सोनीपत में पुलिस टीम पर बरसाई ईंटें:महिला से मारपीट की सूचना पर पहुंची थी; ERV गाड़ी के शीशे-कैमरा व लाइट टूटे

सोनीपत में पुलिस टीम पर बरसाई ईंटें:महिला से मारपीट की सूचना पर पहुंची थी; ERV गाड़ी के शीशे-कैमरा व लाइट टूटे

सोनीपत में घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। एक व्यक्ति ने छत से ईंटें फेंक कर न केवल पुलिसकर्मियों को जान से मारने का प्रयास किया, बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने थाना गन्नौर में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। HSIIDC थाना बड़ी के अधीन ERV के इंचार्ज ESI दीपक ने बताया कि वह सिपाही राकेश के साथ ड्यूटी पर थे। रात करीब 11:58 बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। पुलिस को सूचना दी गई कि गांव उदेशीपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी मोनिका के साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 2-3 लोग खड़े मिले। इस दौरान एक व्यक्ति छत से पुलिस टीम को गालियां देने लगा। ईंटें लगने से गाड़ी को नुकसान छत पर खड़े व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा कि पुलिस को किसने बुलाया। उसने धमकी दी कि वह पुलिस वालों को भी जान से मार देगा। इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर छत से ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिसकर्मी नीचे झुककर बाल-बाल बचे। हमले में ERV गाड़ी का अगला शीशा दो-तीन जगह से टूट गया। साथ ही डायल 112 का कैमरा, पीछे देखने वाला शीशा, छत पर लगी लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गई। छत भी कुछ हद तक बैठ गई। ESI दीपक ने बताया कि हमले के बाद आरोपी व्यक्ति फरार हो गया। इसकी पहचान आसपास खड़े लोगों ने कंवर उर्फ पोला के रूप में की। ESI दीपक ने वारदात को लेकर बड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। भयभीत हालत में मिली कर्मी गन्नौर थाना के PSI सिया राम ने बताया कि वे ASI संजय के साथ रात्रि गश्त पर थे। थाना गन्नौर से ERV-657 के साथ झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर ERV-657 गाड़ी को काफी क्षतिग्रस्त पाया गया और ड्यूटी कर्मचारी भयभीत थे। ESI दीपक की शिकायत के आधार पर धारा 132, 110, 221, 324(4)/(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोनीपत में घरेलू विवाद की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। एक व्यक्ति ने छत से ईंटें फेंक कर न केवल पुलिसकर्मियों को जान से मारने का प्रयास किया, बल्कि पुलिस की गाड़ी को भी भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने थाना गन्नौर में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। HSIIDC थाना बड़ी के अधीन ERV के इंचार्ज ESI दीपक ने बताया कि वह सिपाही राकेश के साथ ड्यूटी पर थे। रात करीब 11:58 बजे एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। पुलिस को सूचना दी गई कि गांव उदेशीपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी मोनिका के साथ मारपीट की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां 2-3 लोग खड़े मिले। इस दौरान एक व्यक्ति छत से पुलिस टीम को गालियां देने लगा। ईंटें लगने से गाड़ी को नुकसान छत पर खड़े व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा कि पुलिस को किसने बुलाया। उसने धमकी दी कि वह पुलिस वालों को भी जान से मार देगा। इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर छत से ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिसकर्मी नीचे झुककर बाल-बाल बचे। हमले में ERV गाड़ी का अगला शीशा दो-तीन जगह से टूट गया। साथ ही डायल 112 का कैमरा, पीछे देखने वाला शीशा, छत पर लगी लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गई। छत भी कुछ हद तक बैठ गई। ESI दीपक ने बताया कि हमले के बाद आरोपी व्यक्ति फरार हो गया। इसकी पहचान आसपास खड़े लोगों ने कंवर उर्फ पोला के रूप में की। ESI दीपक ने वारदात को लेकर बड़ी थाना पुलिस को सूचना दी। भयभीत हालत में मिली कर्मी गन्नौर थाना के PSI सिया राम ने बताया कि वे ASI संजय के साथ रात्रि गश्त पर थे। थाना गन्नौर से ERV-657 के साथ झगड़े की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर ERV-657 गाड़ी को काफी क्षतिग्रस्त पाया गया और ड्यूटी कर्मचारी भयभीत थे। ESI दीपक की शिकायत के आधार पर धारा 132, 110, 221, 324(4)/(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर