<p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनातनी का असर आप बॉर्डर पर भी दिख रहा है. जम्मू में बॉर्डर पर अब लोग बंकर साफ कर रहे हैं ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में गोलीबारी से बचा जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी देखा जा रहा है. जम्मू में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से सटे आखिरी गांव त्रैवा में लोग बंकरों की सफाई में जुड़ गए हैं.<br /> <br />इस गांव में सरकार द्वारा सार्वजनिक बंकर और निजी बंकर बनाए गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़े रिश्तों के बीच इस गांव के लोग आप यह बंकर साफ करने में लगे हैं. लोग अपना घर का काम निपटाना के बाद वह गांव के सभी बंकर साफ किया जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>त्रैवा गांव की सरपंच बलबीर कौर के मुताबिक पुलवामा हमले की तस्वीर कोई भी हिंदुस्तानी भूल नहीं सकता. उनके मुताबिक इस हमले के बाद पूरे गांव में गुस्सा है और गांव के लोग भी अब सरकार के साथ खड़े हैं ताकि पाकिस्तान से बदला लिया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके मुताबिक जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबद्ध लगाएं और दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई के बीच गांव में खुशी का माहौल है. उनके मुताबिक जहां महिलाएं गांव के सभी बंकर साफ कर रही हैं, वही गांव के पुरुष फसल काटने में लगे हैं ताकि जल्द से जल्द दोनों का निपटा है जा सके. बकौल बलवीर कौर इस गांव के लोगों को हालातों से डर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर रहने वाले लोग बिना हथियार के सिपाही हैं और अगर यही डर गए तो सरकार के हाथ मजबूत कैसे होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में गांव के लोगों का यह फर्ज बनता है कि वह सरकार के साथ खड़े रहे और इसी के चलते गांव के सभी बंकर साफ किया जा रहे हैं. वहीं त्रैवा गांव की तरीका का कहना है कि उन्होंने घर के सारे काम निपटाए हैं और अब वह अन्य महिलाओं के साथ बंकरों की सफाई में जुटी है. उनके मुताबिक पाकिस्तान जैसे पड़ोसी से न केवल वह बल्कि पूरा गांव तंग आ गया है और अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसके किए की सजा दे दी जानी चाहिए. त्रैवा गांव के लोगों के मुताबिक इस गांव की अधिकतर बंकर साफ कर लिए गए हैं और बचे कुछ बंकरों को आने वाले कुछ दिनों में साफ कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/pahalgam-terror-attck-omar-abdullah-questions-pakistan-offer-to-join-impartial-probe-jammu-kashmir-2932865″>उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस कदम पर उठाए सवाल, कहा- ‘पहलगाम आतंकी हमले की…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pahalgam Terror Attack:</strong> भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद तनातनी का असर आप बॉर्डर पर भी दिख रहा है. जम्मू में बॉर्डर पर अब लोग बंकर साफ कर रहे हैं ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में गोलीबारी से बचा जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी देखा जा रहा है. जम्मू में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से सटे आखिरी गांव त्रैवा में लोग बंकरों की सफाई में जुड़ गए हैं.<br /> <br />इस गांव में सरकार द्वारा सार्वजनिक बंकर और निजी बंकर बनाए गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बिगड़े रिश्तों के बीच इस गांव के लोग आप यह बंकर साफ करने में लगे हैं. लोग अपना घर का काम निपटाना के बाद वह गांव के सभी बंकर साफ किया जा रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>त्रैवा गांव की सरपंच बलबीर कौर के मुताबिक पुलवामा हमले की तस्वीर कोई भी हिंदुस्तानी भूल नहीं सकता. उनके मुताबिक इस हमले के बाद पूरे गांव में गुस्सा है और गांव के लोग भी अब सरकार के साथ खड़े हैं ताकि पाकिस्तान से बदला लिया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके मुताबिक जैसे ही भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबद्ध लगाएं और दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई के बीच गांव में खुशी का माहौल है. उनके मुताबिक जहां महिलाएं गांव के सभी बंकर साफ कर रही हैं, वही गांव के पुरुष फसल काटने में लगे हैं ताकि जल्द से जल्द दोनों का निपटा है जा सके. बकौल बलवीर कौर इस गांव के लोगों को हालातों से डर नहीं लगता. उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर रहने वाले लोग बिना हथियार के सिपाही हैं और अगर यही डर गए तो सरकार के हाथ मजबूत कैसे होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में गांव के लोगों का यह फर्ज बनता है कि वह सरकार के साथ खड़े रहे और इसी के चलते गांव के सभी बंकर साफ किया जा रहे हैं. वहीं त्रैवा गांव की तरीका का कहना है कि उन्होंने घर के सारे काम निपटाए हैं और अब वह अन्य महिलाओं के साथ बंकरों की सफाई में जुटी है. उनके मुताबिक पाकिस्तान जैसे पड़ोसी से न केवल वह बल्कि पूरा गांव तंग आ गया है और अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसके किए की सजा दे दी जानी चाहिए. त्रैवा गांव के लोगों के मुताबिक इस गांव की अधिकतर बंकर साफ कर लिए गए हैं और बचे कुछ बंकरों को आने वाले कुछ दिनों में साफ कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/pahalgam-terror-attck-omar-abdullah-questions-pakistan-offer-to-join-impartial-probe-jammu-kashmir-2932865″>उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस कदम पर उठाए सवाल, कहा- ‘पहलगाम आतंकी हमले की…'</a></strong></p> जम्मू और कश्मीर FCI में टेंडर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी, यूपी STF ने गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
‘बॉर्डर पर रहने वाले लोग बिना हथियार के सिपाही हैं’, जम्मू में बंकरों की सफाई में जुटी महिलाएं
