जींद में 8 महीने के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:निकले आठ दांत, वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

जींद में 8 महीने के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:निकले आठ दांत, वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

जींद जिले के उचाना में एक बच्चे का नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। बांगर क्षेत्र के रुद्रांश कुमार ने चिकित्सा जगत में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। महज 8 महीने 23 दिन की उम्र में उनके मुंह में 8 दांत निकल आए हैं। रविवार को संस्था ने अपनी वेबसाइट पर जनकारी दी। यह चिकित्सा विज्ञान में एक दुर्लभ घटना मानी जाती है। इस उम्र में आमतौर पर बच्चों के 2 से 3 दांत ही निकलते हैं। रेलवे रोड के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले रुद्रांश की मां रश्मि एक डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को रुद्रांश का नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। ऑनलाइन एप के माध्यम से आवेदन किया रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन एप के माध्यम से आवेदन किया गया। प्रक्रिया के तहत दांतों की फोटो और वीडियो एप पर अपलोड की गई। 4 मई को सभी आवश्यक प्रूफ की जांच के बाद वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस उपलब्धि को अपनी वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया है। जींद जिले के उचाना में एक बच्चे का नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। बांगर क्षेत्र के रुद्रांश कुमार ने चिकित्सा जगत में एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। महज 8 महीने 23 दिन की उम्र में उनके मुंह में 8 दांत निकल आए हैं। रविवार को संस्था ने अपनी वेबसाइट पर जनकारी दी। यह चिकित्सा विज्ञान में एक दुर्लभ घटना मानी जाती है। इस उम्र में आमतौर पर बच्चों के 2 से 3 दांत ही निकलते हैं। रेलवे रोड के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले रुद्रांश की मां रश्मि एक डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को रुद्रांश का नाम वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। ऑनलाइन एप के माध्यम से आवेदन किया रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन एप के माध्यम से आवेदन किया गया। प्रक्रिया के तहत दांतों की फोटो और वीडियो एप पर अपलोड की गई। 4 मई को सभी आवश्यक प्रूफ की जांच के बाद वर्ल्डवाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस उपलब्धि को अपनी वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर