमिगत केबल बिछेगी सुविधा-2. 100 एकड़ में 10 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता की एजुकेशन सिटी बनेगी सुविधा-3. 130 एकड़ में हरित क्षेत्र विकसित होगा, वेस्ट मैनेजमेंट भी सुविधा-4. ई-वेहिकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन अब बात किसानों की… दोनों गांवों के किसान दो साल तक धरना दिया अनंत नगर योजना के लिए प्यारे पुर और कलिया खेड़ा के 500 से ज्यादा किसानों से जमीनें ली गई हैं। इन किसानों का कहना है कि उन्हें प्रति बीघे 3 से 5 लाख रुपए की मुआवजे में कटौती की गई। एक किसान ने बताया कि अच्छे मुआवजे के लिए हमने दो साल धरना दिया। हासिल कुछ नहीं हुआ। किसान नेता राजू गुप्ता, पप्पू यादव, भानु यादव, पुतान यादव, चंद्रभान यादव आदि ने प्रभावित ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। यह भी कहा था कि लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। मुआवजा मिले बिना नहीं करने देंगे काम भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि LDA ने 4 महीने पहले जो वादे किए थे, उनमें से एक भी नहीं पूरा किया है। किसानों को पेड़ और नलकूप का मुआवजा नहीं दिया है। जो मुआवजा तय किया, वो उद्यान विभाग से 30 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही गांव के चारों तरफ पक्की रोड, सीवर लाइन बिछाने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। गुमराह करके हमारी जमीन ले ली गई किसान विनोद ने बताया कि अधिकारियों ने योजना शुरू करने के लिए वादे किए थे। हम लोगों को गुमराह करके योजना को शुरू कर दिया गया। LDA में जो लिखित समझौता किया था, उस पर भी काम नहीं किया। योजना में जमीन देने वाले किसानों को विस्थापित करने का वादा किया था, वह भी नहीं पूरा किया। अगर किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा तो योजना का विरोध करेंगे। अब जानिए वे कारण, जिनसे किसान विरोध कर रहे हैं वजह-1. किसानों को खेतों का सर्किल रेट-11 के हिसाब से मुआवजा दिया गया। जबकि, उनकी मांग है कि मुआवजा सर्किल रेट 15 के तहत दिया जाए। वजह-2. घरों की मार्किंग के बाद 2019 के हिसाब से मुआवजा दिया गया। इसके लिए मांग है कि 2025 के बढ़े हुए रेट के हिसाब से मुआवजा मिले। वजह-3. पेड़-पौधों का भुगतान 2019 के रेट से किया गया, जबकि मांग है कि 2025 की दर से किया जाए। वजह-4. – गांव के चारों तरफ सड़क बनाने और सीवर लाइन बिछाने का वादा था। उसे किए बगैर टाउनशिप का काम शुरू कर दिया गया। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) मोहान रोड पर शहर की सबसे बड़ी टाउनशिप बना रहा है। नाम है- अनंत नगर। यह दो गांवों कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की जमीनों पर तैयार होगा। लखनऊ जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 21 किलोमीटर है। 6 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद अनंत नगर में प्लॉट-फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप होगी तो पास से देखना भी जरूरी है कि ग्राउंड जीरो पर हो क्या रहा है। भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अनंत नगर के डेवलपिंग में तेजी आई है। मशीनों के जरिए जमीन समतल की जा रही है। कहीं सड़क तो कहीं सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। कई जेसीबी और ट्रैक्टर लगातार चल रहे हैं। एक तरफ काम चल रहा है तो दूसरी तरफ जिनसे जमीनें ली गईं वे लोग नाराज हैं। वे प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार और LDA ने उन्हें धोखे में रखकर यहां काम शुरू करा दिया। उनके मुआवजे में प्रति बीघे 3 से 5 लाख रुपए की कटौती की गई। साथ ही कई ऐसे वादे हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया गया। आइए पहले जानते हैं कि नई टाउनशिप का काम कहां तक पहुंचा। उसके बाद जानेंगे किसानों का हाल। पढ़िए रिपोर्ट… पहले जानिए टाउनशिप की लोकेशन अब जानिए अनंत नगर तक कनेक्टिविटी के लिए क्या है और धरातल पर अब तक काम कितना हुआ 1- डेवलप हो रहे शहर तक जाने के लिए बन गईं सड़कें पारा चौराहे से अनंत नगर योजना की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। कुछ महीने पहले तक यह दूरी की काफी खराब सड़क से तय करनी होती थी। अब गांव की जगह नई टाउनशिप विकसित की जा रही है तो सड़क चकाचक कर दी गई। बताया गया कि योजना को लॉन्च करने से पहले ही इस संपर्क मार्ग को दुरुस्त कराया गया है। सड़कें पक्की बन गई हैं। हालांकि, अभी योजना के अंदर की रोड पर काम चल रहा है। 2- तीन किलोमीटर पहले से लगे जमीन अधिग्रहण के बोर्ड LDA के अफसरों ने योजना के चारों तरफ जमीनों के अधिग्रहण का बोर्ड लगा दिया है। बोर्डों पर लिखा है- ‘लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मोहान रोड आवासीय योजना के अंतर्गत ग्राम कलिया खेड़ा और प्यारे पुर की भूमि अधिग्रहीत कर ली गई है।’ ऐसे बोर्ड अनंत नगर पहुंचने से तीन किलोमीटर भी लगाए गए हैं। 3- मौके पर 10 से ज्यादा मशीनें जुटीं काम पर कलिया खेड़ा गांव में जिस स्पॉट पर टीम पहुंची, वहां 12 जेसीबी मशीनें लगी हैं। दोपहर थी तो करीब 15 मजदूर सुस्ता रहे थे। अन्य मजदूर साइट के दूसरे स्पॉट पर थे। मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अभी जमीन को लेवल किया जा रहा है। इसके लिए दूर-दूर से मिट्टी मंगवाई जा रही है। नई मिट्टी को यहां डालकर जमीन को समतल किया जा रहा है। उसके बाद आगे का काम किया जाएगा। 4- बिछाई जा रही सीवर लाइन, बन रही सड़क नए शहर के सेक्टर अभी से लगभग निर्धारित हैं। इन्हें बांटकर सीवर लाइन बिछाई जा रही है। कई जगह सड़कें बना दी गई हैं। कुछ जगह अभी काम चल रहा है। LDA ने योजना को लॉन्च करने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी तेजी से शुरू कर दिया है। योजना के आसपास कई बोर्ड लगा दिए हैं। कुल मिलाकर अभी काम शुरुआती दौर में है। 5- कलिया खेड़ा में LDA का साइट ऑफिस भास्कर की टीम जब कालिया खेड़ा गांव पहुंची तो देखा कि यहां योजना का साइट ऑफिस बनाया गया है। इस ऑफिस में स्थानीय लोग अफसरों के साथ टाउनशिप की चौहद्दी जान-समझ रहे हैं। इसमें कुछ किसान भी मौजूद हैं। अफसरों ने बताया कि ऑफिस में किसानों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं, किसानों ने कहा- वादा कुछ था, किया कुछ जा रहा है। अब जानिए यहां प्लॉट लेने का क्या प्रोसेस है… प्लॉट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 3 मई LDA के अनुसार, प्लॉट के लिए तेजी से लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। ये रजिस्ट्रेशन https://registration.ldalucknow.in/#/login पर ऑनलाइन कराए जा रहे हैं। अनंत नगर में प्लॉट के लिए 600 से ज्यादा लोग अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 3 मई निर्धारित की गई है। प्लॉट बुकिंग के लिए संपत्ति की कुल कीमत की 5 प्रतिशत फीस ली जा रही है। 20 हजार से ज्यादा लोगों बनाई लॉगइन आईडी प्लॉट बुकिंग की वेबसाइट पर अब तक 20 हजार से ज्यादा लॉगइन आईडी बन चुकी हैं। 8 हजार से ज्यादा लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीद ली है। बता दें कि अनंत नगर में छोटे-बड़े 2485 भूखंड और ग्रुप हाउसिंग के तहत 18237 फ्लैट होंगे। ग्रुप हाउसिंग में ईडब्ल्यूएस के 2442 और एलआइजी के 2282 फ्लैट बनाए जाएंगे। पूरा शहर 8 सेक्टर में होगा। अनंत नगर में क्या-क्या सुविधा मिलेगी… सुविधा-1. बिजली सप्लाई के लिए भूमिगत केबल बिछेगी सुविधा-2. 100 एकड़ में 10 हजार स्टूडेंट्स की क्षमता की एजुकेशन सिटी बनेगी सुविधा-3. 130 एकड़ में हरित क्षेत्र विकसित होगा, वेस्ट मैनेजमेंट भी सुविधा-4. ई-वेहिकल के लिए बनेंगे चार्जिंग स्टेशन अब बात किसानों की… दोनों गांवों के किसान दो साल तक धरना दिया अनंत नगर योजना के लिए प्यारे पुर और कलिया खेड़ा के 500 से ज्यादा किसानों से जमीनें ली गई हैं। इन किसानों का कहना है कि उन्हें प्रति बीघे 3 से 5 लाख रुपए की मुआवजे में कटौती की गई। एक किसान ने बताया कि अच्छे मुआवजे के लिए हमने दो साल धरना दिया। हासिल कुछ नहीं हुआ। किसान नेता राजू गुप्ता, पप्पू यादव, भानु यादव, पुतान यादव, चंद्रभान यादव आदि ने प्रभावित ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। यह भी कहा था कि लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं। मुआवजा मिले बिना नहीं करने देंगे काम भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि LDA ने 4 महीने पहले जो वादे किए थे, उनमें से एक भी नहीं पूरा किया है। किसानों को पेड़ और नलकूप का मुआवजा नहीं दिया है। जो मुआवजा तय किया, वो उद्यान विभाग से 30 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही गांव के चारों तरफ पक्की रोड, सीवर लाइन बिछाने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं किया। गुमराह करके हमारी जमीन ले ली गई किसान विनोद ने बताया कि अधिकारियों ने योजना शुरू करने के लिए वादे किए थे। हम लोगों को गुमराह करके योजना को शुरू कर दिया गया। LDA में जो लिखित समझौता किया था, उस पर भी काम नहीं किया। योजना में जमीन देने वाले किसानों को विस्थापित करने का वादा किया था, वह भी नहीं पूरा किया। अगर किसानों को उनका हक नहीं मिलेगा तो योजना का विरोध करेंगे। अब जानिए वे कारण, जिनसे किसान विरोध कर रहे हैं वजह-1. किसानों को खेतों का सर्किल रेट-11 के हिसाब से मुआवजा दिया गया। जबकि, उनकी मांग है कि मुआवजा सर्किल रेट 15 के तहत दिया जाए। वजह-2. घरों की मार्किंग के बाद 2019 के हिसाब से मुआवजा दिया गया। इसके लिए मांग है कि 2025 के बढ़े हुए रेट के हिसाब से मुआवजा मिले। वजह-3. पेड़-पौधों का भुगतान 2019 के रेट से किया गया, जबकि मांग है कि 2025 की दर से किया जाए। वजह-4. – गांव के चारों तरफ सड़क बनाने और सीवर लाइन बिछाने का वादा था। उसे किए बगैर टाउनशिप का काम शुरू कर दिया गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर