अमृतसर से मुंबई सेंट्रल भेजा जा रहा 1200 किलो गोमांस इनपुट के आधार पर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जब्त किया गया। यह पूरी कार्रवाई गुजरात के वडोदरा रेलवे पुलिस ने संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब और एफएसएल से पुष्टि के आधार पर की। जिसमें 16 पेटी गोमांस जब्त किया गया। यह बड़ी कार्रवाई तब शुरू हुई जब संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने वडोदरा में सक्रिय नेहा पटेल को सूचना दी कि गोल्डन टेंपल ट्रेन के आखिरी डिब्बे में कई पेटियों में गोमांस भेजा जा रहा है। इस सूचना पर नेहा पटेल ने तुरंत डी स्टाफ के कौशल गोंडालिया को सूचित किया। जिसके बाद 30 अप्रैल को टीम ने ट्रेन से 16 पेटी मांस जब्त किया। 20 मिनट की कोशिशें पर खुला दरवाजा रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के डिब्बे की जांच का निर्णय लिया, लेकिन डिब्बे का दरवाजा खुल नहीं पा रहा था। पुलिस टीम ने सख्त रुख अपनाया और कहा “दरवाजा खोलना ही होगा, पहले जांच होगी।” करीब 20 मिनट के प्रयासों के बाद दरवाज़ा खोला गया और उसमें रखे सारे बॉक्स बाहर निकाले गए। वहां से उठ रही बदबू से आशंका गहरा गया। अमृतसर के विजय ने चिकन बता बुक किए पार्सल केस को मजबूत करने के लिए आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को सेंपल भेज गए। शनिवार आई रिपोर्ट में साफ किया गया है कि जब्त किया गया मांस गाय का था। इससे यह मामला धार्मिक भावना और कानून दोनों के लिहाज से गंभीर बन गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर निवासी विजय सिंह ने यह गोमांस की खेप मुंबई सेंट्रल निवासी जाफर शब्बीर को भेजी थी। इतना ही नहीं, विजय ने इस खेप को चिकन बता कर बुक किया था। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई और पूछताछ तेज कर दी गई है। अमृतसर से मुंबई सेंट्रल भेजा जा रहा 1200 किलो गोमांस इनपुट के आधार पर वडोदरा रेलवे स्टेशन पर जब्त किया गया। यह पूरी कार्रवाई गुजरात के वडोदरा रेलवे पुलिस ने संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब और एफएसएल से पुष्टि के आधार पर की। जिसमें 16 पेटी गोमांस जब्त किया गया। यह बड़ी कार्रवाई तब शुरू हुई जब संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब के प्रमुख गुरप्रीत सिंह ने वडोदरा में सक्रिय नेहा पटेल को सूचना दी कि गोल्डन टेंपल ट्रेन के आखिरी डिब्बे में कई पेटियों में गोमांस भेजा जा रहा है। इस सूचना पर नेहा पटेल ने तुरंत डी स्टाफ के कौशल गोंडालिया को सूचित किया। जिसके बाद 30 अप्रैल को टीम ने ट्रेन से 16 पेटी मांस जब्त किया। 20 मिनट की कोशिशें पर खुला दरवाजा रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के डिब्बे की जांच का निर्णय लिया, लेकिन डिब्बे का दरवाजा खुल नहीं पा रहा था। पुलिस टीम ने सख्त रुख अपनाया और कहा “दरवाजा खोलना ही होगा, पहले जांच होगी।” करीब 20 मिनट के प्रयासों के बाद दरवाज़ा खोला गया और उसमें रखे सारे बॉक्स बाहर निकाले गए। वहां से उठ रही बदबू से आशंका गहरा गया। अमृतसर के विजय ने चिकन बता बुक किए पार्सल केस को मजबूत करने के लिए आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) को सेंपल भेज गए। शनिवार आई रिपोर्ट में साफ किया गया है कि जब्त किया गया मांस गाय का था। इससे यह मामला धार्मिक भावना और कानून दोनों के लिहाज से गंभीर बन गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर निवासी विजय सिंह ने यह गोमांस की खेप मुंबई सेंट्रल निवासी जाफर शब्बीर को भेजी थी। इतना ही नहीं, विजय ने इस खेप को चिकन बता कर बुक किया था। इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई और पूछताछ तेज कर दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
