3 दिन में 294 पाकिस्तानी और 727 भारतीय अपने-अपने वतन लौटे

3 दिन में 294 पाकिस्तानी और 727 भारतीय अपने-अपने वतन लौटे

भास्कर न्यूज |अमृतसर भारतीय सीमा पर ईरानी नागरिक इलहाम को भारतीय सड़क सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी गई। तेहरान निवासी इलहाम ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी, जिससे वह बेहद निराश और आहत हैं। इलहम, जो भारत से होकर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थीं, ने बताया कि वह रिटायर्ड अध्यापिका हैं। अपनी रिटायर जिंदगी के दौरान वह पूरी दुनिया को सड़क के रास्ते घूमने की इच्छा लेकर इसी साल 10 फरवरी को पाकिस्तान के रास्ते भारत आई थी। यहां वह अमृतसर, दिल्ली और अन्य राज्यों के विभिन्न स्थलों पर घूमने के साथ-साथ शांति का पैगाम भी दे रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह वह अटारी सरहद पर पहुंची और अधिकारियों को उन्होंने अपने जरूरी दस्तावेज भी दिखाए। लेकिन बावजूद इसके, उन्हें सीमा पार करने से रोक दिया गया। इलहाम ने कहा कि मैंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया, फिर भी मुझे अनुमति नहीं दी गई। मैं बस अपने परिवार से मिलना चाहती थी। हालांकि, इलहाम ने भारत सरकार से अपील की है कि वह मानवीय दृष्टिकोण से उनके मामले पर पुनर्विचार करे। भास्कर न्यूज |अमृतसर भारतीय सीमा पर ईरानी नागरिक इलहाम को भारतीय सड़क सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी गई। तेहरान निवासी इलहाम ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी, जिससे वह बेहद निराश और आहत हैं। इलहम, जो भारत से होकर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थीं, ने बताया कि वह रिटायर्ड अध्यापिका हैं। अपनी रिटायर जिंदगी के दौरान वह पूरी दुनिया को सड़क के रास्ते घूमने की इच्छा लेकर इसी साल 10 फरवरी को पाकिस्तान के रास्ते भारत आई थी। यहां वह अमृतसर, दिल्ली और अन्य राज्यों के विभिन्न स्थलों पर घूमने के साथ-साथ शांति का पैगाम भी दे रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह वह अटारी सरहद पर पहुंची और अधिकारियों को उन्होंने अपने जरूरी दस्तावेज भी दिखाए। लेकिन बावजूद इसके, उन्हें सीमा पार करने से रोक दिया गया। इलहाम ने कहा कि मैंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया, फिर भी मुझे अनुमति नहीं दी गई। मैं बस अपने परिवार से मिलना चाहती थी। हालांकि, इलहाम ने भारत सरकार से अपील की है कि वह मानवीय दृष्टिकोण से उनके मामले पर पुनर्विचार करे।   पंजाब | दैनिक भास्कर