दिल्ली में 1 घंटे की बारिश में दिल्ली में, कांग्रेस बोली- ‘सो रही सरकार, बीजेपी के वादे झूठे’

दिल्ली में 1 घंटे की बारिश में दिल्ली में, कांग्रेस बोली- ‘सो रही सरकार, बीजेपी के वादे झूठे’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में बेमौसम की एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया, लेकिन बीजेपी सरकार अभी भी नींद में है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी का 30 मई तक नालों से गाद निकालने का दावा पूरी तरह हवा-हवाई है. सत्ता में आए तीन महीने हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा सिर्फ वादों की बारिश कर रहे हैं, जमीनी काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा, &ldquo;एक घंटे की बारिश में दिल्ली डूब गई और अब जाकर सरकार की नींद खुली. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा कहते हैं कि 30 मई तक नालों की गाद निकाल देंगे, लेकिन सच ये है कि अभी तक तो काम शुरू भी नहीं हुआ. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पॉश इलाकों जैसे मजनू का टीला और गोल्फ लिंक का दौरा कर रही हैं, लेकिन बाकी दिल्ली का क्या? पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की जेजे कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. तीन महीने में बीजेपी सिर्फ घोषणाएं कर रही है, काम के नाम पर सिफर.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने क्यों कहा भ्रष्टाचार और खोखले वादे ?</strong><br />यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का भी इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा, &ldquo;15 साल तक बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को खोखला कर दिया. &nbsp;अब ट्रिपल इंजन की सरकार और उपराज्यपाल के साथ भी विकास सिर्फ कागजों में है. हर गली, हर नाले की सफाई के नाम पर बस बयानबाजी हो रही है. उनका कहना है कि पिछले 11 साल से हर मानसून में दिल्ली पानी में डूबती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भी नालों की सफाई सिर्फ फाइलों में की। अब बीजेपी भी वही रास्ता अपना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस पार्टी ने दिलाया अपने के जमाने की याद</strong><br />देवेंद्र ने पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा, &ldquo;कांग्रेस के शासन में शीला दीक्षित हर साल मई के मध्य तक नालों से गाद निकालने का काम पूरा करवा देती थीं. तब दिल्ली को कभी पानी में डूबने की नौबत नहीं आई. लेकिन अब बीजेपी सत्ता में है, तो मुख्यमंत्री निरीक्षण कर रही हैं और मंत्री तारीखें गिना रहे हैं. काम कब शुरू होगा, कोई नहीं जानता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यादव ने चेतावनी दी कि अगर मानसून में भी यही हाल रहा, तो बीजेपी की नाकामी सबके सामने आ जाएगी. उन्होंने प्रवेश वर्मा के बयान पर तंज कसा, &ldquo;मंत्री जी ने कहा था कि बुनियादी ढांचा हमारी प्राथमिकता है. 22 मार्च को जल निकासी का निरीक्षण किया और कहा कि पानी भरा तो अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे. लेकिन एक दिन की बारिश में दिल्ली डूब गई, न मुख्यमंत्री ने कुछ किया, न प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर कोई एक्शन लिया. बस पिछली सरकार को कोसते रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा, &ldquo;बीजेपी को बहाने बनाने की बजाय काम करना चाहिए. जनता सब देख रही है. अगर अब भी नींद नहीं खुली, तो मानसून में हालात और बिगड़ेंगे. उनका साफ कहना है कि दिल्ली को बचाने के लिए अब सिर्फ बातें नहीं, बल्कि ठोस कदम चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन योजना वैन का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं, ’27 सालों के नुकसान की…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-rekha-gupta-launched-ayushman-vay-vandana-yojana-van-also-attack-on-aap-2937663″ target=”_self”>दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन योजना वैन का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं, ’27 सालों के नुकसान की…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली में बेमौसम की एक घंटे की बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया, लेकिन बीजेपी सरकार अभी भी नींद में है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी का 30 मई तक नालों से गाद निकालने का दावा पूरी तरह हवा-हवाई है. सत्ता में आए तीन महीने हो गए, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा सिर्फ वादों की बारिश कर रहे हैं, जमीनी काम कहीं दिखाई नहीं दे रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा, &ldquo;एक घंटे की बारिश में दिल्ली डूब गई और अब जाकर सरकार की नींद खुली. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा कहते हैं कि 30 मई तक नालों की गाद निकाल देंगे, लेकिन सच ये है कि अभी तक तो काम शुरू भी नहीं हुआ. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पॉश इलाकों जैसे मजनू का टीला और गोल्फ लिंक का दौरा कर रही हैं, लेकिन बाकी दिल्ली का क्या? पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली की जेजे कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. तीन महीने में बीजेपी सिर्फ घोषणाएं कर रही है, काम के नाम पर सिफर.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने क्यों कहा भ्रष्टाचार और खोखले वादे ?</strong><br />यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का भी इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा, &ldquo;15 साल तक बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम को खोखला कर दिया. &nbsp;अब ट्रिपल इंजन की सरकार और उपराज्यपाल के साथ भी विकास सिर्फ कागजों में है. हर गली, हर नाले की सफाई के नाम पर बस बयानबाजी हो रही है. उनका कहना है कि पिछले 11 साल से हर मानसून में दिल्ली पानी में डूबती है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने भी नालों की सफाई सिर्फ फाइलों में की। अब बीजेपी भी वही रास्ता अपना रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस पार्टी ने दिलाया अपने के जमाने की याद</strong><br />देवेंद्र ने पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा, &ldquo;कांग्रेस के शासन में शीला दीक्षित हर साल मई के मध्य तक नालों से गाद निकालने का काम पूरा करवा देती थीं. तब दिल्ली को कभी पानी में डूबने की नौबत नहीं आई. लेकिन अब बीजेपी सत्ता में है, तो मुख्यमंत्री निरीक्षण कर रही हैं और मंत्री तारीखें गिना रहे हैं. काम कब शुरू होगा, कोई नहीं जानता.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यादव ने चेतावनी दी कि अगर मानसून में भी यही हाल रहा, तो बीजेपी की नाकामी सबके सामने आ जाएगी. उन्होंने प्रवेश वर्मा के बयान पर तंज कसा, &ldquo;मंत्री जी ने कहा था कि बुनियादी ढांचा हमारी प्राथमिकता है. 22 मार्च को जल निकासी का निरीक्षण किया और कहा कि पानी भरा तो अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे. लेकिन एक दिन की बारिश में दिल्ली डूब गई, न मुख्यमंत्री ने कुछ किया, न प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर कोई एक्शन लिया. बस पिछली सरकार को कोसते रहे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>देवेंद्र यादव ने कहा, &ldquo;बीजेपी को बहाने बनाने की बजाय काम करना चाहिए. जनता सब देख रही है. अगर अब भी नींद नहीं खुली, तो मानसून में हालात और बिगड़ेंगे. उनका साफ कहना है कि दिल्ली को बचाने के लिए अब सिर्फ बातें नहीं, बल्कि ठोस कदम चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन योजना वैन का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं, ’27 सालों के नुकसान की…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-cm-rekha-gupta-launched-ayushman-vay-vandana-yojana-van-also-attack-on-aap-2937663″ target=”_self”>दिल्ली में आयुष्मान वय वंदन योजना वैन का शुभारंभ, CM रेखा गुप्ता बोलीं, ’27 सालों के नुकसान की…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR ओवैसी ने बिहार की ढाका सीट से किया AIMIM उम्मीदवार का ऐलान, हिंदू नेता को बनाया प्रत्याशी