बड़ा मंगल पर लखनऊ में कहां जाम, कहां से निकलें:ग्राफिक्स में आसानी से जानिए ट्रैफिक प्लान, जरूरी काम न हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें

बड़ा मंगल पर लखनऊ में कहां जाम, कहां से निकलें:ग्राफिक्स में आसानी से जानिए ट्रैफिक प्लान, जरूरी काम न हो तो इन सड़कों पर जाने से बचें

आज से बड़े मंगल की शुरुआत हो गई है। लखनऊ के अधिकतर हनुमान मंदिर सज चुके हैं। सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है। भंडारे की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा मंगल पर डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह सोमवार रात 12 बजे से लागू है। जो आयोजन खत्म होने तक रहेगा। यहां पढ़िए कहां-कहां डायवर्जन रहेगा और कहां रहेगा हैवी ट्रैफिक… हनुमान सेतु मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक की यह व्यवस्था यहां मिल सकता है जाम अलीगंज हनुमान मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक की यह व्यवस्था यहां मिल सकता है जाम अब शहर के बाकी हिस्सों में जारी डायवर्जन समझिए… कहां नहीं जा सकेंगे सीतापुर रोड से आने वाली गाड़ियां पुरनिया रेलवे क्रासिंग होकर कपूरथला या आईटी चौराहा नहीं जा सकेंगी। कहां से जा सकेंगे सीतापुर रोड से भारी वाहन पक्का पुल, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल होकर कैसरबाग जाएंगे। सीतापुर रोड से भारी वाहन इंजीनियर कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर होकर जा सकेंगे। कहां नहीं जा सकेंगे कुर्सी रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक विष्णुपुरी कॉलोनी, रहीम नगर चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा। कहां से जा सकेंगे पॉलिटेक्निक चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, निशातगंज, अशोक मार्ग होते हुए जा सकेंगे। आज से बड़े मंगल की शुरुआत हो गई है। लखनऊ के अधिकतर हनुमान मंदिर सज चुके हैं। सुबह से भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई है। भंडारे की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा मंगल पर डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह सोमवार रात 12 बजे से लागू है। जो आयोजन खत्म होने तक रहेगा। यहां पढ़िए कहां-कहां डायवर्जन रहेगा और कहां रहेगा हैवी ट्रैफिक… हनुमान सेतु मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक की यह व्यवस्था यहां मिल सकता है जाम अलीगंज हनुमान मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक की यह व्यवस्था यहां मिल सकता है जाम अब शहर के बाकी हिस्सों में जारी डायवर्जन समझिए… कहां नहीं जा सकेंगे सीतापुर रोड से आने वाली गाड़ियां पुरनिया रेलवे क्रासिंग होकर कपूरथला या आईटी चौराहा नहीं जा सकेंगी। कहां से जा सकेंगे सीतापुर रोड से भारी वाहन पक्का पुल, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल होकर कैसरबाग जाएंगे। सीतापुर रोड से भारी वाहन इंजीनियर कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर होकर जा सकेंगे। कहां नहीं जा सकेंगे कुर्सी रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक विष्णुपुरी कॉलोनी, रहीम नगर चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा। कहां से जा सकेंगे पॉलिटेक्निक चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, निशातगंज, अशोक मार्ग होते हुए जा सकेंगे।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर