रेवाड़ी जिम में घुसकर युवक के हाथ-पैर तोड़े:गन दिखाकर छीना कैश, बदमाश बोले, ध्यान रखना भाई रामसिंह ने भेजे हैं

रेवाड़ी जिम में घुसकर युवक के हाथ-पैर तोड़े:गन दिखाकर छीना कैश, बदमाश बोले, ध्यान रखना भाई रामसिंह ने भेजे हैं

हरियाणा के रेवाड़ी में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने जिम में घुसकर एक युवक से मारपीट की। युवक को पिस्टल लगाकर धमकाने के साथ ही उसके जेब से 2 हजार रुपए भी ले गए। पीड़ित की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के पातूहेड़ा गांव निवासी संदीप ने बताया कि वह फास्ट फिटनेस जिम में अभ्यास कर रहा था। शाम करीब सवा 7 बजे स्कार्पियों में सवार होकर उसके गांव के ही 4 युवक आए। आते ही उन्होंने लाठी-डंडों व रॉड से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे 12 चोट आई हैं। उसके बाद एक आरोपी ने उसके बंदूक दिखाते हुए धमकाया कि उसे भाई रामसिंह ने भेजा है। उसके बाद आरोपी उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल ले गया। आरोपियों ने जाते समय कहा कि इस बार तो सिर्फ तेरे हाथ-पैर तोड़े हैं, अगली बार जान से मार देंगे। 5 लोग हैं नामजद : ASI मनोज
बावल थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI मनोज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पातूहेड़ा निवासी कमल उर्फ गिल्लू, सतीश उर्फ जेसीबी, अभय उर्फ काला, सहीराम उर्फ झोटा व रामसिंह के खिलाफ धारा 304/115(2)/117(2)/351(2)/3(5) BNS 25-54-59 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरियाणा के रेवाड़ी में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने जिम में घुसकर एक युवक से मारपीट की। युवक को पिस्टल लगाकर धमकाने के साथ ही उसके जेब से 2 हजार रुपए भी ले गए। पीड़ित की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेवाड़ी के पातूहेड़ा गांव निवासी संदीप ने बताया कि वह फास्ट फिटनेस जिम में अभ्यास कर रहा था। शाम करीब सवा 7 बजे स्कार्पियों में सवार होकर उसके गांव के ही 4 युवक आए। आते ही उन्होंने लाठी-डंडों व रॉड से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसे 12 चोट आई हैं। उसके बाद एक आरोपी ने उसके बंदूक दिखाते हुए धमकाया कि उसे भाई रामसिंह ने भेजा है। उसके बाद आरोपी उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल ले गया। आरोपियों ने जाते समय कहा कि इस बार तो सिर्फ तेरे हाथ-पैर तोड़े हैं, अगली बार जान से मार देंगे। 5 लोग हैं नामजद : ASI मनोज
बावल थाना पुलिस के जांच अधिकारी ASI मनोज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पातूहेड़ा निवासी कमल उर्फ गिल्लू, सतीश उर्फ जेसीबी, अभय उर्फ काला, सहीराम उर्फ झोटा व रामसिंह के खिलाफ धारा 304/115(2)/117(2)/351(2)/3(5) BNS 25-54-59 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर