‘अपनी जान दांव पर लगाई, नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे’, पहलगाम हमले पर BJP नेता का पोस्ट वायरल

‘अपनी जान दांव पर लगाई, नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे’, पहलगाम हमले पर BJP नेता का पोस्ट वायरल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. वहीं जब ये हमला हुआ तो उस समय छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के चार परिवारों का ग्रुप भी <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में मौजूद था, लेकिन स्थानीय निवासी नजाकत अली ने अपनी जान पर खेलकर इन लोगों की जान बचाई. वहीं अब उन्हीं में से एक अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली का शुक्रिया अदा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, अरविंद अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हैं और पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. अरविंद का परिवार ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गया हुआ था तब ही मंगलवार को वहां आतंकी हमला हो गया. इस अटैक के दौरान उनके ग्रुप को कश्मीर घुमा रहे नजाकत अली ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन सभी की जान बचाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/de44d25f63c55315f0cc44288dd860531745506158420304_original.jpeg” width=”717″ height=”390″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे'</strong><br />वहीं अब घर पहुंचने के बाद अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली का धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक की पोस्ट पर लिखा, “आपने अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचाई. हम नजाक भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे.” इसके अलावा उन्होंने अन्य पोस्ट पर लिखा, “जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है, जल्द ही फिर से आऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी पार्षद की भी बचाई जान</strong><br />बता दें कि इस हमले में नजाकत अली ने सिर्फ अरविंद अग्रवाल और उनके परिवार की जान बचाई बल्कि चिरमिरी नगर निगम की बीजेपी पार्षद पूर्वा स्थापक और उनके पति कुलदीप स्थापक की भी जान बचाई. इसके बाद नजाकत अली की हर तरफ तारीफ हो रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. वहीं जब ये हमला हुआ तो उस समय छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के चार परिवारों का ग्रुप भी <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> में मौजूद था, लेकिन स्थानीय निवासी नजाकत अली ने अपनी जान पर खेलकर इन लोगों की जान बचाई. वहीं अब उन्हीं में से एक अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली का शुक्रिया अदा किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, अरविंद अग्रवाल बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़े हैं और पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. अरविंद का परिवार ग्रुप के साथ कश्मीर घूमने गया हुआ था तब ही मंगलवार को वहां आतंकी हमला हो गया. इस अटैक के दौरान उनके ग्रुप को कश्मीर घुमा रहे नजाकत अली ने अपनी जान की परवाह किए बिना उन सभी की जान बचाई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/de44d25f63c55315f0cc44288dd860531745506158420304_original.jpeg” width=”717″ height=”390″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे'</strong><br />वहीं अब घर पहुंचने के बाद अरविंद अग्रवाल ने नजाकत अली का धन्यवाद दिया है. उन्होंने अपनी फेसबुक की पोस्ट पर लिखा, “आपने अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचाई. हम नजाक भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे.” इसके अलावा उन्होंने अन्य पोस्ट पर लिखा, “जो कश्मीर हमारा है वो सारे का सारा है, जल्द ही फिर से आऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी पार्षद की भी बचाई जान</strong><br />बता दें कि इस हमले में नजाकत अली ने सिर्फ अरविंद अग्रवाल और उनके परिवार की जान बचाई बल्कि चिरमिरी नगर निगम की बीजेपी पार्षद पूर्वा स्थापक और उनके पति कुलदीप स्थापक की भी जान बचाई. इसके बाद नजाकत अली की हर तरफ तारीफ हो रही है.</p>  छत्तीसगढ़ यूपी में वर-वधू का 7 फेरों के साथ आठवां वचन, शादी के दिन लिया देहदान और अंगदान का संकल्प