हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शौकीन रवीना जेल में उदास बैठी है। वह न ठीक से खाना खा रही है और न ही सो पा रही है। रवीना इंस्टाग्राम पर खिलखिलाकर हंसते हुए रील्स डालती थी। अब वह जेल की सलाखों के पीछे हर वक्त उस बिचौलिए को कोस रही है, जिसने उसका रिश्ता कराया। रवीना जेल में महिला बैरक में बंद है। वहां तैनात महिला गार्द को अक्सर पूछती रहती है कि उसके ससुराल वाले क्या बोल रहे हैं। जब उसे पता चलता है कि ससुराल वाले आए दिन कोई न कोई बयान दे रहे हैं तो वह उदास हो जाती है। बता दें कि रवीना और उसके बॉयफ्रेंड सुरेश पर आरोप है कि 14 अप्रैल को उन्होंने रवीना के पति प्रवीन की हत्या की। फिर उसकी लाश नाले में फेंक दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। पति की हत्या के आरोपी रवीना के जेल में दिन-रात कैसे कट रहे हैं, इस पर दैनिक भास्कर ने जेल के अधिकारियों और रवीना से मिलकर लौटे पिता प्रवीन से बातचीत की…। पहले दिन खाई एक रोटी, आंखों से टपकते रहे आंसू
गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंची रवीना को महिला बैरक और उसके प्रेमी सुरेश को पुरुष बैरक में रखा गया है। सुपरिंटेंडेंट देवी दयाल के मुताबिक रवीना को जब भिवानी पुलिस जेल लेकर पहुंची तो उसकी आंखों में आंसू थे। जेल में दाखिल करने की कागजी कार्रवाई से लेकर बैरक तक पहुंचने तक उसकी आंखें नम ही रहीं। जेल मैन्युअल के हिसाब से पहले दिन जब उसके पास खाना पहुंचा गया तो उसने केवल एक ही रोटी खाई थी। अगले रोज जब उसके पिता उससे मिलने आए और परिवार के लोगों से बात होने लगी तो उसने खाना लेना शुरू कर दिया। फिलहाल जेल में उसे दाल-रोटी और दूध मिल रहा है। पिता को फोन कर कहा- ब्रश लेना है, एक हजार रुपए भेजे
हरियाणा जेल मैन्युअल के हिसाब से बंदी या कैदी को अपने परिजनों से रोजाना फोन पर बात करने की सुविधा मिलती है। इसमें महिला को 15 मिनट और पुरुष को 10 मिनट किन्हीं भी 3 नंबरों पर बात करने की सुविधा है। इसी सुविधा के अनुसार रवीना भी अपने परिजनों से फोन पर बात करती है। पिता प्रवीन ने बताया कि रवीना ने उन्हें फोन किया था कि उसे जेल में ब्रश और दूसरे सामान की जरूरत है। इसके बाद पिता ने जेल में बंदियों के लिए खोले जाने वाले खाते में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर से 1 हजार रुपए भेजे थे। इस पैसे से उसने अपनी जरूरत का सामान खरीदा। जेल में ली सांस की दवा, ससुराल वालों ने नहीं दिया पर्चा
पिता प्रवीन के मुताबिक उनकी बेटी रवीना को कुछ साल से सांस लेने में तकलीफ होती है। जब भी कोई घबराहट होती है तो उसकी सांस उखड़ने लगी है। गिरफ्तारी से एक दिन पहले भी सांस उखड़ने के कारण वह भिवानी के एक निजी अस्पताल में 2-3 घंटे के लिए भर्ती रही थी। अब जेल में उसकी सांस उखड़ रही है तो उसने फोन पर उससे दवा का पर्चा ससुराल से लाने को कहा था। पिता ने आगे बताया कि बेटी के कहने पर उन्होंने उसकी ससुराल में दवा के पर्चे के संबंध में बात की थी, तो उन्होंने मना कर दिया था। इस पर उसने बेटी को दवा का पर्चा नहीं मिलने के बात कही है और जेल अस्पताल में ही उपचार करवाने की सलाह दी। ससुर ने थैला दिया तो पिता बोले- बेटी जेल भिजवा दी, इसका क्या करेंगे
रवीना की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता प्रवीन उसकी ससुराल भिवानी गए थे। पिता प्रवीन के मुताबिक रवीना के ससुर से उन्होंने नाती को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि नाती मुकुल का एडमिशन रेवाड़ी में करा रखा है, वे ही उसे पाल लेंगे। इस पर ससुर ने मना कर दिया था कि बच्चे की टीसी कटवा कर भेज देना, हम उसे यहीं पढ़ा-लिखा लेंगे। प्रवीन ने आगे बताया कि जब वहां से चलने लगे तो रवीना के ससुर ने उन्हें एक थैला देना चाहा था। उन्हें बताया कि इसमें रवीना की कुछ चीजें है। इस पर उन्होंने यह कहते हुए थैला लेने से मना कर दिया कि जब बेटी ही जेल भिजवा दी तो इस थैले का क्या करेंगे। जेल में बिचौलिए को गाली दे रही है रवीना
जेल में बंद रवीना अपनी इस हालत के लिए कभी बिचौलिए और कभी अपने मायके वालों को कोसती है। वह कहती है कि पता नहीं कौन सी मनहूस घड़ी थी, जब उसकी शादी प्रवीन से हुई। वह कहती है- अगर पति कमाकर लाता तो उसे क्यों घर चलाने के लिए रील्स और नाटकों के बारे में सोचना पड़ता। मगर, पति ने तो शराब और जुए के अलावा उसके और उसके बच्चे के बारे में कभी नहीं सोचा। साथ ही उस व्यक्ति को भी गाली देती, जिसने उसका रिश्ता कराया था। कभी-कभार घरवालों को भी कोसती है कि उन्होंने बिना अच्छी जांच-परख के ऐसे व्यक्ति के साथ शादी कर दी, जो हर समय शराब के नशे में रहता था। काफी समय पहले पिता की उस बात को याद करके ज्यादा उदास हो जाती है, जब परेशान होने पर पिता ने उससे तलाक लेने के बारे में पूछा था। तब रवीना ने यह कहकर टाल दिया था कि जो आगे मिलेगा, वो ऐसा नहीं होगा, इसकी क्या गारंटी है। इस पर पिता भी चुप कर गए थे। रवीना की तुलना मेरठ की मुस्कान से करने पर पिता को एतराज
दैनिक भास्कर से बातचीत में रवीना ने पिता प्रवीन ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उसकी बेटी की तुलना मेरठ की उस मुस्कान से की जा रही है, जिसने अपने अपने बॉयफ्रेंड के संग मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। उनका कहना है कि अगर उसका दामाद मुस्कान के पति जैसा होता तो वे खुद ही रवीना का गला दबा देते, लेकिन रवीना के पति ने 10 साल के दौरान उनकी बेटी को सिवाय दुख के कुछ नहीं दिया। उन्होंने तो काफी समय पहले ही तलाक लेने के लिए कहा था लेकिन बेटी नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने बेटी से कभी इस बारे में नहीं पूछा।
——————– रवीना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- पति सो रहा था, यूट्यूबर प्रेमी को बुला गला घोंटा:घर की पहली मंजिल पर कत्ल, फिर ढूंढने का नाटक, हरियाणा में एक चूक से पकड़ी गई पत्नी हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन पत्नी रवीना ने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश से मिलकर पति प्रवीन की हत्या कर दी। यह हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि कत्ल करने से लेकर लाश ठिकाने लगाने और फिर खुद को बचाने तक की पूरी प्लानिंग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा का यूट्यूबर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के पति का मर्डर किया:घर में पत्नी-2 बच्चे, उन्हें खर्च नहीं देता; कई बार दुबई जा आया हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन रवीना के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश हिसार के हांसी का रहने वाला है। वह कई बार दुबई जा चुका था। हालांकि, वहां क्यों गया, किसी को इसका पता नहीं है। वह 5 बहनों का इकलौता भाई है। उसकी 19 साल की उम्र में शादी हुई। 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह घर में खर्च नहीं देता। वह क्या करता था, परिवार को पता तक नहीं है। शादीशुदा होने के बावजूद उसने सोशल मीडिया पर खुद को सिंगल बता रखा था। पूरी खबर पढ़ें जेल में पिता को देख रो पड़ी रवीना:बोली- वकील पर खर्च मत करना, पिता बोले- ये साजिश; बॉयफ्रेंड संग पति का मर्डर किया हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली रवीना ने जेल में मिलने आए पिता को देखा तो रो पड़ी। 5 मिनट की मुलाकात में वह रोती रही। पिता ने पूछा- ये सब क्या कर दिया? जवाब में रवीना ने इतना ही कहा- ‘मेरे लिए वकील पर खर्चा मत करना। मेरी किस्मत में यही लिखा था, सरकारी वकील ही मेरा केस लड़ेगा’। इसके बाद पिता घर लौट आए। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शौकीन रवीना जेल में उदास बैठी है। वह न ठीक से खाना खा रही है और न ही सो पा रही है। रवीना इंस्टाग्राम पर खिलखिलाकर हंसते हुए रील्स डालती थी। अब वह जेल की सलाखों के पीछे हर वक्त उस बिचौलिए को कोस रही है, जिसने उसका रिश्ता कराया। रवीना जेल में महिला बैरक में बंद है। वहां तैनात महिला गार्द को अक्सर पूछती रहती है कि उसके ससुराल वाले क्या बोल रहे हैं। जब उसे पता चलता है कि ससुराल वाले आए दिन कोई न कोई बयान दे रहे हैं तो वह उदास हो जाती है। बता दें कि रवीना और उसके बॉयफ्रेंड सुरेश पर आरोप है कि 14 अप्रैल को उन्होंने रवीना के पति प्रवीन की हत्या की। फिर उसकी लाश नाले में फेंक दी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया था। पति की हत्या के आरोपी रवीना के जेल में दिन-रात कैसे कट रहे हैं, इस पर दैनिक भास्कर ने जेल के अधिकारियों और रवीना से मिलकर लौटे पिता प्रवीन से बातचीत की…। पहले दिन खाई एक रोटी, आंखों से टपकते रहे आंसू
गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंची रवीना को महिला बैरक और उसके प्रेमी सुरेश को पुरुष बैरक में रखा गया है। सुपरिंटेंडेंट देवी दयाल के मुताबिक रवीना को जब भिवानी पुलिस जेल लेकर पहुंची तो उसकी आंखों में आंसू थे। जेल में दाखिल करने की कागजी कार्रवाई से लेकर बैरक तक पहुंचने तक उसकी आंखें नम ही रहीं। जेल मैन्युअल के हिसाब से पहले दिन जब उसके पास खाना पहुंचा गया तो उसने केवल एक ही रोटी खाई थी। अगले रोज जब उसके पिता उससे मिलने आए और परिवार के लोगों से बात होने लगी तो उसने खाना लेना शुरू कर दिया। फिलहाल जेल में उसे दाल-रोटी और दूध मिल रहा है। पिता को फोन कर कहा- ब्रश लेना है, एक हजार रुपए भेजे
हरियाणा जेल मैन्युअल के हिसाब से बंदी या कैदी को अपने परिजनों से रोजाना फोन पर बात करने की सुविधा मिलती है। इसमें महिला को 15 मिनट और पुरुष को 10 मिनट किन्हीं भी 3 नंबरों पर बात करने की सुविधा है। इसी सुविधा के अनुसार रवीना भी अपने परिजनों से फोन पर बात करती है। पिता प्रवीन ने बताया कि रवीना ने उन्हें फोन किया था कि उसे जेल में ब्रश और दूसरे सामान की जरूरत है। इसके बाद पिता ने जेल में बंदियों के लिए खोले जाने वाले खाते में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) सेंटर से 1 हजार रुपए भेजे थे। इस पैसे से उसने अपनी जरूरत का सामान खरीदा। जेल में ली सांस की दवा, ससुराल वालों ने नहीं दिया पर्चा
पिता प्रवीन के मुताबिक उनकी बेटी रवीना को कुछ साल से सांस लेने में तकलीफ होती है। जब भी कोई घबराहट होती है तो उसकी सांस उखड़ने लगी है। गिरफ्तारी से एक दिन पहले भी सांस उखड़ने के कारण वह भिवानी के एक निजी अस्पताल में 2-3 घंटे के लिए भर्ती रही थी। अब जेल में उसकी सांस उखड़ रही है तो उसने फोन पर उससे दवा का पर्चा ससुराल से लाने को कहा था। पिता ने आगे बताया कि बेटी के कहने पर उन्होंने उसकी ससुराल में दवा के पर्चे के संबंध में बात की थी, तो उन्होंने मना कर दिया था। इस पर उसने बेटी को दवा का पर्चा नहीं मिलने के बात कही है और जेल अस्पताल में ही उपचार करवाने की सलाह दी। ससुर ने थैला दिया तो पिता बोले- बेटी जेल भिजवा दी, इसका क्या करेंगे
रवीना की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता प्रवीन उसकी ससुराल भिवानी गए थे। पिता प्रवीन के मुताबिक रवीना के ससुर से उन्होंने नाती को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि नाती मुकुल का एडमिशन रेवाड़ी में करा रखा है, वे ही उसे पाल लेंगे। इस पर ससुर ने मना कर दिया था कि बच्चे की टीसी कटवा कर भेज देना, हम उसे यहीं पढ़ा-लिखा लेंगे। प्रवीन ने आगे बताया कि जब वहां से चलने लगे तो रवीना के ससुर ने उन्हें एक थैला देना चाहा था। उन्हें बताया कि इसमें रवीना की कुछ चीजें है। इस पर उन्होंने यह कहते हुए थैला लेने से मना कर दिया कि जब बेटी ही जेल भिजवा दी तो इस थैले का क्या करेंगे। जेल में बिचौलिए को गाली दे रही है रवीना
जेल में बंद रवीना अपनी इस हालत के लिए कभी बिचौलिए और कभी अपने मायके वालों को कोसती है। वह कहती है कि पता नहीं कौन सी मनहूस घड़ी थी, जब उसकी शादी प्रवीन से हुई। वह कहती है- अगर पति कमाकर लाता तो उसे क्यों घर चलाने के लिए रील्स और नाटकों के बारे में सोचना पड़ता। मगर, पति ने तो शराब और जुए के अलावा उसके और उसके बच्चे के बारे में कभी नहीं सोचा। साथ ही उस व्यक्ति को भी गाली देती, जिसने उसका रिश्ता कराया था। कभी-कभार घरवालों को भी कोसती है कि उन्होंने बिना अच्छी जांच-परख के ऐसे व्यक्ति के साथ शादी कर दी, जो हर समय शराब के नशे में रहता था। काफी समय पहले पिता की उस बात को याद करके ज्यादा उदास हो जाती है, जब परेशान होने पर पिता ने उससे तलाक लेने के बारे में पूछा था। तब रवीना ने यह कहकर टाल दिया था कि जो आगे मिलेगा, वो ऐसा नहीं होगा, इसकी क्या गारंटी है। इस पर पिता भी चुप कर गए थे। रवीना की तुलना मेरठ की मुस्कान से करने पर पिता को एतराज
दैनिक भास्कर से बातचीत में रवीना ने पिता प्रवीन ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उसकी बेटी की तुलना मेरठ की उस मुस्कान से की जा रही है, जिसने अपने अपने बॉयफ्रेंड के संग मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। उनका कहना है कि अगर उसका दामाद मुस्कान के पति जैसा होता तो वे खुद ही रवीना का गला दबा देते, लेकिन रवीना के पति ने 10 साल के दौरान उनकी बेटी को सिवाय दुख के कुछ नहीं दिया। उन्होंने तो काफी समय पहले ही तलाक लेने के लिए कहा था लेकिन बेटी नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने बेटी से कभी इस बारे में नहीं पूछा।
——————– रवीना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- पति सो रहा था, यूट्यूबर प्रेमी को बुला गला घोंटा:घर की पहली मंजिल पर कत्ल, फिर ढूंढने का नाटक, हरियाणा में एक चूक से पकड़ी गई पत्नी हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन पत्नी रवीना ने यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश से मिलकर पति प्रवीन की हत्या कर दी। यह हत्या अचानक नहीं हुई बल्कि कत्ल करने से लेकर लाश ठिकाने लगाने और फिर खुद को बचाने तक की पूरी प्लानिंग की गई थी। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा का यूट्यूबर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के पति का मर्डर किया:घर में पत्नी-2 बच्चे, उन्हें खर्च नहीं देता; कई बार दुबई जा आया हरियाणा के भिवानी में इंस्टाग्राम रील्स की शौकीन रवीना के साथ मिलकर उसके पति की हत्या करने वाला यूट्यूबर बॉयफ्रेंड सुरेश हिसार के हांसी का रहने वाला है। वह कई बार दुबई जा चुका था। हालांकि, वहां क्यों गया, किसी को इसका पता नहीं है। वह 5 बहनों का इकलौता भाई है। उसकी 19 साल की उम्र में शादी हुई। 2 बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह घर में खर्च नहीं देता। वह क्या करता था, परिवार को पता तक नहीं है। शादीशुदा होने के बावजूद उसने सोशल मीडिया पर खुद को सिंगल बता रखा था। पूरी खबर पढ़ें जेल में पिता को देख रो पड़ी रवीना:बोली- वकील पर खर्च मत करना, पिता बोले- ये साजिश; बॉयफ्रेंड संग पति का मर्डर किया हरियाणा के भिवानी में यूट्यूबर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली रवीना ने जेल में मिलने आए पिता को देखा तो रो पड़ी। 5 मिनट की मुलाकात में वह रोती रही। पिता ने पूछा- ये सब क्या कर दिया? जवाब में रवीना ने इतना ही कहा- ‘मेरे लिए वकील पर खर्चा मत करना। मेरी किस्मत में यही लिखा था, सरकारी वकील ही मेरा केस लड़ेगा’। इसके बाद पिता घर लौट आए। पूरी खबर पढ़ें हरियाणा | दैनिक भास्कर
