आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:सैकड़ों लोग धरने पर बैठे, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग; सोनभद्र में भी सिर तोड़ा

आगरा में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी:सैकड़ों लोग धरने पर बैठे, दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग; सोनभद्र में भी सिर तोड़ा

आगरा में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ अराजक तत्वों ने रविवार की देर रात प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया। सुबह प्रतिमा को देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया। जल्द से जल्द इस कृत्य को करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोनभ्रद में भी बाबा साहब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की तस्वीरें जातीय उन्माद फैलाने के जानबूझकर किया जा रहा कृत्य
मामला फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी चार हिस्सा का है। सुबह अंबेडकर पार्क में आए लोगों को प्रतिमा को टूटा देखा। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित अंबेडकरवादी समर्थक पार्क में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया- यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी शरारती तत्वों ने इसी पार्क में लगे बाबा साहब के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स को क्षतिग्रस्त किया था। वहीं फोन पर बैनर-होर्डिंग्स उतारने की धमकी भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कृत्य जातीय उन्माद फैलाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
सूचना मिलते ही फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया और किरावली थाना प्रभारी केवल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी के साथ नई प्रतिमा की स्थापना, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, बसपा नेता कप्तान सिंह चाहर समेत कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार ने नई प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाने की बात कही है। वहीं अराजक तत्वों की पहचान कराकर जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। सभी मांगों की सहमति पर ही माने लोग
एक हफ्ते में इसी जगह ये दूसरी बार की घटना है। बीती अम्बेडकर जयंती पर इसी जगह लगे पोस्टर बैनर किसी अराजक तत्व ने फाड़ दिए गए थे। जिस व्यक्ति पर शक हो रहा है लोगों ने तहरीर में उसका नाम जोगेंद्र पुत्र दीवान सिंह बताया है। गुस्साए लोगों को इसी व्यक्ति पर शक है। यह व्यक्ति खुद को वर्तमान प्रधान का भाई बताता है। हफ्ते भर पहले इसने पोस्टर बैनर हटाने की धमकी दी थी। सोनभ्रद में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा का सिर तोड़ा आगरा के अलावा आज ही यूपी के सोनभद्र में भी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। अराजक तत्वों ने प्रतिमा का सिर ही तोड़कर अलग फेंक दिया। रात के समय में प्रतिमा को तोड़ने का कृत्य किया गया है। सोनभद्र के रायपुर के ग्राम पंचायत कम्हरिया का ये मामला सामने आया है। क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर नाराज ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना पर गांव में तत्काल पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन के समझाने और नई मूर्ति स्थापित कराने के आश्वासन और दोषियों को जल्द ही हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। सीओ सदर रणधीर मिश्रा ने बताया- थाना रायपुर के कम्हरिया गांव में किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस बारे में मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जाएगी। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ——————————– पढ़ें ये भी जरूरी खबर… ममता बनर्जी औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा आतंकवादी: साध्वी प्राची बोलीं- बीजेपी को चेतावनी है, हिंदू नहीं बचेगा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज बरेली पहुंची। इस दौरान दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा- जब-जब हिंदू घटा है, हिंदू कटा है, हिंदू मरा है। भारत में हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है। अगर हिंदू घटता रहा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी। फिर मुसलमानों का शासन होगा। वहीं साध्वी प्रार्ची ने ममता बनर्जी को मुमताज बानो कहते हुए कहा कि वो औरंगजेब की औलाद है। हिंदूओं पर अत्याचार करवा रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रहीं हैं। हिंदू पलायन कर रहा है। रही बात तौकीर रजा की तो वो खुद आतंकवादी है। वो हिंदू संगठनों को बदनाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… आगरा में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ अराजक तत्वों ने रविवार की देर रात प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया। सुबह प्रतिमा को देखते ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया। जल्द से जल्द इस कृत्य को करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं सोनभ्रद में भी बाबा साहब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है। बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की तस्वीरें जातीय उन्माद फैलाने के जानबूझकर किया जा रहा कृत्य
मामला फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी चार हिस्सा का है। सुबह अंबेडकर पार्क में आए लोगों को प्रतिमा को टूटा देखा। इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित अंबेडकरवादी समर्थक पार्क में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया- यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 15 अप्रैल को भी शरारती तत्वों ने इसी पार्क में लगे बाबा साहब के झंडे, बैनर और होर्डिंग्स को क्षतिग्रस्त किया था। वहीं फोन पर बैनर-होर्डिंग्स उतारने की धमकी भी दी गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कृत्य जातीय उन्माद फैलाने के लिए जानबूझकर किया जा रहा है। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
सूचना मिलते ही फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया और किरावली थाना प्रभारी केवल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की गिरफ्तारी के साथ नई प्रतिमा की स्थापना, स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, बसपा नेता कप्तान सिंह चाहर समेत कई नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार ने नई प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाने की बात कही है। वहीं अराजक तत्वों की पहचान कराकर जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। सभी मांगों की सहमति पर ही माने लोग
एक हफ्ते में इसी जगह ये दूसरी बार की घटना है। बीती अम्बेडकर जयंती पर इसी जगह लगे पोस्टर बैनर किसी अराजक तत्व ने फाड़ दिए गए थे। जिस व्यक्ति पर शक हो रहा है लोगों ने तहरीर में उसका नाम जोगेंद्र पुत्र दीवान सिंह बताया है। गुस्साए लोगों को इसी व्यक्ति पर शक है। यह व्यक्ति खुद को वर्तमान प्रधान का भाई बताता है। हफ्ते भर पहले इसने पोस्टर बैनर हटाने की धमकी दी थी। सोनभ्रद में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा का सिर तोड़ा आगरा के अलावा आज ही यूपी के सोनभद्र में भी बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया है। अराजक तत्वों ने प्रतिमा का सिर ही तोड़कर अलग फेंक दिया। रात के समय में प्रतिमा को तोड़ने का कृत्य किया गया है। सोनभद्र के रायपुर के ग्राम पंचायत कम्हरिया का ये मामला सामने आया है। क्षतिग्रस्त मूर्ति देखकर नाराज ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना पर गांव में तत्काल पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन के समझाने और नई मूर्ति स्थापित कराने के आश्वासन और दोषियों को जल्द ही हिरासत में लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात पर ग्रामीण शांत हुए। सीओ सदर रणधीर मिश्रा ने बताया- थाना रायपुर के कम्हरिया गांव में किसी आसामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया है। इस बारे में मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ली जाएगी। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ——————————– पढ़ें ये भी जरूरी खबर… ममता बनर्जी औरंगजेब की औलाद, तौकीर रजा आतंकवादी: साध्वी प्राची बोलीं- बीजेपी को चेतावनी है, हिंदू नहीं बचेगा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज बरेली पहुंची। इस दौरान दैनिक भास्कर से हुई खास बातचीत में उन्होंने कहा- जब-जब हिंदू घटा है, हिंदू कटा है, हिंदू मरा है। भारत में हिंदू अल्पसंख्यक होता जा रहा है। अगर हिंदू घटता रहा तो तुम्हारी सरकार कभी नहीं बनेगी। फिर मुसलमानों का शासन होगा। वहीं साध्वी प्रार्ची ने ममता बनर्जी को मुमताज बानो कहते हुए कहा कि वो औरंगजेब की औलाद है। हिंदूओं पर अत्याचार करवा रही है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्याएं हो रहीं हैं। हिंदू पलायन कर रहा है। रही बात तौकीर रजा की तो वो खुद आतंकवादी है। वो हिंदू संगठनों को बदनाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर