सिरसा में कार डीलर को धमकी, VEDIO:दुकान पर पत्थरबाजी, फोन तोड़ा; महिलाएं भी शामिल, पुलिस ने बुलाए दोनों पक्ष

सिरसा में कार डीलर को धमकी, VEDIO:दुकान पर पत्थरबाजी, फोन तोड़ा; महिलाएं भी शामिल, पुलिस ने बुलाए दोनों पक्ष

सिरसा में एक कार डीलर के साथ गाली-गलौज कर धमकी देने का मामला सामने आया है। कार डीलर का फोन भी तोड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ व्यक्ति डीलर के साथ कहासुनी करते दिख रहे हैं। उक्त लोगों के साथ कुछ महिलाएं भी थी। इस दौरान दुकान पर डीलर और उक्त लोगों के बीच का काफी कहासुनी होती है। आखिर जाते समय वह डीलर को धमकी देकर जाते हैं। इस मामले में डीलर ने ऐलनाबाद पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रामसिंह सहित अन्य खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ऐलनाबाद के गांव कर्मशाना निवासी अंकित ने बताया कि वह गाड़ी खरीदने बेचने का काम करता है। अंबेडकर चौक पर उसकी दुकान पर किशनपुर निवासी रामसिंह व दो महिला व तीन अन्य व्यक्ति आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। फोन पर बात करने को कहा, फेंककर मारा अंकित ने कहा कि उक्त लोगों ने पहले दुकान पर पत्थरबाजी और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जब उसने अपने पार्टनर विकास से बात करवाने के लिए रामसिंह को फोन मिलाकर दिया तो उसका फोन फेंक दिया और वह टूट गया। वह रामसिंह को जानता तक नहीं और न ही दुकान से कोई काम करवाया है। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीलर से ली थी गाड़ी वहीं दूसरे पक्ष राजू का कहना है कि उसने डीलर से गाड़ी हुई थी। उसके कुछ पैसे बकाया था। वह पैसे देने के लिए वह दुकान पर गए थे। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। राजू का आरोप है कि डीलर ने खुद ही तोड़फोड़ की है और उसी ने वीडियो बनाई है। अभी पूछताछ के लिए पुलिस के पास जा रहे हैं। सिरसा में एक कार डीलर के साथ गाली-गलौज कर धमकी देने का मामला सामने आया है। कार डीलर का फोन भी तोड़ दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ व्यक्ति डीलर के साथ कहासुनी करते दिख रहे हैं। उक्त लोगों के साथ कुछ महिलाएं भी थी। इस दौरान दुकान पर डीलर और उक्त लोगों के बीच का काफी कहासुनी होती है। आखिर जाते समय वह डीलर को धमकी देकर जाते हैं। इस मामले में डीलर ने ऐलनाबाद पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने रामसिंह सहित अन्य खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ऐलनाबाद के गांव कर्मशाना निवासी अंकित ने बताया कि वह गाड़ी खरीदने बेचने का काम करता है। अंबेडकर चौक पर उसकी दुकान पर किशनपुर निवासी रामसिंह व दो महिला व तीन अन्य व्यक्ति आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। फोन पर बात करने को कहा, फेंककर मारा अंकित ने कहा कि उक्त लोगों ने पहले दुकान पर पत्थरबाजी और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जब उसने अपने पार्टनर विकास से बात करवाने के लिए रामसिंह को फोन मिलाकर दिया तो उसका फोन फेंक दिया और वह टूट गया। वह रामसिंह को जानता तक नहीं और न ही दुकान से कोई काम करवाया है। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डीलर से ली थी गाड़ी वहीं दूसरे पक्ष राजू का कहना है कि उसने डीलर से गाड़ी हुई थी। उसके कुछ पैसे बकाया था। वह पैसे देने के लिए वह दुकान पर गए थे। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। राजू का आरोप है कि डीलर ने खुद ही तोड़फोड़ की है और उसी ने वीडियो बनाई है। अभी पूछताछ के लिए पुलिस के पास जा रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर