रेवाड़ी का डॉक्टर फेसबुक पर वीडियो डाल लापता:बोला-पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वाया, नारनौल में रोज दुखी किया, अब कुछ नहीं बचा

रेवाड़ी का डॉक्टर फेसबुक पर वीडियो डाल लापता:बोला-पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वाया, नारनौल में रोज दुखी किया, अब कुछ नहीं बचा

हरियाणा के रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो डालकर लापता हो गया। वह अपना मोबाइल और गाड़ी भी क्लिनिक पर ही छोड़ गया। वीडियो में उसने कहा कि पत्नियां अब सिर्फ पैसे के लिए होती है। उसने लव कम अरेंज मैरिज की थी। मगर, पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वा दिया। वह पत्नी के साथ नारनौल में रहने लगा। यहां भी उसकी सास मेरे घर में दखलअंदाजी करती रही। दोस्तों ने भी मुझे खूब लूटा। मैंने मरने की भी कोशिश की लेकिन सुसाइड नहीं कर सका। मेरे जीवन में अब कुछ नहीं बचा, पूरी तरह से टूट चुका हूं। उसने PM और गृहमंत्री से मांग की कि पुरुषों के लिए भी प्रताड़ना को लेकर कोई कानून होना चाहिए। डॉक्टर ने 17 अप्रैल की शाम 6 बजकर 9 मिनट पर यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है। वहीं डॉक्टर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रेवाड़ी के माडल टाउन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पत्नी ने इस मामले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। यहां 6 पॉइंट्स में जानिए VIDEO में डॉक्टर ने क्या-क्या कहा… 1. 13 साल पहले लव मैरिज, ससुराल का दखल बढ़ा
फेसबुक पर अपलोड वीडियो में रोहतक के प्रेमनगर निवासी डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि शादी नारनौल शहर की सुचिता अरोड़ा के साथ 29 नवंबर 2012 को हुई, जो लव कम अरेंज मैरिज थी। दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी रोहतक के एक मैरिज गार्डन में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष का दखल उनके वैवाहिक जीवन में आ गया। जब भी उसकी पत्नी मायके से आती तो उसके घर में झगड़े शुरू हो जाते थे। 2. पत्नी के दबाव में नारनौल आया, बेटी होने पर भी कलह
डॉक्टर नीरज ने आगे कहा- उसका क्लिनिक रेवाड़ी में है और परिवार को कुछ समय तक उसने वहीं रखा, लेकिन पत्नी के दबाव में उसने नारनौल में मकान लेना पड़ा। पत्नी पूरी तरह से मायके वालों के अनुसार चलती है। जब उसकी पत्नी ने 25 जून 2015 को पहली बेटी को जन्म दिया तो उसकी सास ने सवाल किया कि बेटी नॉर्मल डिलीवरी से हुई या सिजेरियन। जब उसने बताया कि सिजेरियन हुई है तो सास ने यह कहते हुए कलह शुरू कर दी कि मेरी बेटी को कटवा दिया। 3. आज के समय पत्नी पैसे के लिए है, आदमी की कोई कद्र नहीं
डॉ. नीरज ने वीडियो में आगे कहा- अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। पत्नी के तानों और रोज-रोज की कलह से दुखी हो चुका हूं। वो बार-बार पुलिस शिकायत करती रहती है और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाती है। वो इतना बुरा बोलती है कि कोई सीमा उसके अंदर नहीं है। वो चंडालिनी बन जाती है। पत्नी इल्जाम लगा रही है कि मैं अपनी ही बेटी को पीटने आया हूं और उठाने आया हूं। मैं चारों तरफ से घिर चुका हूं। इधर से पेमेंट फंस चुकी है और उधर से पत्नी साथ छोड़ अपने मायके चली गई है। आज के समय पत्नी पैसे के लिए है, आदमी की कोई कद्र नहीं है। 4. दोस्तों ने भी लूटा, किया था सुसाइड का प्रयास
डॉ. नीरज ने कहा- अब इस जीवन में कुछ नहीं बचा है, पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्योंकि जो दोस्त थे, उन्होंने पूरी तरह से लूट लिया है। नरेंद्र ने पहले लूटा और अब पत्नी ने लूट लिया है। 2 साल से इतना टॉर्चर हो चुका हूं कि या तो मरने का रास्ता बचा है या फिर दूर जाने का। मैंने मरने की कोशिश की थी लेकिन कर नहीं पाया। 15 फरवरी को रामदेवरा जैसलमेर के पास फतेहाबाद की धर्मशाला में प्रयास किया था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका। हिम्मत अब भी नहीं है, ऐसा करने की लेकिन यहां से छोड़ कर चला जाना ही बेहतर है। 5. रोते हुए बोले, मेरी नहीं, काफी लोगों की यही कहानी
डॉक्टर ने वीडियो में आगे कहा कि ये कहानी केवल मेरी नहीं, बहुत सारे लोगों की है। मेरी इस हालत के जिम्मेदार मेरा दोस्त नरेंद्र, मेरी पत्नी सुचिता और सबसे बड़ी जिम्मेदार मेरी सास सरोज देवी है। जबसे हमारी सगाई हुई है, तबसे हमारा रिश्ता तुड़वाने में लगी है। हर समय झगड़ा करवाने में लगी रहती है। झगड़ा भी ऐसा कि महीनों चलता रहा है। सब औरत की सुनते हैं, वो थोड़ा आंसू बहा देगी, चिल्ला कर बोल देगी, कोई पुरुष की नहीं मानता कि वह भी दुखी या प्रताड़ित हो सकता है। 6. जिस दिन हिम्मत हुई, सुसाइड करूंगा
डॉक्टर ने वीडियो में आगे कहा- अभी मरने की हिम्मत नहीं है, जिस दिन हुई तो सुसाइड करूंगा। रात को बच्चे सपने में आते हैं। गुरुग्राम और दूसरी जगहों पर खुद का उपचार करवा रहा हूं। हैवी डोज खाकर थक चुका हूं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी यही प्रार्थना है कि पुरूषों के लिए भी कोई कानून बनाइए। उनकी किस्मत में सुसाइड करना या फिर साधु बनना क्यों है। कुछ तो करिए आप पुरूषों के लिए। पुलिस बोली- मुकदमा दर्ज, डॉक्टर को कर रहे तलाश
मॉडल टॉउन थाने के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने इस मामले में बताया कि डॉक्टर नीरज कुमार के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। वीडियो में डॉक्टर ने अपनी निजी लाइफ और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का जिक्र किया है। इसी को देखते हुए उसके परिवार और ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा उसने एक दोस्त का नाम भी लिया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है। हरियाणा के रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो डालकर लापता हो गया। वह अपना मोबाइल और गाड़ी भी क्लिनिक पर ही छोड़ गया। वीडियो में उसने कहा कि पत्नियां अब सिर्फ पैसे के लिए होती है। उसने लव कम अरेंज मैरिज की थी। मगर, पत्नी ने रोहतक से घर छुड़वा दिया। वह पत्नी के साथ नारनौल में रहने लगा। यहां भी उसकी सास मेरे घर में दखलअंदाजी करती रही। दोस्तों ने भी मुझे खूब लूटा। मैंने मरने की भी कोशिश की लेकिन सुसाइड नहीं कर सका। मेरे जीवन में अब कुछ नहीं बचा, पूरी तरह से टूट चुका हूं। उसने PM और गृहमंत्री से मांग की कि पुरुषों के लिए भी प्रताड़ना को लेकर कोई कानून होना चाहिए। डॉक्टर ने 17 अप्रैल की शाम 6 बजकर 9 मिनट पर यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है। वहीं डॉक्टर के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रेवाड़ी के माडल टाउन थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पत्नी ने इस मामले को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। यहां 6 पॉइंट्स में जानिए VIDEO में डॉक्टर ने क्या-क्या कहा… 1. 13 साल पहले लव मैरिज, ससुराल का दखल बढ़ा
फेसबुक पर अपलोड वीडियो में रोहतक के प्रेमनगर निवासी डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि शादी नारनौल शहर की सुचिता अरोड़ा के साथ 29 नवंबर 2012 को हुई, जो लव कम अरेंज मैरिज थी। दोनों परिवारों की सहमति के बाद शादी रोहतक के एक मैरिज गार्डन में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष का दखल उनके वैवाहिक जीवन में आ गया। जब भी उसकी पत्नी मायके से आती तो उसके घर में झगड़े शुरू हो जाते थे। 2. पत्नी के दबाव में नारनौल आया, बेटी होने पर भी कलह
डॉक्टर नीरज ने आगे कहा- उसका क्लिनिक रेवाड़ी में है और परिवार को कुछ समय तक उसने वहीं रखा, लेकिन पत्नी के दबाव में उसने नारनौल में मकान लेना पड़ा। पत्नी पूरी तरह से मायके वालों के अनुसार चलती है। जब उसकी पत्नी ने 25 जून 2015 को पहली बेटी को जन्म दिया तो उसकी सास ने सवाल किया कि बेटी नॉर्मल डिलीवरी से हुई या सिजेरियन। जब उसने बताया कि सिजेरियन हुई है तो सास ने यह कहते हुए कलह शुरू कर दी कि मेरी बेटी को कटवा दिया। 3. आज के समय पत्नी पैसे के लिए है, आदमी की कोई कद्र नहीं
डॉ. नीरज ने वीडियो में आगे कहा- अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। पत्नी के तानों और रोज-रोज की कलह से दुखी हो चुका हूं। वो बार-बार पुलिस शिकायत करती रहती है और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाती है। वो इतना बुरा बोलती है कि कोई सीमा उसके अंदर नहीं है। वो चंडालिनी बन जाती है। पत्नी इल्जाम लगा रही है कि मैं अपनी ही बेटी को पीटने आया हूं और उठाने आया हूं। मैं चारों तरफ से घिर चुका हूं। इधर से पेमेंट फंस चुकी है और उधर से पत्नी साथ छोड़ अपने मायके चली गई है। आज के समय पत्नी पैसे के लिए है, आदमी की कोई कद्र नहीं है। 4. दोस्तों ने भी लूटा, किया था सुसाइड का प्रयास
डॉ. नीरज ने कहा- अब इस जीवन में कुछ नहीं बचा है, पूरी तरह से टूट चुका हूं। क्योंकि जो दोस्त थे, उन्होंने पूरी तरह से लूट लिया है। नरेंद्र ने पहले लूटा और अब पत्नी ने लूट लिया है। 2 साल से इतना टॉर्चर हो चुका हूं कि या तो मरने का रास्ता बचा है या फिर दूर जाने का। मैंने मरने की कोशिश की थी लेकिन कर नहीं पाया। 15 फरवरी को रामदेवरा जैसलमेर के पास फतेहाबाद की धर्मशाला में प्रयास किया था लेकिन हिम्मत नहीं जुटा सका। हिम्मत अब भी नहीं है, ऐसा करने की लेकिन यहां से छोड़ कर चला जाना ही बेहतर है। 5. रोते हुए बोले, मेरी नहीं, काफी लोगों की यही कहानी
डॉक्टर ने वीडियो में आगे कहा कि ये कहानी केवल मेरी नहीं, बहुत सारे लोगों की है। मेरी इस हालत के जिम्मेदार मेरा दोस्त नरेंद्र, मेरी पत्नी सुचिता और सबसे बड़ी जिम्मेदार मेरी सास सरोज देवी है। जबसे हमारी सगाई हुई है, तबसे हमारा रिश्ता तुड़वाने में लगी है। हर समय झगड़ा करवाने में लगी रहती है। झगड़ा भी ऐसा कि महीनों चलता रहा है। सब औरत की सुनते हैं, वो थोड़ा आंसू बहा देगी, चिल्ला कर बोल देगी, कोई पुरुष की नहीं मानता कि वह भी दुखी या प्रताड़ित हो सकता है। 6. जिस दिन हिम्मत हुई, सुसाइड करूंगा
डॉक्टर ने वीडियो में आगे कहा- अभी मरने की हिम्मत नहीं है, जिस दिन हुई तो सुसाइड करूंगा। रात को बच्चे सपने में आते हैं। गुरुग्राम और दूसरी जगहों पर खुद का उपचार करवा रहा हूं। हैवी डोज खाकर थक चुका हूं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी यही प्रार्थना है कि पुरूषों के लिए भी कोई कानून बनाइए। उनकी किस्मत में सुसाइड करना या फिर साधु बनना क्यों है। कुछ तो करिए आप पुरूषों के लिए। पुलिस बोली- मुकदमा दर्ज, डॉक्टर को कर रहे तलाश
मॉडल टॉउन थाने के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने इस मामले में बताया कि डॉक्टर नीरज कुमार के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। वीडियो में डॉक्टर ने अपनी निजी लाइफ और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना का जिक्र किया है। इसी को देखते हुए उसके परिवार और ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा उसने एक दोस्त का नाम भी लिया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर