<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu-Kashmir Tourism:</strong> जम्मू संभाग में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पर्यटन विभाग ने मुख्य सचिव अटल डुल्लू को इस संबंध में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में एक रणनीतिक और कार्रवाई उन्मुख रोडमैप प्रस्तुत किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैठक में आयुक्त सचिव, पर्यटन; सचिव, पीडब्ल्यूडी और जम्मू के मंडलायुक्त के अलावा, सीईओ, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड; उपायुक्त जम्मू, रियासी और उधमपुर; पर्यटन निदेशक, जम्मू और विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा, बैठक में होटल व्यवसायियों और व्यापारियों सहित प्रमुख पर्यटन और यात्रा ऑपरेटरों ने भी भाग लिया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>In a major push to boost tourism in Jammu division, the Tourism Department presented a strategic and action-oriented roadmap to Chief Secretary Atal Dulloo in a high-level meeting today.<a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuTourism?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuTourism</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/IncredibleIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#IncredibleIndia</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/TourismDevelopment?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TourismDevelopment</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ExploreJammu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ExploreJammu</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/VisionForGrowth?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#VisionForGrowth</a> <a href=”https://t.co/8WcliSLwu3″>pic.twitter.com/8WcliSLwu3</a></p>
— Information & PR, J&K (@diprjk) <a href=”https://twitter.com/diprjk/status/1913280753514819658?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य सचिव ने राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग शुरू करने को कहा</strong><br />डुल्लू ने विभाग को पर्यटन सर्किटों के प्रचार और प्रसार की दिशा में प्रयासों को दोगुना करने के निर्देश दिए प्रेरित किया. उन्होंने उन्हें सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहने और जनता तक पहुंचने के लिए वहां प्रभावशाली लोगों की सेवाओं का उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए क्षेत्र में कुछ स्थानों पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग शुरू करने को कहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऋण उत्पाद तैयार करने का भी दिया निर्देश </strong><br />मुख्य सचिव ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए इस पर्यटन व्यापार गतिविधि में पेशेवरों को शामिल करने को भी कहा. मुख्य सचिव ने विभाग को बीएनबी उद्यमों के पंजीकरण के लिए अन्य दिशानिर्देशों के साथ जल्द से जल्द होमस्टे नीति तैयार करने को कहा. उन्होंने पिछले निर्देशों के अनुसार क्षेत्र में होमस्टे के विकास के लिए ऋण उत्पाद तैयार करने का भी निर्देश दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पर्यटकों के प्रवास को सुनिश्चित करने के लिए इन सर्किटों पर की गई चर्चा</strong><br />इस अवसर पर, पर्यटन आयुक्त सचिव यशा मुद्गल ने एक प्रस्तुति दी, जिसमें विषयगत सर्किट, साहसिक पर्यटन, विरासत के अनुभव, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और ऑफबीट स्थलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित बहुमुखी दृष्टिकोण का विवरण दिया गया, जिसका उद्देश्य जम्मू को साल भर विविधतापूर्ण पर्यटन स्थल बनाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने जम्मू क्षेत्र में पर्यटन को एक प्रमुख गतिविधि बनाने के लिए विभाग द्वारा परिकल्पित पांच प्रमुख पर्यटक सर्किटों पर प्रकाश डाला. पर्यटकों की पसंद और रुचि के आधार पर क्षेत्र में उनके कई दिनों के प्रवास को सुनिश्चित करने के लिए इन सर्किटों पर चर्चा की गई. इन सर्किटों में विषयगत, विरासत, साहसिक कार्य, तीर्थयात्रा और अन्य ऑफबीट स्थलों के आधार पर कई यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए थे ताकि आसपास के जिलों के पर्यटन स्थलों को शामिल करने के अलावा यहां पर्यटकों का ठहराव लंबा हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन तीर्थ स्थलों पर डाला गया है प्रकाश </strong><br />बैठक के दौरान अनावरण किए गए पहचाने गए प्रमुख पर्यटन सर्किटों में कटरा-शिवखोरी सर्किट शामिल था, जो तीर्थयात्रा, साहसिक कार्य और सीमा पर्यटन पर जोर देता है. यह सर्किट श्री माता वैष्णो देवी, शिवखोरी जैसे आध्यात्मिक आकर्षण के केंद्र और क्रिमची मंदिर और रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर जैसे विरासत स्थलों के अलावा मंतलाई और पटनीटॉप के प्राकृतिक ट्रेल्स और सीमा पर्यटन (सुचेतगढ़) को एकीकृत करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिनाब घाटी सर्किट भद्रवाह, किश्तवाड़ और डोडा को कवर करता है और शिबनोट में सफेद पानी की राफ्टिंग, ट्रैकिंग ट्रेल्स और घाटी पर्यटन (लाल द्रमन, वारवान) यात्रा कार्यक्रम में भद्रवाह, एक ऐसा क्षेत्र शामिल है, जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और हाल ही में सुलभ तातापानी, जो अब सनागलदान रेलवे स्टेशन के माध्यम से जुड़ा हुआ है. सांबा-कठुआ सर्किट धार्मिक, विरासत और जल-आधारित पर्यटन पर केंद्रित है, जिसमें बसोहली, रंजीत सागर झील और सरथल के अलावा बुड्ढा अमरनाथ और गुरुद्वारा नंगली साहिब के तीर्थ स्थलों पर प्रकाश डाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह, राजौरी और पुंछ को शामिल करते हुए पीर पंजाल सर्किट, यह सर्किट किला पर्यटन, सांस्कृतिक विसर्जन और अल्पाइन ट्रेक प्रदान करता है, जो पीर की गली और बुड्ढा अमरनाथ जी जैसे स्थलों को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, चंदन सर, नंदन सर, कटोरिया सर जैसी कई अल्पाइन झीलों के लिए साहसिक और ऑफबीट ट्रेल्स का एक बंडल प्रस्तावित किया गया था. इसके अलावा, पर्वतारोहण संस्थानों के सहयोग से इको-टूरिज्म और टिकाऊ साहसिक पर्यटन की योजनाओं के साथ ट्रेकिंग रूट और अनदेखे घाटियों का मानचित्रण किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-weather-rain-and-strong-winds-alert-jammu-municipal-corporation-issued-helpline-numbers-ann-2927798″ target=”_self”>जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu-Kashmir Tourism:</strong> जम्मू संभाग में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पर्यटन विभाग ने मुख्य सचिव अटल डुल्लू को इस संबंध में आयोजित एक विशेष बैठक के दौरान पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के संबंध में एक रणनीतिक और कार्रवाई उन्मुख रोडमैप प्रस्तुत किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बैठक में आयुक्त सचिव, पर्यटन; सचिव, पीडब्ल्यूडी और जम्मू के मंडलायुक्त के अलावा, सीईओ, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड; उपायुक्त जम्मू, रियासी और उधमपुर; पर्यटन निदेशक, जम्मू और विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए. इसके अलावा, बैठक में होटल व्यवसायियों और व्यापारियों सहित प्रमुख पर्यटन और यात्रा ऑपरेटरों ने भी भाग लिया.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>In a major push to boost tourism in Jammu division, the Tourism Department presented a strategic and action-oriented roadmap to Chief Secretary Atal Dulloo in a high-level meeting today.<a href=”https://twitter.com/hashtag/JammuTourism?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JammuTourism</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/IncredibleIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#IncredibleIndia</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/TourismDevelopment?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TourismDevelopment</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/ExploreJammu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#ExploreJammu</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/VisionForGrowth?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#VisionForGrowth</a> <a href=”https://t.co/8WcliSLwu3″>pic.twitter.com/8WcliSLwu3</a></p>
— Information & PR, J&K (@diprjk) <a href=”https://twitter.com/diprjk/status/1913280753514819658?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुख्य सचिव ने राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग शुरू करने को कहा</strong><br />डुल्लू ने विभाग को पर्यटन सर्किटों के प्रचार और प्रसार की दिशा में प्रयासों को दोगुना करने के निर्देश दिए प्रेरित किया. उन्होंने उन्हें सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय रहने और जनता तक पहुंचने के लिए वहां प्रभावशाली लोगों की सेवाओं का उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए क्षेत्र में कुछ स्थानों पर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग शुरू करने को कहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऋण उत्पाद तैयार करने का भी दिया निर्देश </strong><br />मुख्य सचिव ने युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए इस पर्यटन व्यापार गतिविधि में पेशेवरों को शामिल करने को भी कहा. मुख्य सचिव ने विभाग को बीएनबी उद्यमों के पंजीकरण के लिए अन्य दिशानिर्देशों के साथ जल्द से जल्द होमस्टे नीति तैयार करने को कहा. उन्होंने पिछले निर्देशों के अनुसार क्षेत्र में होमस्टे के विकास के लिए ऋण उत्पाद तैयार करने का भी निर्देश दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पर्यटकों के प्रवास को सुनिश्चित करने के लिए इन सर्किटों पर की गई चर्चा</strong><br />इस अवसर पर, पर्यटन आयुक्त सचिव यशा मुद्गल ने एक प्रस्तुति दी, जिसमें विषयगत सर्किट, साहसिक पर्यटन, विरासत के अनुभव, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और ऑफबीट स्थलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित बहुमुखी दृष्टिकोण का विवरण दिया गया, जिसका उद्देश्य जम्मू को साल भर विविधतापूर्ण पर्यटन स्थल बनाना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने जम्मू क्षेत्र में पर्यटन को एक प्रमुख गतिविधि बनाने के लिए विभाग द्वारा परिकल्पित पांच प्रमुख पर्यटक सर्किटों पर प्रकाश डाला. पर्यटकों की पसंद और रुचि के आधार पर क्षेत्र में उनके कई दिनों के प्रवास को सुनिश्चित करने के लिए इन सर्किटों पर चर्चा की गई. इन सर्किटों में विषयगत, विरासत, साहसिक कार्य, तीर्थयात्रा और अन्य ऑफबीट स्थलों के आधार पर कई यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए थे ताकि आसपास के जिलों के पर्यटन स्थलों को शामिल करने के अलावा यहां पर्यटकों का ठहराव लंबा हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन तीर्थ स्थलों पर डाला गया है प्रकाश </strong><br />बैठक के दौरान अनावरण किए गए पहचाने गए प्रमुख पर्यटन सर्किटों में कटरा-शिवखोरी सर्किट शामिल था, जो तीर्थयात्रा, साहसिक कार्य और सीमा पर्यटन पर जोर देता है. यह सर्किट श्री माता वैष्णो देवी, शिवखोरी जैसे आध्यात्मिक आकर्षण के केंद्र और क्रिमची मंदिर और रघुनाथ मंदिर, रणवीरेश्वर जैसे विरासत स्थलों के अलावा मंतलाई और पटनीटॉप के प्राकृतिक ट्रेल्स और सीमा पर्यटन (सुचेतगढ़) को एकीकृत करता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिनाब घाटी सर्किट भद्रवाह, किश्तवाड़ और डोडा को कवर करता है और शिबनोट में सफेद पानी की राफ्टिंग, ट्रैकिंग ट्रेल्स और घाटी पर्यटन (लाल द्रमन, वारवान) यात्रा कार्यक्रम में भद्रवाह, एक ऐसा क्षेत्र शामिल है, जहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और हाल ही में सुलभ तातापानी, जो अब सनागलदान रेलवे स्टेशन के माध्यम से जुड़ा हुआ है. सांबा-कठुआ सर्किट धार्मिक, विरासत और जल-आधारित पर्यटन पर केंद्रित है, जिसमें बसोहली, रंजीत सागर झील और सरथल के अलावा बुड्ढा अमरनाथ और गुरुद्वारा नंगली साहिब के तीर्थ स्थलों पर प्रकाश डाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह, राजौरी और पुंछ को शामिल करते हुए पीर पंजाल सर्किट, यह सर्किट किला पर्यटन, सांस्कृतिक विसर्जन और अल्पाइन ट्रेक प्रदान करता है, जो पीर की गली और बुड्ढा अमरनाथ जी जैसे स्थलों को बढ़ावा देता है. इसके अलावा, चंदन सर, नंदन सर, कटोरिया सर जैसी कई अल्पाइन झीलों के लिए साहसिक और ऑफबीट ट्रेल्स का एक बंडल प्रस्तावित किया गया था. इसके अलावा, पर्वतारोहण संस्थानों के सहयोग से इको-टूरिज्म और टिकाऊ साहसिक पर्यटन की योजनाओं के साथ ट्रेकिंग रूट और अनदेखे घाटियों का मानचित्रण किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-kashmir-weather-rain-and-strong-winds-alert-jammu-municipal-corporation-issued-helpline-numbers-ann-2927798″ target=”_self”>जम्मू में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील, हेल्पलाइन नंबर जारी</a></strong></p> जम्मू और कश्मीर Seelampur Murder: सीलमपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउसंर थी जिकरा, बना रही थी अपना गैंग
जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्य सचिव ने की बैठक, विभाग ने पेश किया रोडमैप
