हरियाणा के गुरुग्राम में बेटी और दामाद से मिलने आई महिला को वापस पाकिस्तान भेजा गया। उसे पहले दिल्ली फिर वहां से अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर छोड़ा गया। महिला के पास 24 मई तक का शॉर्ट टर्म वीजा था। उसकी बेटी और दामाद होटल कारोबार से जुड़े हैं। दोनों डीएलएफ फेस एक में रहते हैं। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए थे। हरियाणा सरकार की ओर से पाकिस्तान से आए लोगों को लौटने के लिए दिया 48 घंटे का समय रविवार को खत्म हो गया। अब जो रुके हैं, उन्हें बाहर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम व फरीदाबाद में इलाज के लिए आए लोगों को 29 अप्रैल तक का समय मिला है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत आने वाले हिंदू परिवारों को नहीं छेड़ा गया है। सीएए जांच में 459 लोगों के हरियाणा में रहने की बात सामने आई थी। कुछ हिंदू परिवारों को नागरिकता मिल चुकी है। कई जिलों में रहने वाले हिंदू परिवारों ने नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। बाकी को वापस भेजा जाएगा, जिनके पास लॉन्ग टर्म या राजनयिक वीजा है, उन्हें नहीं निकाला जाएगा। गुरुग्राम में पाकिस्तान के 8 नागरिक
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में पाकिस्तान के आठ नागरिक रह रहे हैं। इनमें 3 महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। मानेसर में अपनी बेटी के साथ मौजूद महिला एक भारतीय नागरिक के साथ रहती है। इनके अलावा पांच अन्य नागरिक भी रहते हैं। जिन्होंने लंबी अवधि के लिए वीजा के लिए आवेदन कर रखा है। ये सभी पुलिस की निगरानी में है। इस समय जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 148 कश्मीर के स्टूडेंट भी हैं। इनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस अलर्ट है। पुलिस सभी पाकिस्तान नागरिक और कश्मीरी स्टूडेंट्स के संपर्क में है। स्थानीय पुलिस की तरफ से हिदायत दी गई है कि कोई भी बात हो तो वे पुलिस से तुरंत शेयर करें, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। महेंद्रगढ़ में 3 बांग्लादेशी परिवार पकड़े
वहीं महेंद्रगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी परिवारों के 14 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके आधार कार्ड नकली मिले हैं। पश्चिम बंगाल के पते पर ये आधार कार्ड बना रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते मिले
इंटेलिजेंस और पुलिस ने रविवार को गांव आकोदा के पूजा ईंट-भट्ठे पर छापा मारा। यहां 14 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से मजदूरी करते मिले। इनमें 3 पुरुष, 4 महिलाएं व 7 बच्चे शामिल हैं। एक परिवार 2008 में और दो परिवार 2021 में भारत आए थे। ये लोग पिछले तीन साल से इसी भट्ठे पर काम कर रहे थे। इन लोगों में रसेल अली उम्र 26 वर्ष निवासी खोरीवरी, सबाना (22), राहिल्ला (52), आसिया (3), रेश्मा (13), रफीकुल (28), जानापी (24), रूकसाना (10), जुई (4), अब्दुल सलाम (50), रिम्मू (23), रमून अली (7), सबिना (8) और सादिया (3) शामिल हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बेटी और दामाद से मिलने आई महिला को वापस पाकिस्तान भेजा गया। उसे पहले दिल्ली फिर वहां से अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर छोड़ा गया। महिला के पास 24 मई तक का शॉर्ट टर्म वीजा था। उसकी बेटी और दामाद होटल कारोबार से जुड़े हैं। दोनों डीएलएफ फेस एक में रहते हैं। दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए थे। हरियाणा सरकार की ओर से पाकिस्तान से आए लोगों को लौटने के लिए दिया 48 घंटे का समय रविवार को खत्म हो गया। अब जो रुके हैं, उन्हें बाहर किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम व फरीदाबाद में इलाज के लिए आए लोगों को 29 अप्रैल तक का समय मिला है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत आने वाले हिंदू परिवारों को नहीं छेड़ा गया है। सीएए जांच में 459 लोगों के हरियाणा में रहने की बात सामने आई थी। कुछ हिंदू परिवारों को नागरिकता मिल चुकी है। कई जिलों में रहने वाले हिंदू परिवारों ने नागरिकता के लिए आवेदन किया हुआ है। बाकी को वापस भेजा जाएगा, जिनके पास लॉन्ग टर्म या राजनयिक वीजा है, उन्हें नहीं निकाला जाएगा। गुरुग्राम में पाकिस्तान के 8 नागरिक
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि इस समय गुरुग्राम में पाकिस्तान के आठ नागरिक रह रहे हैं। इनमें 3 महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं। मानेसर में अपनी बेटी के साथ मौजूद महिला एक भारतीय नागरिक के साथ रहती है। इनके अलावा पांच अन्य नागरिक भी रहते हैं। जिन्होंने लंबी अवधि के लिए वीजा के लिए आवेदन कर रखा है। ये सभी पुलिस की निगरानी में है। इस समय जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 148 कश्मीर के स्टूडेंट भी हैं। इनकी सुरक्षा के लिए भी पुलिस अलर्ट है। पुलिस सभी पाकिस्तान नागरिक और कश्मीरी स्टूडेंट्स के संपर्क में है। स्थानीय पुलिस की तरफ से हिदायत दी गई है कि कोई भी बात हो तो वे पुलिस से तुरंत शेयर करें, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। महेंद्रगढ़ में 3 बांग्लादेशी परिवार पकड़े
वहीं महेंद्रगढ़ में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी परिवारों के 14 लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके आधार कार्ड नकली मिले हैं। पश्चिम बंगाल के पते पर ये आधार कार्ड बना रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते मिले
इंटेलिजेंस और पुलिस ने रविवार को गांव आकोदा के पूजा ईंट-भट्ठे पर छापा मारा। यहां 14 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से मजदूरी करते मिले। इनमें 3 पुरुष, 4 महिलाएं व 7 बच्चे शामिल हैं। एक परिवार 2008 में और दो परिवार 2021 में भारत आए थे। ये लोग पिछले तीन साल से इसी भट्ठे पर काम कर रहे थे। इन लोगों में रसेल अली उम्र 26 वर्ष निवासी खोरीवरी, सबाना (22), राहिल्ला (52), आसिया (3), रेश्मा (13), रफीकुल (28), जानापी (24), रूकसाना (10), जुई (4), अब्दुल सलाम (50), रिम्मू (23), रमून अली (7), सबिना (8) और सादिया (3) शामिल हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
