हमीरपुर में पुलिस ने नष्ट की चरस की खेती:थाना परिसर के आसपास उगी अवैध फसल, कहा- नशे की बिक्री पर दें सूचना

हमीरपुर में पुलिस ने नष्ट की चरस की खेती:थाना परिसर के आसपास उगी अवैध फसल, कहा- नशे की बिक्री पर दें सूचना

हमीरपुर जिले की बड़सर पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। एसएचओ गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना परिसर के आसपास उग रही चरस की फसल को नष्ट किया। थाना प्रभारी ने कहा कि नागरिक कहीं भी नशे की खेती देखें तो पुलिस को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर फसल को नष्ट करेगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन, बिक्री या खेती करता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। प्रदेश और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है। हमीरपुर जिले की बड़सर पुलिस ने रविवार को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। एसएचओ गुरबख्श सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना परिसर के आसपास उग रही चरस की फसल को नष्ट किया। थाना प्रभारी ने कहा कि नागरिक कहीं भी नशे की खेती देखें तो पुलिस को सूचित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर फसल को नष्ट करेगी। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों का सेवन, बिक्री या खेती करता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। प्रदेश और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर