डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम सुसाइड केस में पुलिस अब IRS सौरभ मीणा की फोन डिटेल खंगाल रही है। जांच में ये बात भी सामने आई कि IRS ने सिर्फ शिल्पा को धोखे में नहीं रखा था। बल्कि उसके और भी लड़कियों के साथ संबंध थे। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिल्पा की मौत दम घुटने से हुई थी। मौत का कारण हैगिंग था। ऐसे में पुलिस अब हत्या की धारा की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा लगाएगी। इसके संकेत नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों ने दिए हैं। फोन को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी पुलिस ने शिल्पा व गिरफ्तार हुए IRS अधिकारी सौरभ मीणा के मोबाइल फोन जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सौरभ की CDR की जांच में पता चला कि सौरभ के कई अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसकी जानकारी शिल्पा को भी थी। जांच में पता चला कि सौरभ मूडी किस्म का व्यक्ति था। जो कभी शिल्पा को बेहद प्यार करता, तो अचानक उससे संबंध तोड़ कर कई माह तक मिलता जुलता नहीं था। 25 मई को मिली थी लाश
25 मई को नोएडा में सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में IRS अफसर सौरभ मीणा के फ्लैट में शिल्पा (37) की डेडबॉडी लटकी मिली थी। जब काफी देर तक शिल्पा ने दरवाजा नहीं खोला, तो सौरभ ने सिक्योरिटी को फोन कर फ्लैट पर बुलाया। सिक्योरिटी ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव पंखे से लटक रहा था। शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने IRS सौरभ मीणा पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। ये पाइंट जिन पर रहेगी पुलिस की निगाह डॉक्टरों के बयान पर धारा होंगी चेंज
सोसाइटी के सुपरवाइजर, गार्ड का बयान, फॉरेंसिंक जांच और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान के आधार पर केस हत्या के बजाय आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में तब्दील हो सकता है। क्योंकि, सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर ने ही IRS अधिकारी की सूचना पर फ्लैट में पहुंच कर उस कमरे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया था। फिर दरवाजा की सिटकनी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था। जहां पंखे से शिल्पा का शव लटका हुआ था। इस कमरे के अंदर जाने का वह दरवाजा ही एक मात्र रास्ता था। जो अंदर से बंद मिला था। ऐसे में IRS अधिकारी द्वारा हत्या करना और शिल्पा के शव को लटकाने से संबंधित साक्ष्य नहीं है। फिर अचानक फोन या उससे मिल कर वापस नई शुरुआत की बात कह शिल्पा को मना लेता था। उसके इसी व्यवहार से शिल्पा परेशान थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को भी शिल्पा जब सौरव के फ्लैट पर पहुंची, तो वहां बातचीत के दौरान शादी का जिक्र करते ही सौरभ एक बार फिर भड़क गया। दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर शिल्पा दूसरे कमरे में गई। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शिल्पा के दूसरे कमरे में जाने के 15 मिनट बाद किया फोन
15 मिनट तक अंदर से कुछ आवाज या हलचल नहीं हुई, तो सौरव ने अनहोनी की आशंका के चलते सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी। शिल्पा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने IRS अधिकारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि अब धाराओं में बदलाव किया जाएगा। डिप्टी मैनेजर शिल्पा गौतम सुसाइड केस में पुलिस अब IRS सौरभ मीणा की फोन डिटेल खंगाल रही है। जांच में ये बात भी सामने आई कि IRS ने सिर्फ शिल्पा को धोखे में नहीं रखा था। बल्कि उसके और भी लड़कियों के साथ संबंध थे। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शिल्पा की मौत दम घुटने से हुई थी। मौत का कारण हैगिंग था। ऐसे में पुलिस अब हत्या की धारा की जगह आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा लगाएगी। इसके संकेत नोएडा जोन के पुलिस अधिकारियों ने दिए हैं। फोन को जांच के लिए लैब भेजने की तैयारी पुलिस ने शिल्पा व गिरफ्तार हुए IRS अधिकारी सौरभ मीणा के मोबाइल फोन जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सौरभ की CDR की जांच में पता चला कि सौरभ के कई अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसकी जानकारी शिल्पा को भी थी। जांच में पता चला कि सौरभ मूडी किस्म का व्यक्ति था। जो कभी शिल्पा को बेहद प्यार करता, तो अचानक उससे संबंध तोड़ कर कई माह तक मिलता जुलता नहीं था। 25 मई को मिली थी लाश
25 मई को नोएडा में सेक्टर-100 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में IRS अफसर सौरभ मीणा के फ्लैट में शिल्पा (37) की डेडबॉडी लटकी मिली थी। जब काफी देर तक शिल्पा ने दरवाजा नहीं खोला, तो सौरभ ने सिक्योरिटी को फोन कर फ्लैट पर बुलाया। सिक्योरिटी ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर शव पंखे से लटक रहा था। शिल्पा के पिता ओपी गौतम ने IRS सौरभ मीणा पर मारकर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। ये पाइंट जिन पर रहेगी पुलिस की निगाह डॉक्टरों के बयान पर धारा होंगी चेंज
सोसाइटी के सुपरवाइजर, गार्ड का बयान, फॉरेंसिंक जांच और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान के आधार पर केस हत्या के बजाय आत्महत्या के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में तब्दील हो सकता है। क्योंकि, सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर ने ही IRS अधिकारी की सूचना पर फ्लैट में पहुंच कर उस कमरे के दरवाजे को खोलने का प्रयास किया था। फिर दरवाजा की सिटकनी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया था। जहां पंखे से शिल्पा का शव लटका हुआ था। इस कमरे के अंदर जाने का वह दरवाजा ही एक मात्र रास्ता था। जो अंदर से बंद मिला था। ऐसे में IRS अधिकारी द्वारा हत्या करना और शिल्पा के शव को लटकाने से संबंधित साक्ष्य नहीं है। फिर अचानक फोन या उससे मिल कर वापस नई शुरुआत की बात कह शिल्पा को मना लेता था। उसके इसी व्यवहार से शिल्पा परेशान थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को भी शिल्पा जब सौरव के फ्लैट पर पहुंची, तो वहां बातचीत के दौरान शादी का जिक्र करते ही सौरभ एक बार फिर भड़क गया। दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर शिल्पा दूसरे कमरे में गई। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शिल्पा के दूसरे कमरे में जाने के 15 मिनट बाद किया फोन
15 मिनट तक अंदर से कुछ आवाज या हलचल नहीं हुई, तो सौरव ने अनहोनी की आशंका के चलते सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी। शिल्पा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने IRS अधिकारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि अब धाराओं में बदलाव किया जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर