DSP ने पूर्व राज्यपाल के बेटे से माफी मांगी:बोले- मैं पहचान नहीं पाया; हरियाणा CM के मंच से बांह पकड़कर निकाला था

DSP ने पूर्व राज्यपाल के बेटे से माफी मांगी:बोले- मैं पहचान नहीं पाया; हरियाणा CM के मंच से बांह पकड़कर निकाला था

हरियाणा के सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला को मंच से हटाने वाले DSP ने माफी मांग ली है। जींद के DSP जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ वीडियो जारी कर कहा कि मैं उन्हें (मनीष सिंगला) पहचान नहीं पाया। बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से जाने के लिए कह दिया। ड्यूटी के दौरान मेरा किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। वहीं इसके बाद BJP नेता मनीष सिंगला ने कहा- मैं और मेरा पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान सम्मान करता है। मैं DSP जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिला। अब मैं इनके जवाब से संतुष्ट हूं। मेरा इनके साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। DSP जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला का पूरा विवाद 3 पॉइंट्स में समझिए… 1. मंच के पास खड़े थे मनीष, DSP ने हटने को कहा
27 अप्रैल की सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा में साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष सिंगला भी पहुंचे थे। जब वह मंच के पास खड़े थे तो तभी DSP जितेंद्र राणा आए और मनीष सिंगला और उनके पास खड़े एक युवक को वहां से हटने को कहा। 2. रस्सी ऊपर कर मनीष को बाहर बुलाया
मनीष ने अपना आईकार्ड दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसे नहीं देखा और रस्सी ऊपर कर मनीष सिंगला को मंच के पास से बाहर बुला लिया। इसके बाद मनीष ने अपना फोन निकालकर बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारी ने एक नहीं सुनी। 3. हाथ पकड़कर गेट की तरफ जाने को कहा
इसके बाद उनकी बांह पकड़कर उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। मनीष सिंगला मंच से कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए। तभी DSP जितेंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आए और मनीष का हाथ पकड़कर गेट से बाहर जाने को कहा। इसके बाद मनीष गेट से बाहर चले गए। वीडियो सामने आने के बाद मनीष सिंगला ने कहा था- मैं सुबह 6 बजे ही कार्यक्रम में पहुंच गया था। CM साहब साढ़े 7 बजे आए। DSP मेरे जानकार थे तो मैं उनसे दूसरी स्टेज पर मिलने चला गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मुझे मेन स्टेज की तरफ जाने को कहा। किसी ने जानबूझकर गलत मैसेज के साथ वीडियो वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद विरोध शुरू हुआ… भाजपा नेता बोला- गलत व्यवहार करने वालों में DSP शामिल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के बेटे अमन चोपड़ा ने कहा था कि प्रशासन ने जो हमारे भाई मनीष सिंगला से जो व्यवहार किया है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। उनमें एक DSP भी था। भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निश्चित रूप से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिला अध्यक्ष बोले- मनीष ने हमें नहीं बताया
भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने कहा था कि इस इवेंट के बाद हम सभी एक साथ बैठे हुए थे। उस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और मनीष सिंगला भी थे। उसे दौरान उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं बताई और न ही कोई चर्चा हुई। यह मामला अब सुर्खियों में आया है। सेतिया बोले- गलत सलूक किया
सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने कहा था कि प्रोफेसर गणेशी लाल का परिवार बहुत प्रतिष्ठित परिवार है। प्रशासन ने जो सलूक मनीष के साथ किया है, मैं उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। हरियाणा के सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे मनीष सिंगला को मंच से हटाने वाले DSP ने माफी मांग ली है। जींद के DSP जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ वीडियो जारी कर कहा कि मैं उन्हें (मनीष सिंगला) पहचान नहीं पाया। बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से जाने के लिए कह दिया। ड्यूटी के दौरान मेरा किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। वहीं इसके बाद BJP नेता मनीष सिंगला ने कहा- मैं और मेरा पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान सम्मान करता है। मैं DSP जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिला। अब मैं इनके जवाब से संतुष्ट हूं। मेरा इनके साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। DSP जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला का पूरा विवाद 3 पॉइंट्स में समझिए… 1. मंच के पास खड़े थे मनीष, DSP ने हटने को कहा
27 अप्रैल की सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा में साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष सिंगला भी पहुंचे थे। जब वह मंच के पास खड़े थे तो तभी DSP जितेंद्र राणा आए और मनीष सिंगला और उनके पास खड़े एक युवक को वहां से हटने को कहा। 2. रस्सी ऊपर कर मनीष को बाहर बुलाया
मनीष ने अपना आईकार्ड दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उसे नहीं देखा और रस्सी ऊपर कर मनीष सिंगला को मंच के पास से बाहर बुला लिया। इसके बाद मनीष ने अपना फोन निकालकर बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन अधिकारी ने एक नहीं सुनी। 3. हाथ पकड़कर गेट की तरफ जाने को कहा
इसके बाद उनकी बांह पकड़कर उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। मनीष सिंगला मंच से कुछ दूरी पर जाकर खड़े हो गए। तभी DSP जितेंद्र सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आए और मनीष का हाथ पकड़कर गेट से बाहर जाने को कहा। इसके बाद मनीष गेट से बाहर चले गए। वीडियो सामने आने के बाद मनीष सिंगला ने कहा था- मैं सुबह 6 बजे ही कार्यक्रम में पहुंच गया था। CM साहब साढ़े 7 बजे आए। DSP मेरे जानकार थे तो मैं उनसे दूसरी स्टेज पर मिलने चला गया। बाद में पुलिस अधिकारियों ने मुझे मेन स्टेज की तरफ जाने को कहा। किसी ने जानबूझकर गलत मैसेज के साथ वीडियो वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद विरोध शुरू हुआ… भाजपा नेता बोला- गलत व्यवहार करने वालों में DSP शामिल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा के बेटे अमन चोपड़ा ने कहा था कि प्रशासन ने जो हमारे भाई मनीष सिंगला से जो व्यवहार किया है, उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। उनमें एक DSP भी था। भाजपा कार्यकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निश्चित रूप से इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिला अध्यक्ष बोले- मनीष ने हमें नहीं बताया
भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट यतिंद्र सिंह ने कहा था कि इस इवेंट के बाद हम सभी एक साथ बैठे हुए थे। उस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और मनीष सिंगला भी थे। उसे दौरान उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं बताई और न ही कोई चर्चा हुई। यह मामला अब सुर्खियों में आया है। सेतिया बोले- गलत सलूक किया
सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने कहा था कि प्रोफेसर गणेशी लाल का परिवार बहुत प्रतिष्ठित परिवार है। प्रशासन ने जो सलूक मनीष के साथ किया है, मैं उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर