अंबाला में एक्सीडेंट में दादी-पोती की मौत:ट्रक ने कार को मारी पीछे से टक्कर, सोनीपत जा रहा था परिवार, मां-बेटे की बची जान

अंबाला में एक्सीडेंट में दादी-पोती की मौत:ट्रक ने कार को मारी पीछे से टक्कर, सोनीपत जा रहा था परिवार, मां-बेटे की बची जान

अंबाला में आज (गुरुवार को) देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। शहीद स्मारक के पास एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई। मृतक महिला अपने परिवार के साथ अंबाला से सोनीपत लौट रहे थे। वह यहां पर रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। जींद के गांव पीलूखेड़ी निवासी 64 वर्षीय रोशनी पत्नी चंद्रशेखर अपनी 20 वर्षीय पोती नीशू के साथ आज अपनी कार में सवार होकर अंबाला में स्थित रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। कार में उनके साथ परिवार की शीला और निखिल भी सवार थे। देर शाम करीब पौने सात बजे सभी चारों कार में सवार होकर अंबाला से सोनीपत जा रहे थे। जैसे ही वह अंबाला की शहीद स्मारक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में रोशनी और नीशू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि निखिल और उसकी मां शीला ठीक-ठाक हैं। मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में रखवा दिया गया है। अंबाला में आज (गुरुवार को) देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। शहीद स्मारक के पास एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई। मृतक महिला अपने परिवार के साथ अंबाला से सोनीपत लौट रहे थे। वह यहां पर रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। जींद के गांव पीलूखेड़ी निवासी 64 वर्षीय रोशनी पत्नी चंद्रशेखर अपनी 20 वर्षीय पोती नीशू के साथ आज अपनी कार में सवार होकर अंबाला में स्थित रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। कार में उनके साथ परिवार की शीला और निखिल भी सवार थे। देर शाम करीब पौने सात बजे सभी चारों कार में सवार होकर अंबाला से सोनीपत जा रहे थे। जैसे ही वह अंबाला की शहीद स्मारक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में रोशनी और नीशू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि निखिल और उसकी मां शीला ठीक-ठाक हैं। मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में रखवा दिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर